Sunday, January 31, 2010

फिल्म अभिनेत्री राखी गुलजार के घर शनिवार रात लाखों रुपए चोरी

फिल्म अभिनेत्री राखी गुलजार के घर शनिवार रात लाखों रुपए चोरी कर लिए गए। पुलिस का कहना है कि करीब 50 लाख रुपए चुराए गए हैं। इस मामले पर और अधिक जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी किसी जान पहचान के व्यक्ति द्वारा ही अंजाम दी गई है। राखी के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पुलिस का कहना है कि घर का ताला तोड़ कर चोरी की गई। खुद राखी गुलजार करीब एक हफ्ते के लिए घर से बाहर गई हुई हैं। शुरुआती छानबीन में पुलिस ने शक की बिनाह पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

टू ईडियट्स, शिवसेना

आईपीएल में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को शामिल करने के मुद्दे पर शाहरुख और उनका समर्थन करने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को शिवसेना ने टू ईडियट्स कहा है। पार्टी के हिंदी मुखपत्र दोपहर का सामना में छपा है, असल जिंदगी में आमिर और शाहरुख ने साबित कर दिया कि वे टू ईडियट्स हैं। गौरतलब है शाहरुख ने कहा था, मेरी टीम में जगह होती तो में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेता। आमिर का कहना था, अगर कोई खिलाड़ी अच्छा है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस देश का है।

Thursday, January 28, 2010

कीमतों में जल्द कमी चाहिए यानी रिजल्ट चाहिए।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृषि मंत्री शरद पवार से कहा है कि वह चीनी सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के उपाय करने पर जोर दें। इस बाबत सरकार से जो भी सहयोग की जरूरत है, उसे खुलकर कहें और ब्लेम गेम बंद करें। उन्होंने कहा कि मुझे वस्तुओं की कीमतों में जल्द कमी चाहिए यानी रिजल्ट चाहिए। महंगाई रोकने के इस मिशन में सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी। पीएम ने कृषि मंत्री और कुछ बिजनेस मैन, खास कर चीनी व्यापारियों को अपने निवास स्थान पर बैठक पर बुलाया था। सूत्रों के अनुसार पीएम ने शरद पवार से कहा, बेहतर हो हम सब मिलकर महंगाई को कम करने पर ध्यान दें। सबकी जवाबदेही तय की जाए और राज्यों से लगातार इस संदर्भ में बातचीत की जाए। ब्लेम गेम के बारे में अपनी सफाई में शरद पवार ने कहा कि मैं इस बात से आहत हूं कि महंगाई बढ़ने के लिए केवल मुझ पर ही दोष मढ़ा जा रहा है। कोई इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है कि इसके अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कारण हैं। शरद पवार ने इस मामले में कई राज्यों द्वारा सहयोग न करने की बात कही। पीएम ने कहा, जो राज्य सहयोग नहीं कर रहे हैं, उनकी सूची बनाई जाए। उनसे सीधे तौर पर पीएम कार्यालय बात करेगा।
उन्होंने कहा कि महंगाई पर राज्य सरकारों के साथ होने वाली बैठक की तारीख जल्द तय की जाए। इस मामले में ज्यादा देरी ठीक नहीं है। अगर कोई मुख्यमंत्री किसी कारण या शर्त पूरा न होने के कारण बैठक में मना कर रहा है तो उसे छोड़ दें। बाकी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जाए। केंद्र सरकार उन मुख्यमंत्रियों के नाम और कारण भी सार्वजनिक करेगी जो बैठक में नहीं आएंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पीएम ने शरद पवार को कृषि मंत्री के पद से बर्खास्त नहीं किया तो वह बैठक में नहीं आएंगी।

