Tuesday, December 31, 2013

फिल्म अभिनेता फारुक शेख का अंतिम संस्कार

मशहूर फिल्म अभिनेता फारुक शेख का अंतिम संस्कार सोमवार रात कर दिया गया। दुबई में शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। इसके बाद सोमवार को साढ़े चार बजे फारुख शेख का शव मुंबई लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद उन्‍हें मां फरीदा की कब्र के पास दफनाया गया। फारुक की मां का निधन 2011 में हो गया था। उन्‍हें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। इनमें तब्बू, दीप्‍ति नवल, सारिका जैसे सितारे शामिल रहे।
उनके निधन की खबर से बॉलीवुड आहत है। इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस शेख की मौत पर दुख व्यक्त किया और उनके दुनिया के जाने को सिनेमा की एक बड़ी क्षति बताया। वह न केवल उम्‍दा कलाकार थे, बल्कि बेहद अच्‍छे इंसान भी थे। जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद की भेंट चढ़ गए एक शख्‍स की विधवा श्रुति कांबले को इस बात का गम है कि वह शेख को उनकी महानता के लिए शुक्रिया तक नहीं कह सकीं। पति की मौत के बाद से ही कांबले और उनके दो बेटों को एक शख्‍स लगातार मदद दे रहा था। उन्‍हें शनिवार को पता चला कि वह शख्‍स फारुक शेख थे।
फिल्मों के अलावा नाटक, रंगमंच और सिनेमा लेखन में अपनी खास पहचान बनाने वाले फारुक शेख छुट्टी मनाने दुबई गए थे। वहीं उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा और 65 वर्षीय इस अभिनेता में दुबई के अस्‍पताल में शुक्रवार रात अंतिम सांस ली थी।

Monday, December 30, 2013

मशहूर अभिनेता फारुक शेख का शव - सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक

मशहूर अभिनेता फारुक शेख का शव दुबई से लाए जाने के बाद उन्हें सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शनिवार तड़के दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। शेख के करीबी मित्र अभिनेता सतीश शाह ने कहा, 'दुबई में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका सोमवार दोपहर करीब चार बजे तक यहां लाया जाएगा।
इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक लोगों को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।' शेख ने फिल्म 'गर्म हवा' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी और 'उमराव जान', 'चश्मे बद्दूर' एवं 'शतरंज के खिलाडी' जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया।

Friday, December 27, 2013

एटीएम कार्ड पर पिन नंबर लिखना मंहगा पड़ा

एटीएम कार्ड पर पिन नंबर लिखना एक रिटायर्ड अधिकारी को उस वक्त मंहगा पड़ा, जब चोरों ने उसके कार्ड से दो लाख रुपये निकाल लिए और एक लाख रुपये की खरीदारी कर डाली। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद निवासी राम कुशवाहा मीरा रोड में क्वींस पार्क निवासी अपनी बहन से मिलने आए थे।
ठाणे जाने के लिए वे मीरा रोड स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक निजी वाहन उनके पास आया और वे उसमें बैठ गए। वाहन में दो अन्य व्यक्ति भी थे, चालक ने कुशवाहा से उनका बैग आगे की सीट पर रखने को कहा। काशीमीरा आने पर चालक ने किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर उन्हें वहीं उतार दिया।
औरंगाबाद पहुंचने पर उन्होंने बैग से अपना एटीएम गायब पाया, पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि उनके एटीएम से दो लाख रुपये निकाल लिए गए और एक लाख की खरीदारी कर ली गई। औरंगाबाद से वापस आकर उन्होंने मीरा रोड थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Monday, December 23, 2013

आदर्श हाउजिंग सोसाइटी

पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक आवेदन दायर कर आदर्श हाउजिंग सोसाइटी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी से इनकार के महाराष्ट्र राज्यपाल के आदेश पर सवाल खड़ा किया है।
सीबीआई को चव्हाण के खिलाफ अभियोजन चलाने की इजाजत देने से महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन के इनकार के बाद तिरोडकर ने शुक्रवार को यह आवेदन दायर किया। अपने आवेदन में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा है कि सीबीआई को न्यायपालिका की निगरानी में चलाए जा रहे मामलों में सरकारी सेवकों के अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी की जरुरत नहीं है।
आवेदन में दावा किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ अभियोजन की इजाजत पाने के लिए सीबीआई ने जो दस्तावेज जमा किए थे उनका संकलन त्रुटिहीन था और वे चव्हाण की ओर से सोसाइटी को अतिरिक्त एफएसआई की इजाजत देने के 'त्रुटिपूर्ण' तरीके को इंगित करता है।' आवेदन में यह भी दावा किया गया है, 'बदले में, चव्हाण की सास और उनके ससुर के भाई को सोसाइटी में फ्लैट आबंटित किए गए।'

