Wednesday, March 23, 2011

मुंबई पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद

वर्ल्ड कप फाइनल में चाहे कोई भी टीम आए , लेकिन मुंबई में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई पुलिस को पूरी तरह से मुस्तैद रहना है। फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नजर होगी , ऐसे में मुंबई पुलिस चाहती है कि उनके फिट जवानों को ही स्टेडियम में तैनात किया जाए। अधिकारियों का कहना है कि फाइनल मुकाबले के लिए बड़ी संख्या में विदेशियों के मुंबई पहुंचने की उम्मीद है। इसे मद्देनजर रखते हुए पुलिस कमिश्नर अरूप पटनायक ने अधिकारियों को मुंबई पुलिस की ' क्लीन इमेज ' बरकरार रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का ऑर्डर दिया। बैठक में पटनायक ने कहा कि वह इस आयोजन के जरिए मुंबई पुलिस फोर्स की व्यापक छवि पेश करना चाहते हैं। फाइनल मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और यहां के सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस के कंधों पर होगी। फाइनल पर आतंकी साया होने की आंशका को ध्यान में रखते हुए पटनायक खुद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। एक सीनियर ऑफिसर ने बताया , ' पुलिस कमिश्नर सुरक्षा इंतजामों के हर पहलू पर खुद दिलचस्पी ले रहे हैं और वे चाहते है कि फाइनल मैच के दौरान तैनात पुलिसकर्मी ' क्लीन एंड फिट ' दिखे और लोगों से अच्छे से पेश आए। ' फाइनल मुकाबला दो अप्रैल को खेला जाना है।

Tuesday, March 15, 2011

वर्ष 2012 तक लोडशेडिंग पूरी तरह खत्म करने के कदम

महाराष्ट्र सरकार वर्ष 2012 तक लोडशेडिंग पूरी तरह खत्म करने के कदम उठा रही है। जैतापुर में स्थानीय लोगों की आशंकाएं दूर करके देश का सबसे बड़ा अणु ऊर्जा प्रकल्प बनाने का काम पूरा किया जा रहा है। राज्यपाल के. शंकरनारायणन ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा और विधानपरिषद के सामने दिए अभिभाषण में ये बातें रेखांकित की। साल के पहले सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने विधायकों को सरकार के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फरवरी 2011 तक 169 औद्योगिक मेगा परियोजनाओं को सरकार मंजूरी दे चुकी। इनमें एक लाख 44 हजार 556 करोड़ का निवेश होगा और करीब दो लाख 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। उन्होंने सभी मछुआरों को आई-कार्ड देने, ई-सेवा केंद्र बढ़ाने, श्रम नीति, क्रीड़ा व युवा नीति जल्द ही घोषित करने का इरादा व्यक्त किया। बाद में अलग से हुई विधानसभा की बैठक में में राज्यपाल के अभिभाषण के उपलक्ष्य में उनके अभिनंदन का प्रस्ताव रखा गया। कांग्रेस सदस्य बसवराज पाटील ने ये प्रस्ताव रखा। बुधवार और गुरुवार को इस प्रस्ताव पर विधानसभा में विस्तृत चर्चा होगी। भीमसेन जोशी को श्रद्धांजलि: महाराष्ट्र विधानसभा ने बजट सत्र के पहले दिन शास्त्रीय संगीत गायक भीमसेन जोशी, नाटककार प्रभाकर पणशीकर और दिवंगत विधानसभा सदस्यों रामचंद्र शिंगणकर, अमीनुद्दीन पेनवाले, देवराव आसोले व सरयू ठाकुर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने शोक प्रस्ताव रखा और शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने उनका समर्थन किया। विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटील ने दिवंगत लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शिवसेना-बीजेपी की युति में तीसरे की कतई जरूरत नहीं।

बीजेपी के नेता वेंकैया नायडू ने 'टू इज कंपनी, थ्री इज क्राउड' का सूत्र अपनाते हुए साफ कर दिया है कि शिवसेना-बीजेपी की युति में तीसरे की कतई जरूरत नहीं। महाराष्ट्र में युति सिर्फ शिवसेना-बीजेपी के बीच रहेगी, मनसे को शामिल करने का सवाल नहीं उठता। दोनों दलों के नेताओं की दादर के कोहिनूर इंस्टिटयूट में हुई बैठक में नायडू ने साफ किया कि शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन 22 साल पुराना है। आगामी चुनाव में वह युति के रूप में ही चुनाव लड़ेगी। नायडू की इस सफाई के बाद अब युति के मनसे के साथ संभावित गठजोड़ का मुद्दा फिलहाल ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। असल में यह विषय खत्म करने के लिए ही युति की बैठक हुई, जिसमें गोपीनाथ मुंडे, उद्धव ठाकरे, सुधीर मुनगंटीवार, पांडुरंग फुंडकर, सुभाष देसाई, एकनाथ खडसे, सुरेश जैन आदि उपस्थित थे। दोनों दलों के बीच पैदा होने वाले विवाद सुलझाने के लिए समन्वय समिति स्थापित करने का भी बैठक में निर्णय हुआ है। बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने बताया कि युति में जो भी गलतफहमियां थीं, वह दूर हो गई हैं। बीजेपी ने जैतापुर के मामले में शिवसेना से सहयोग करने का वादा किया है।