Tuesday, January 26, 2010

सैफ अली खान , सोमवार को पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा

फिल्म ऐक्टर सैफ अली खान ने अपने उन सभी निर्देशकों को धन्यवाद दिया है जिनके चलते उनका फिल्मी सफरनामा कुछ इस कदर रहा कि उन्हें सोमवार को पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा हुई। सैफ ने एक ईमेल के जरिए कहा, 'इस सम्मान को पाने की घोषणा के साथ मैं खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसके लिए मैं अपने परिवार, अपने चाहने वालों और फिल्म जगत को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया।'
उन्होंने कहा, 'मैं इस सम्मान के लिए इम्तियाज अली, आदित्य चोपड़ा, करन जौहर, रमेश तौरानी, फरहान अख्तर, विधू विनोद चोपड़ा, सिद्धार्थ आनंद, कुणाल कोहली और विशाल भारद्वाज को विशेष तौर पर धन्यवाद देना चाहता हूं।

Saturday, January 23, 2010

अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए तो वह मुंबई में आईपीएल मैच नहीं

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल न किए जाने के पीछे अगर शिवसेना का डर था तो यह डर आई पीएल आयोजकों का पीछा करता रहेगा। शिवसेना ने इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आपत्ति की है। पार्टी ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए तो वह मुंबई में आईपीएल मैच नहीं होने देगी। शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ नस्ली हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। वहां भारतीयों को रोज-रोज निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में आईपीएल ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैच खेलने देता है तो इसके पदाधिकारियों को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने समाचार चैनलों से बातचीत करते हुए कहा कि 'भारतीयों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन कहीं कोई आवाज नहीं उठा रहा है। इसीलिए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने फैसला किया है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया गया तो हम मुंबई में आईपीएल का मैच नहीं होने देंगे।'

Friday, January 22, 2010

टैक्सी का नया परमिट मराठी युवाओं को नहीं मिला तो मुंबई की सड़कों पर एक भी टैक्सी नहीं चलने देंगे।

हिंदी और गुजराती सहित किसी भी स्थानीय भाषा को जानने वाले लोगों को टैक्सी परमिट देने के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के आज के बयान के बाद शिवसेना और मनसे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसला किया था कि मुंबई में टैक्सी का परिमट उसी को दिया जाएगा जो मराठी जानता हो और राज्य में कम से कम 15 साल से रह रहा हो। एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे ने चव्हाण की टिप्पणी पर कहा कि सीएम को अपने रुख पर अटल रहना चाहिए। राज ने कहा कि टैक्सी का नया परमिट मराठी युवाओं को नहीं मिला तो मुंबई की सड़कों पर एक भी टैक्सी नहीं चलने देंगे। राज ने चव्हाण के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि कि वह कैबिनेट के सामूहिक फैसले को अकेले कैसे बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम कैबिनेट के फैसले को लागू करने में सक्षम नहीं हैं। उधर, शिवसेना ने मुख्यमंत्री के अपने बयान से पलटी खाने की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र और मुख्यमंत्री के पद का महत्व कम किया है। पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि बयान पलटना मराठियों का अपमान है।

Thursday, January 21, 2010

टैक्सी ड्राइवर को ही लाइसेंस दिया जाएगा, जो राज्य में कम से कम 15 साल से रह रहा हो

मुंबई में एक बार फिर उत्तर भारतीयों को निशाना बनाया गया है। राज्य की कांग्रेस-एनसीपी सरकार ने
राज ठाकरे के पदचिह्नों पर चलते हुए फैसला किया है कि टैक्सी का लाइसेंस पाने के लिए मराठी जानना जरूरी है। यही नहीं इसके साथ ही 15 साल के डोमिसाइल शर्त भी जोड़ दी गई है। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि जिनके पास पहले से टैक्सी का परमिट है, वे इस फैसले से नहीं प्रभावित होंगे। मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की अध्यक्षता में हुई स्टेट कैबिनेट की बैठक में टैक्सी परमिट नियमों को बदलने का फैसला किया गया। मुख्यमंत्री ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब से ऐसे टैक्सी ड्राइवर को ही लाइसेंस दिया जाएगा, जो राज्य में कम से कम 15 साल से रह रहा हो और मराठी पढ़ व लिख सकता हो।
सरकार के इस फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है। मुंबई में टैक्सी ड्राइवरों के सबसे पुराने असोसिएशन ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है कि यह फैसला स्वीकार्य नहीं है। असोसिएशन ने फैसले को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। गौरतलब है कि मुंबई में करीब दो लाख टैक्सी ड्राइवर हैं और इनमें से काफी तादाद यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड के ड्राइवरों की है। इस फैसले से इन राज्यों से आने वाले ड्राइवरों को लाइसेंस मिलने की संभावना खत्म हो जाएगी। मुंबई में हर साल चार हजार टैक्सी ड्राइवरों को लाइसेंस दिए जाते हैं।