Friday, December 20, 2013

यदि अमेरिका में न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल

इंडियन डिप्लोमैट देवयानी खोब्रागड़े के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व आईएएस अधिकारी उत्तम खोब्रागड़े ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका में उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वह भूख हड़ताल करेंगे।
देवयानी के पिता ने गुरुवार को मुंबई में कहा, 'मैं अगले घटनाक्रम का इंतजार करूंगा और अगले सप्ताह नई दिल्ली जाऊंगा। मैं वहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की कोशिश करूंगा। लेकिन यदि मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं वहां भूख हड़ताल करूंगा।'
पूर्व आईएएस उत्तम खोब्रागड़े ने अपनी बेटी के खिलाफ सभी आरोप वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अमेरिका में देवयानी को झूठे आरोप में फंसाया गया है। अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर की टिप्पणी को उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था पर हमला बताया।

Tuesday, December 17, 2013

स्क्रीन देखकर वीआईपी नंबर

अंधेरी आरटीओ महाराष्ट्र का पहला ऐसा आरटीओ बन गया है, जहां आप वाहनों के वीआईपी नंबर ऑनलाइन पा सकते हैं। इसके लिए आपको अंधेरी आरटीओ जाना होगा और वहां लगी डिजिटल स्क्रीन देखकर मनमाफिक नंबर उपलब्ध होने पर फॉर्म भरना होगा, फिर फीस जमाकर आप वीआईपी नंबर ले सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक अब तक वीआईपी नंबर पाने के लिए तयशुदा फीस के अलावा संबंधित ऑफिसर या कर्मचारी की जेब भी गर्म करनी पड़ती थी। उसके बाद वह काफी देर तक फाइल देखता था, फिर इच्छित नंबर खंगालने के बाद उसका उपलब्ध नंबरों की सूची से मिलान करता था। यदि उस दिन उक्त नंबर नहीं मिलता था, तो दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता था।डेप्युटी आरटीओ अधिकारी भरत कलसकर के अनुसार, अब मनमाफिक नंबर लेने के इच्छुक लोगों को अंधेरी आरटीओ की नई बिल्डिंग में दूसरी मंजिल स्थित हॉल जाना होगा। वहां करीब 42 इंच वाली एक बड़ी स्क्रीन लगी है, जिसमें दो पहिया वाहनों के अलावा कार, ट्रक आदि के लिए भी बारी-बारी से उपलब्ध वीआईपी नंबर और उनके सामने तयशुदा फीस नजर आएगी। एक बार फीस जमा करने के बाद 30 दिन के भीतर संबंधित व्यक्ति को मन मुताबिक वीआईपी नंबर मिल जाएगा।पहले कई लोग वीआईपी नंबर पाने के लिए मंत्री, एमपी, एमएलए का सिफारिशी पत्र तक लाते थे। उनका कहना है कि एक बार आपने फॉर्म भरकर फीस जमा कर दी, तो जो आपने नंबर मांगा है, वह किसी अन्य को नहीं दिया जा सकता। यह सबसे बड़ी ट्रांसपैरंसी है। इस सॉफ्टवेयर को नैशनल इन्फर्मेशन सेंटर (एनआईसी) ने आरटीओ की पहल पर तैयार किया है।
एक सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह एक बड़ी फिल्मी हस्ती ने वीआईपी नंबर मांगा था, लेकिन वह नंबर किसी अन्य ने कुछ देर पहले ही मांग लिया था, इसलिए यह नंबर उस हस्ती को नहीं मिल सका। पहले ऑफिसर किसी को खुश करने के लिए कोई न कोई जुगत लगाकर वीआईपी नंबर दे दिया करता थे।
सोमवार 1 बजे स्क्रीन पर 0001 नंबर दो पहिया वाहन के लिए 50,000 रुपये में, लाइट मोटर वीइकल (एलएमवी) के लिए 4 लाख रुपये में उपलब्ध था। इसी तरह 0009, 0099, 0786, 0999 और 9999 नंबर क्रमश: दोनों तरह के वाहनों के लिए 20,000 रुपये और 1.50 लाख रुपये में उपलब्ध थे।चौहान मोटर ड्राइविंग स्कूल के प्रमुख चौहान का कहना है कि यह सुविधा अभी केवल अंधेरी आरटीओ में है, जो मुंबई के ताड़देव और वडाला आरटीओ में भी उपलब्ध करानी चाहिए, क्योंकि मुंबई में वीआईपी नंबर पाने का ज्यादा ही क्रेज है। उनका यह भी कहना था कि आरटीओ को लर्नर लाइसेंस को भी ऑनलाइन पर डाल देना चाहिए जैसे कि पासपोर्ट के लिए होता है। सोमवार को ही अंधेरी आरटीओ के इस कारनामे से कुछ सीखने के लिए ताड़देव के आरटीओ अधिकारी अनिल पाटील ने यहां दौरा किया था।
 