Friday, March 11, 2011

बाल ठाकरे के पोते के बार पर छापा मारकर वहां से 9 बार गर्ल्स को हिरासत में लिया

मुंबई पुलिस ने सांताक्रूज वेस्ट इलाके में बाल ठाकरे के पोते के बार पर छापा मारकर वहां से 9 बार गर्ल्स को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि इन बार गर्ल्स को दबाव डालकर इस धंधे में उतारा गया था। पुलिस भी इन बार गर्ल्स को पीड़ित मान रही है। बार के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार निहार के खिलाफ पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ इमोरल ट्रैफिकिंग ऐक्ट (पीटा) के तहत मामला दर्ज किया है। निहार ठाकरे के बेटे बिंदा का बेटा है। बिंदा की सन् 1996 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंबई के कुछ और बारों में निहार की हिस्सेदारी है। वह बांद्रा ईस्ट में रहता है। आर. आर. पाटील ने सन् 2006 में मुंबई में डांस बार पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद बार गर्ल्स किसी बार में बतौर सिंगर या वेट्रेस रात 9 बजे तक तो काम कर सकती हैं, लेकिन वहां डांस नहीं कर सकतीं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यहां पावरफुल लोगों के बार हैं इसलिए रोक के बावजूद यह सब होता है और शायद ही कभी रेड पड़ती है। मंगलवार रात एक बजे के करीब पुलिस ने संगीत बार में छापा मारा। डीसीपी के.एम.एम प्रसन्ना ने कहा, 'हमें पुख्ता सूचना मिली थी कि डेडलाइन के बाद भी बार में लड़कियां हैं। हमें इन बार गर्ल्स तक पहुंचने के लिए एक दीवार भी तोड़नी पड़ी, क्योंकि इन्हें बंद करके रखा गया था।' पुलिस ने बार मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और रमेश शेट्टी, हरीश शेट्टी व अर्जुन थापा को गिरफ्तार किया है। कई बारों को मैनेज करने वाले अन्नु शेट्टी को पुलिस खोज रही है।

Wednesday, March 9, 2011

बीजेपी कहती है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्रीय दलों की पीठ पर सवार है और इसके बावजूद अपने सहयोगियों के साथ लगातार अपने संबंधों को तनावपूर्ण बना रही है। सामना के संपादकीय में शिव सेना प्रमुख ने कहा, ' बीजेपी कहती है कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन वह क्षेत्रीय पार्टियों की मदद से ही सफल हो पाई है। पंजाब में अकाली दल से उसे दिक्कतें हैं और महाराष्ट्र में बीजेप ने हमारे साथ इस कदर संबंधों को तनावपूर्ण बना लिया है कि वे टूटने की कगार पर आ पहुंचे हैं। ' ठाकरे का बीजेपी पर हमला पुणे नगर निगम की स्थायी समिति में अध्यक्ष पद पर बीजेपी नेता गणेश बीदकर के निर्वाचन की पृष्ठभूमि में सामने आया है। शिव सेना ने भी इस पद के लिए अपना उम्मीदवार पेश किया था और बीजेपी से समर्थन मांगा था लेकिन बीजेपी का उम्मीदवार एमएनएस और एनसीपी की सहायता से जीत गया। संपादकीय में कहा गया है, ' बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे कहते हैं कि नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा और अब उन्होंने अपने उम्मीदवार को उनकी मदद से निर्वाचित करवा दिया। '

Monday, March 7, 2011

भाभा ऐटमिक रिसर्च सेंटर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों की हिट-लिस्ट में