Monday, January 18, 2010

ताज में घुसने वाले सभी 4 आतंकी भारतीय थे।


मुंबई हमले में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब ने दावा किया है कि 26/11 को होटेल ताज में घुसने वाले सभी 4 आतंकी भारतीय थे। कसाब ने यह बात स्पेशल कोर्ट में सुनवाई के दौरान कही। जज तहलियानी ने जब कसाब से पूछा कि मारे गए जिन आतंकवादियों की प्रत्यक्षदर्शियों ने पहचान की है उनके बारे में तुम्हे कुछ कहना है? इसके जवाब में कसाब ने कहा कि होटेल ताज में घुसने वाले चारों आतंकी भारतीय नागरिक थे। जज ने जब उससे पूछा कि तुम्हें कैसे पता कि अबू इस्माइल मुंबई का था, तो कसाब ने कहा कि मैं उसके चेहरे से बता सकता हूं। इसके जवाब में जज ने मज़ाक में कहा कि क्या वह मराठी मानुष जैसा दिखता है? हालांकि पब्लिक प्रॉस्क्यूटर उज्ज्वल निकम ने कसाब के दावे को खास तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कोर्ट के बाहर कहा कि कसाब का दावा बेतुका है। वह पहले दिए बयान से लगातार यू-टर्न ले रहा है और ताजा बयान भी इसी का नमूना है। पब्लिक प्रॉस्क्यूटर ने कहा कि इससे केस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।





























जीवन में मराठी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेंगे। राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे राज्य के हर घर में पत्र भेज कर लोगों से दैनिक जीवन में मराठी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेंगे। उत्तर भारतीयों के खिलाफ अभियान चलाने की वजह से राज की खूब आलोचना हुई थी। चार साल पहले गठित एमएनएस के एक नेता ने बताया मराठी में एक पत्र लिखेंगे और एमएनएस कार्यकर्ता 27 फरवरी को घर-घर जा कर यह पत्र लोगों को सौंपेंगे। उन्होंने बताया कि एमएनएस प्रमुख लोगों से कार्यालयों, ट्रेनों, बाजारों से लेकर हर जगह मराठी का इस्तेमाल करने का अनुरोध करेंगे। हर साल 27 फरवरी को मशहूर कवि वी. वी. शिरवडकर उर्फ कुसुमग्रज की जयंती के अवसर पर भाषा दिवस मनाया जाता है।
पत्र देते समय एमएनएस कार्यकर्ता महाराष्ट्रवासियों और अन्य लोगों में कोई अंतर नहीं करेंगे। मराठी के प्रचार प्रसार को बढ़ावा देने के लिए दो साल पहले पार्टी के अभियान के तहत एमएनएस कार्यकर्ताओं ने शहर में अंग्रेजी में लिखे साइनबोर्डों पर कालिख पोत दी थी और सभी साइनबोर्ड मराठी में लिखे जाने की मांग की थी।