Monday, December 9, 2013

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद की संस्था को दिए गए भूखंड का मामला

कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद की संस्था को दिए गए भूखंड का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को मीडिया को घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज बांटे। उन्होंने इसे आदर्श घोटाले से बड़ा घोटाला करार दिया। रकम की बात की जाए तो सोमैया ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला बताया है।
सोमवार को सोमैया ने इस मसले को एक चरण और आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम कानून को तह पर रखकर कलेक्टर ने मंत्री की पत्नी की संस्था को भूखंड दिया। उन्होंने भूखंड आबंटन करने वाले कलेक्टर पर भी मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मांग की कि भूखंड के इस श्रीखंड का जिन-जिन अधिकारियों, नेताओं और मंत्रियों ने स्वाद लिया है उन सभी पर कार्रवाई की जाए। सोमैया ने कहा कि जब सीएम ने विधानसभा की बैठक में मंत्रालय की जली फाइलों को फिर से बनाने की घोषणा की थी, तो फिर शुक्ला की फाइल क्यूं नहीं बनाई गई ?

Thursday, December 5, 2013

राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की धमकी



महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की धमकी दे डाली। केंद्र सरकार की कस्तूरीरंगन समिति ने कोकण इलाके के 192 गांवों को इको-सेंसेटिव घोषित करते हुए यहां विकास कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाने की सिफारिश की है। इसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राणे ने न सिर्फ इस्तीफे की धमकी दी, बल्कि सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दे डाली।
मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि राणे शायद गोवा में अपने बेटे नितेश की गिरफ्तारी को लेकर परेशान हैं, मगर राणे बेहद आक्रामक दिखाई दिए। वे सुबह गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बेटे को रिहा करने का अनुरोध कर चुके थे और पर्रिकर तब तक उनकी अपील ठुकरा चुके थे। मामले की नजाकत भांपते हुए किसी मंत्री ने राणे की आक्रामकता पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी।
बताया जाता है कि राणे ने मंत्रियों को आगाह किया कि कोकण के विकास में कोई बाधा बनेगा, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। पद से इस्तीफा देकर जनता के साथ आंदोलन करूंगा, यह ध्यान रहे। उनका कहना था कि कोकण का विकास नहीं होगा, तो क्या फायदा। कोकण का विकास होना ही चाहिए। कोई भी इस विकास में आड़े आएगा, तो मुझे बर्दाश्त नहीं होगा। अगर 192 गांवों को इको-सेंसेटिव घोषित कर दिया गया, तो विकास ठप हो जाएगा। ऐसा हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

Monday, November 18, 2013

सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से समूचे महाराष्ट्र में खुशी की लहर

सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से समूचे महाराष्ट्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने एक स्वर से सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि खुद की जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। सचिन खिलाड़ी तो सर्वश्रेष्ठ तो है ही. आदमी भी उतना ही उमदा है। आज ही रिटायर हो रहे सचिन को उसी दिन देश का सर्वोच्च नागरी सम्मान देने की घोषणा करके सरकार ने औचित्य साधा है। उसका रिटायरमेंट करोड़ों चाहनेवालों का दुखी कर गया, ऐसे में यह सम्मान सुख का अहसास लाया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सचिन ने अपने लाखों चाहनेवालों को अपने खेल से आनंदित किया। उन्होंने देशवासियों को जो चिरंतन आनंद प्रदान किया, उसकी अदायगी करना नामुमकिन है। सचिन ने क्रिकेट और खेल ही नहीं, उद्योग और अर्थ जगत को भी अपने शानदार प्रदर्शन से ऊर्जा दी है। वे जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उससे बड़े आदमी हैं।

Wednesday, November 13, 2013

कैंपा कोला सोसायटी

बुधवार सुबह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीएमसी ने कैंपा कोला सोसायटी के अवैध फ्लैट्स को ढहाने का काम शुरू कर दिया था। बीएमसी का दस्ता लोगों के भारी विरोध के बीच कैंपा कोला परिसर का गेट बुलडोजर से तोड़कर अंदर दाखिल हो चुका था। लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया था। इसी बीच सोसायटी के लोगों के लिए सुप्रीम कोर्ट से 31 मई तक कार्रवाई रोके की यह राहत भरी खबर आई।