खुफिया एजेंसियों की ओर से दी गई सूचनाएं कहती हैं कि भाभा ऐटमिक रिसर्च सेंटर (बीएआरसी) और इसके कर्मचारियों का आवासीय क्षेत्र पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों की हिट-लिस्ट में है। बीएआरसी की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस परमाणु प्रतिष्ठान के कर्मचारियों के आवासीय क्षेत्र 'अणु शक्ति नगर' रक्षा के लिहाज से यह अत्यंत रूप से सतर्क सुरक्षा अधिकारियों के लिए काफी कठिन समय है। गौरतलब है कि बीएआरसी से सटे 'अणु शक्ति नगर' में करीब 10,000 लोग रहते हैं। हाल ही में, परिसर की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने कश्मीर के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया था और उनकी पृष्ठभूमि की जांच के बाद ही उन्हें रिहा किया गया था। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बीएआरसी हमारे लिए निरंतर चिंता का कारण रहा है। लश्कर ए तैयबा के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने इसका सर्वेक्षण किया था, जिससे हम अत्यंत सतर्क हो गए हैं। विभिन्न एजेंसियों से मिली खुफिया सूचनाएं इस बात का संकेत करती हैं कि बीएआरसी लश्कर के प्रमुख ठिकानों में से एक है, जबकि जैश-ए-मुहम्मद सहित अन्य आतंकवादी संगठन भी इसे निशाना बना सकते हैं।

Wednesday, March 2, 2011

सोमैया ने करीब एक हजार पन्नों के कागजात पेश किए।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों की पुष्टि के लिए सोमैया ने करीब एक हजार पन्नों के कागजात पेश किए। उन्होंने बताया कि आदर्श सोसायटी घोटाले के बाद जब अशोक चव्हाण ने इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उसी दरमियान उन्होंने स्टर्लिंग बिल्डकॉन, आकृति सिटी लि., लोखंडवाला इंफ्रास्ट्रक्चर, शिवलिक वेंचर, रुचीप्रिया डिवेलपस और लष्करिया कंस्ट्रक्शन को 235 लाख वर्ग फुट पर एसआरए स्कीम लागू करने की मंजूरी दी। इनमें से ज्यादातर जमीन राज्य सरकार, केंद सरकार, मिलिटरी, बीएमसी, या खार जमीन है। उन्होंने कहा कि यह घोटाला राजीव गांधी आवास योजना एवं झोपड़वासियों के लिए मुफ्त मकान के नाम पर किया गया। सोमैया का कहना है कि 11 नवंबर की शाम पांच बजे अशोक चव्हाण ने इस्तीफा दिया और उसी शाम को पृथ्वीराज चव्हाण ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इस दौरान हाऊसिंग विभाग द्वारा संदेहजनक तरीके से इन छह बिल्डरों की फाइलों पर अंतिम आदेश जारी किया गया। पृथ्वीराज चव्हाण उस पर अमल कर रहे हैं।

Tuesday, March 1, 2011

'मुंबई के लिए मेट्रो-थ्री लाइन का काम शुरू किया जाएगा।

वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने बजट भाषण में कहा, 'मुंबई के लिए मेट्रो-थ्री लाइन का काम शुरू किया जाएगा। इस शहर का बस इतना ही उल्लेख था उनके भाषण में। मुंबईकरों द्वारा सवाल यह पूछा जा रहा है कि जब मेट्रो-टू का ही काम अभी शुरू नहीं हुआ है तो थ्री का क्या भरोसा? टू में भी केंद्र सरकार द्वारा कुल लागत का 20 प्रतिशत पैसा वायबल गैप फंड के रूप में 1532 करोड़ मंजूर किया गया है। पर योजना अभी खटाई में होने के कारण राज्य सरकार के खाते में वह पैसा जमा नहीं हुआ है। अत: मेट्रो-थ्री की मंत्री की घोषणा को जानकार लोग बहुत गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मुंबई में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के मामले में केंद्र एवं राज्य सरकार पूरी तरह निजी निवेश पर निर्भर हो गई है। उसके लिए अब सरकारी तिजोरी से पैसा आबंटित करने की प्रथा खारिज किए जाने के ही आसार ज्यादा हैं। मेट्रो योजना कार्यान्वित करने वाली एमएमआरडीए इस बात से खुश है कि बजट में मेट्रो-थ्री घोषणा से निजी कंपनियों का हौसला बढ़ेगा और कोलाबा-बांद्रा मेट्रो का काम जल्दी शुरू किया जा सकेगा। एमएमआरडीए के अधिकारी दिलीप कवठकर ने बताया कि मेट्रो टू और थ्री की दिशा अलग है। अत: दोनों का काम एक साथ शुरू करने में दिक्कत नहीं होगी। अधर में लटकी है मेट्रो-टू जानकारी के अनुसार, चारकोप से मानखुर्द तक बननेवाली मेट्रो-टू के लिए अभी जमीन जांचने का काम चल रहा है। उत्तर मुंबई के सांसद संजय निरूपम ने बताया कि गत सप्ताह सांसदों की बैठक में उन्होंने मेट्रो-टू अंडर ग्राउंड बनाने की जोरदार मांग की। मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी वह अंडर ग्राउंड बनाने के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।