Wednesday, January 13, 2010

पवार अपने भतीजे अजीत को महाराष्ट्र तक सीमित रखना चाहते हैं।

चौथी बार एनसीपी अध्यक्ष बने शरद पवार ने बता दिया कि उनका राजनीतिक वारिस उनका भतीजा अजीत पवार नहीं, बल्कि बेटी सुप्रिया सूले होंगी। पवार ने यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सुप्रिया को वर्किंग कमिटी का सदस्य बनाया है। कांग्रेस की तर्ज पर एनसीपी में भी वर्किंग कमिटी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई होती है। संकेत हैं कि पवार अपने भतीजे अजीत को महाराष्ट्र तक सीमित रखना चाहते हैं। दूसरी खास बात यह कि युवा अगाथा संगमा को भी वर्किंग कमिटी में शामिल किया गया है। इसके साथ ही एनसीपी ऐसी पार्टी बन गई है, जिसमें पार्टी की सर्वोच्च इकाई में बाप बेटियों की दो जोड़ियां हैं। अगाथा के पिता पी. ए. संगमा वर्किंग कमिटी के पहले से सदस्य हैं। कांग्रेस से टूटकर एक दशक पहले अलग पार्टी बनाने वाले पवार तभी से पार्टी के अध्यक्ष बने चले आ रहे हैं। बाकी पदाधिकारियों में कोई खास फेरबदल नहीं किया गया है। पवार के साथ ही कांग्रेस से निकले पी. ए. संगमा और तारिक अनवर वापस महासचिवों की लिस्ट में हैं। डी. पी. त्रिपाठी भी महासचिव के साथ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता हैं। विदेश जाने से पहले अमर सिंह ने उनसे डेढ़ घंटे बात की थी। लेकिन, अमर सिंह के एनसीपी में आने के बारे में त्रिपाठी ने कुछ भी कहने से यह कहकर इनकार कर दिया कि वह अब भी हमारे मित्र दल में हैं। त्रिपाठी ने कहा कि अमर सिंह का मामला समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है।

Sunday, January 10, 2010

अंग्रेजों के जमाने में बनाए गई रॉय चेम्बर शनिवार की दोपहर गिर पड़ी।

अंग्रेजों के जमाने में बनाए गई रॉय चेम्बर शनिवार की दोपहर गिर पड़ी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस बिल्डिंग में कुल 80 परिवार रहते थे और 15 दुकानें थीं। डाकयार्ड रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित रॉय चेम्बर की रिपेयरिंग का काम म्हाडा बोर्ड ने शुरू किया था। बिल्डिंग के कुछ हिस्से की रिपेयरिंग भी हो गई थी, परंतु बिल्डिंग का दूसरा छोर खतरनाक होता जा रहा था। पिछले दो-तीन दिन से लगातार बिल्डिंग के कुछ हिस्से गिर रहे थे। म्हाडा ने बिल्डिंग को खतरनाक बताते हुए खाली करने का नोटिस चिपका दिया था। शुक्रवार को बिल्डिंग का कुछ हिस्सा गिर पड़ा। उसके बाद म्हाडा के अधिकारियों ने भायखला पुलिस के सहयोग से पूरी बिल्डिंग खाली करा ली, परंतु देर रात फिर से लोग बिल्डिंग में आ गए। शनिवार की सुबह बिल्डिंग के छोटे-छोटे टुकड़े गिरने लगे, तब इसे फिर खाली कराने का काम शुरू हुआ और 12 बजे तक फिर से बिल्डिंग में रहने वालों को निकाल दिया गया। एक बीमार वृद्ध महिला को म्हाडा के लोगों ने निकाला। खाली कराने के कुछ समय बाद ही बिल्डिंग का खतरनाक हिस्सा अचानक ही गिर पड़ा। बिल्डिंग गिरने के बाद वहां पर पहुंचे शिवसेना के नगरसेवक यशवंत जाधव ने बताया कि पूरी की पूरी बिल्डिंग ही गिरी है, लेकिन शुक्र है कि अधिकारियों की सतर्कता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। इस बिल्डिंग में 80 परिवार रहते थे और कुछ भी हो सकता था। साथ ही, यशवंत ने आरोप लगाया कि म्हाडा ने समय से ध्यान दिया होता तो इस हादसे को रोका जा सकता था और लोग इस तरह से परेशान नहीं होते। वॉर्ड ऑफिसर प्रकाश पाटील ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और प्रभावित परिवारों को म्हाडा अपने ट्रांजिट कैम्प में भेज रही है।