जैसे ही लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खबर मिली वे खुशी से उछल पड़े। लोग एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई देने लगे। बीएमसी के दस्ते के विरोध में जुटे लोग फोन पर अपने रिश्तेदारों को खबर देते दिखे। उधर, बीएमसी और मुंबई पुलिस ने भी लोगों को कैंपस से बाहर निकालने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोक दी। कांग्रेस सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि बीएमसी के अधिकारियों ने बताया है कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिल गई है।

Thursday, November 7, 2013

नारायण साई के विरार स्थित आश्रम को आखिरकार तोड़ दिया

नाबालिग लड़की से यौन संबंधों को लेकर विवादों में चल रहे आसाराम और उसके बेटे नारायण साई के विरार स्थित आश्रम को आखिरकार तोड़ दिया गया। गुरुवार को वसई-विरार महानगरपालिका और महसूल विभाग की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई में आ‌श्रम को ध्वस्त किया गया। हालांकि, इस दौरान प्रसाशन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। सुरक्षा के लिए विरार पुलिस के 20 जवानों और दो अधिकारियों के अलावा कई अन्य विभागों से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा फरार चल रहे नारायण साईं की तलाश भी की जा रही थी। गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कुम्भारपाडा के पास करीब 3 एकड़ में फैले आश्रम पर वसई विरार महानगरपालिका और महसूल विभाग की संयुक्त कार्रवाई कर आश्रम को तोड़ दिया गया। आश्रम की 10 एकड़ के सरकारी जमीन के करीब 3 एकड़ में जमीन पर नारायण साईं का आश्रम बना हुआ था।
हालांकि, नारायण साईं के इस आश्रम को तोड़ने के लिए स्थानीय लोगों ने 29 अक्टूबर को वसई के तहसील कार्यालय के बाहर एक दिन के लिए धरना दिया था। धरना दे रहे लोगों ने तहसीलदार से जल्द से जल्द इस अवैध आश्रम को तोड़ने की मांग की थी, जिसके बाद सारा सरकारी महकमा सकते में आ गया और आश्रम को तोड़ दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में इस आश्रम पर गुजरात पुलिस के दल ने छापा मारकर यहां बने गुप्त तहखाने का भी खुलासा किया था और कार्रवाई के दौरान नारायण साईं के बार में भी पता किए।
 

Monday, November 4, 2013

गोरेगांव में गैंग रेप

दिवाली का गिफ्ट देने के लिए बुलाकर दोस्तों ने 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ शुक्रवार की रात गोरेगांव में गैंग रेप किया। पीड़ित ने दिंडोशी पुलिस के सामने रविवार की सुबह इसकी शिकायत दर्ज कराई। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाईं हैं।
चारों युवकों में से दो पीड़ित के दोस्त बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित गैंग रेप करने वाले आरोपियों में से दो को पहचानती है, जो पीड़ित के इलाके का ही रहने वाला है। दिंडोशी पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।
दिंडोशी पुलिस स्टेशन के सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 1 नंबवर की रात करीब दिवाली गिफ्ट देने के बहाने से उसे दो लड़कों ने संतोष नगर स्थित बड़ा पुलिया के पास बुलाया, जहां पहले से ही दो और लोग छिपे हुए थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों का लड़की के साथ दोस्ती था। इस वजह से उन युवकों के बुलाने पर वह वहां चली गई।