फिल्म करीब पांच साल पहले मीरा रोड के एक फ्लैट में शूट की गई थी।

मुंबई पुलिस ने वर्सोवा में रहने वाले दो लोगों को ब्लू फिल्म में ऐक्टिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह फिल्म कुछ साल पहले एक एनआरआई ने बनाई थी। इस ब्लू फिल्म की सीडी कई इलाकों में पकड़ी गई थी। अधिकारियों के मुताबिक, तीन महिलाओं और एक पुरुष ने इस ब्लू फिल्म में काम किया था। इसके लिए उन्हें कुछ हजार रुपए भी दिए गए थे। पुलिस ने ब्लू फिल्म की सीडी फुटपाथ पर रहने वाले एक शख्स से बरामद की। ब्लू फिल्म में काम करने वाली प्रमुख महिला को पहचानने में पुलिस को ज्यादा वक्त नहीं लगा। दरअसल यह महिला एक स्थानीय हिस्ट्रीशीटर की बीवी है और जब भी पुलिस उसके पति को पकड़ती थी तो वह अपने पति से मिलने थाने आती थी। पूछताछ में इस महिला ने बताया कि यह फिल्म करीब पांच साल पहले मीरा रोड के एक फ्लैट में शूट की गई थी। उसने यह भी बताया कि फिल्म में नजर आने वाली एक महिला की पहले ही मौत हो चुकी है। फिल्म में दिखने वाले पुरुष को भी पुलिस ने खोज लिया है लेकिन तीसरी महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। क्या यह ब्लू फिल्म किसी बड़े रैकेट का हिस्सा थी? पूछताछ में पता चला कि कि उस एनआरआई ने अपने भाई के जरिए उन लोगों से सपंर्क किया और उन्हें फोटो खिंचवाने के लिए राजी किया। गिरफ्तार किए गए 'ऐक्टरों' को यह नहीं पता था कि उनकी ब्लू फिल्म बनाई जा रही है। अधिकारी अब इस बात की जांच में जुटे हैं कि कहीं यह ब्लू फिल्म किसी बड़े रैकेट का हिस्सा तो नहीं थी। जोनल डीसीपी निकेत कौशिक ने कहा, 'यह फिल्म कुछ साल पहले बनी थी। हमें इसके बारे में हाल ही में पता लगा है।' वर्सोवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेश नलवड़े ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया है और यह पता लगा है कि फिल्म बनाने वाला एआरआई अमेरिका में रहता है।

Monday, January 4, 2010

रजिस्ट्रेशन और स्टैंप डिपार्टमेंट जल्द ही अपने आफिस का कार्य समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक करने वाला है।

जल्द ही अपनी प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन कराने वालों को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। अब उन्हें रजिस्ट्रेशन ऑफिसों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने होंगे। रजिस्ट्रेशन और स्टैंप डिपार्टमेंट जल्द ही अपने आफिस का कार्य समय बढ़ाकर रात 10 बजे तक करने वाला है। अब मुम्बई, पुणे और ठाणे में कम से कम एक आफिस ऐसा होगा जहां रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन काम जारी रहेगा। विभाग का तो यहां तक कहना है कि अगर हमें अच्छा प्रतिसाद मिला तो हम इसे पूरी तरह से नाइट शिफ्ट में तब्दील कर सकते हैं। स्टैंप इंस्पेक्टर जनरल रामाराव श्रृंगारे ने कहा है कि हम जन-सुविधा के मद्देनजर इस नए टाइमिंग की शुरुआत जनवरी के पहले या दूसरे हफ्ते से ही कर देना चाहते हैं। अगर हमें इसका अच्छा रिस्पांस मिला तो हम आफिसों को दो शिफ्ट में बांट देंगे, डे शिफ्ट और नाइट शिफ्ट। उन्होंने कहा है कि हमारा इरादा यह है कि हम अपनी इस पहल के माध्यम से वर्किंग क्लास को मदद कर सकें। पहले हमारे पास रात को काम करने के लिए मैन पावर की दुविधा थी मगर अब हमें सभी ओर से स्वीकृति मिल गई है। इसलिए अब हम इस पहल को लागू करने की स्थिति में हैं। विभाग के अन्य सूत्रों के अनुसार, जिस आफिस में रात्रिकालीन कामकाज होगा, वहां दोनों शिफ्ट की टाइमिंग क्या और कैसी हो, इस पर अभी फैसला होना बाकी है। उन्होंने बताया कि ज्यादा संभावना है कि पहले शिफ्ट में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरा शिफ्ट शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक का हो। अब आनलॉइन भी होगा रजिस्ट्रेशन सिर्फ रजिस्ट्रेशन के कामकाज को 'वर्किं ग क्लास फ्रेंडली' बनाने के अलावा उसे अब हाई-टेक बनाने का भी प्रस्ताव है और वह भी अब जल्द हकीकत बनने वाली है। प्रॉपर्टीज का रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द ही ऑनलाइन संभव हो सकेगा। रजिस्ट्रेशन एंड स्टैंप डिपार्टमेंट के डीआईजी के मुताबिक यह सिस्टम इसी महीने के अंत से अमल में लाया जा सकता है। इससे अब प्रॉपटीर् के डील से पहले कस्टमर को आनलाइन फार्म भरना होगा और इससे उसे प्रॉपर्टी डील का एक टोकन इश्यू किया जाएगा। इसके जरिए बाद में रजिस्ट्रेशन आसानी से संभव हो सकेगा।

लालू प्रसाद यादव के आंकड़ों के खेल का पर्दाफाश कर दिया है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व रेल राज्यमंत्री राम नाईक ने कहा कि जनता से सच छिपाने के लिए प्र धानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सालों पहले मैं भी वही बात कह रहा था जो आज रेलमंत्री ममता बनर्जी ने श्वेतपत्र निकालकर कही है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव के आंकड़ों के खेल का पर्दाफाश कर दिया है। यही बात विपक्ष का नेता कहे तो प्रधानमंत्री और मंत्रिमंडल उसे सुनने के काबिल भी नहीं समझता, यह जनता और देश के साथ छल है। उन्होंने कहा कि श्वेतपत्र के अनुसार 2006-2007 में भी रेलवे को 20339 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था, जिसे लालू जी ने शून्य बताया था। अपने कार्यकाल में लालू यादव ने 189 ट्रेनों को सुपरफास्ट का दर्जा देकर किराया तो बढ़ा दिया मगर उनकी गति नहीं बढ़ाई, जो एक धोखाधड़ी है। इसी प्रकार 2008-09 में तत्काल आरक्षण के मद रेलवे ने 605 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके लिए शुरू में 5.06 प्रतिशत सीटें सुरक्षित रखी गई थीं। बाद में इसे बढ़ाकर 14.02 प्रतिशत कर दिया गया। इससे जनरल आरक्षण लेने वाले यात्री परेशान होने लगे और भ्रष्टाचार फैला। उन्होंने मुंबईकरों के हित में लोकल सेवा पर पृथक श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है।

Saturday, January 2, 2010

नव वर्ष की शुभकामनाएं

हमारे प्रिय पाठकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं
नव वर्ष 2010 आपकेलिए सुख-समृ​द्ध् आरोग्य, तथा मनोकामनाएं पूर्ण करे,
इन्ही शुभकामनाओं द्वारा आपके समक्ष नई आशाओं के साथ
डॉ राजेन्द्र कुमार गुप्ता