Sunday, November 3, 2013

शुभकामनायें

आप सभी पाठकों को दीप पर्व की शुभकामनायें 

Thursday, October 31, 2013

अस्पतालों के लिए 14.80 रुपये में प्याज खरीदने का प्रस्ताव

अस्सी से नब्बे रुपये प्रतिकिलो के बीच बिक रहे प्याज को बीएमसी अपने अस्पतालों के लिए 14.80 रुपये में प्याज खरीदने का प्रस्ताव लाई है। अस्पतालों में मरीजों के खाने के लिए बीएमसी सब्जियों खरीदने वाली है। एक किलो प्याज बीएमसी 14.80 रुपये खरीदने वाली है।
हालांकि, यह प्रस्ताव आते ही नगरसेवकों ने प्रशासन की खिंचाई शुरू कर दी। सभी दलों का कहना था कि बाजार में इतनी मंहगी प्याज मिल रही और ऐसे में कोई ठेकेदार अपना नुकसान कराकर इतने सस्ते में कैसे प्याज देगा? इसके अलावा गुणवत्ता पर भी असर पड़ेगा। केईएम, सायन और नायर और अन्य 16 उपनगरीय अस्पतालों में मरीजों के खाने के लिए सब्जियों की खरीदी करने का प्रस्ताव स्थायी समिति के सामने रखा गया। सब्जियों की कम दर खासकर प्याज के दाम को लेकर सभी नगरसेवक चौंक गए।
शिवसेना नगरसेवक रमेश कोरगांवकर ने कहा कि बाजार भाव से इतने कम पैसे में प्याज देने का वादा करनेवाले ठेकेदार आपूर्ति के समय धांधली करेंगे। उदाहरण के तौर पर किसी अस्पताल में यदि 50 या 60 किलो प्याज भेजना होगा तो वह कम मात्रा में भेजेगा। स्थायी समिति अध्यक्ष राहुल शेवाले ने प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया। इसके अलावा बीएमसी ने मामले की जांच की बात कही है। इतनी कम कीमत में प्याज खरीदने का यह प्रस्ताव कैसे आया।

Tuesday, October 29, 2013

श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को - डेंगू



शहर में महामारी की तरह फैलते डेंगू ने भगवान राम को भी अपनी चपेट में ले लिया है। रामानंद सागर की रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को सोमवार को बॉम्बे अस्पताल में ऐडमिट किया गया।
बॉम्बे अस्पताल के फिजिशन डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि उन्हें डेंगू हुआ है। गौरतलब है कि इस साल मुंबई में डेंगू के मामलों ने पिछले साल की के आंकड़ों को पछाड़ दिया है। डॉ. गौतम भंसाली ने बताया कि इस बार डेंगू के काफी ज्यादा मामाले देखने में आ रहे हैं।
सोमवार को सुबह लगभग 12 बजे अरुण गोविल को अस्पताल में ऐडमिट किया गया। उनके प्लैटलेट की संख्या काफी कम हो गई है। डॉ. गौतम ने बताया कि उनका प्लैटलेट काउंट 1 लाख 21 हजार के आसपास है। इसके साथ ही बुखार बहुत ज्यादा है।

Monday, October 28, 2013

नवी मुंबई एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नवी मुंबई एयरपोर्ट मुद्दे पर 13 नवंबर को नई दिल्ली में एक मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में नवी मुंबई एयरपोर्ट के निर्माण में आ रही बाधाओं और भू संपादन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। 
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने इसकी पुष्टि करते हुए शनिवार को पनवेल में बताया कि इस एयरपोर्ट का निर्माण राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। चव्हाण ने उम्मीद जताई कि एयरपोर्ट से जुडी सभी समस्याओं का समाधान इस मीटिंग के द्वारा निकाला जा सकेगा। उन्होंने स्थानीय रहिवासियों से इस काम में सरकार को सहयोग देने की अपील की और विश्वास जताया कि एयपोर्ट से इलाके का विकास होगा और निवासियों का जीवन स्तर उन्नत होगा। गौरतलब है कि यह प्रस्तावित नवी मुंबई एयरपोर्ट मुंबई के सहार स्थित इंटरनैशनल एयरपोर्ट का विकल्प होगा। 


Wednesday, October 23, 2013

1400 पन्नों के कथित 'सबूत' मामले की जांच कर रही माधव चितले समिति के हवाले

महाराष्ट्र में हजारों करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले से संबंधित 1400 पन्नों के कथित 'सबूत' मामले की जांच कर रही माधव चितले समिति के हवाले किए गए। विरोधी दल नेता विनोद तावड़े और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस सोमवार को औरंगाबाद में समिति मुख्यालय तक ये कागजात बैलगाड़ी में लेकर पहुंचे। गाजे-बाजे के साथ फाइलों से भरे चार बैग बैलगाड़ी में लादे गए। तावड़े और फडणवीस पीछे-पीछे बैगों पर हाथ धरे चल रहे थे। सांसद रावसाहेब दानवे समेत बीजेपी कार्यकर्ता एक जुलूस की शक्ल में साथ थे। यह पूरा मजमा जलसंपदा विभाग के मुख्य अधीक्षक कार्यालय तक उनके साथ था। मीडिया के लोग भी काफी संख्या में उसके साथ थे।
समिति के अध्यक्ष चितले ने बताया कि जांच के लिए निर्धारित दायरे में अगर कागजात आएंगे, तभी इनकी जांच पड़ताल की जाएगी। सिंचाई घोटाले की जांच के लिए गठित चितले समिति की रिपोर्ट नागपुर में शुरू होनेवाले शीत सत्र में रखी जानी है। इस सत्र के दौरान अगर इसका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाता तो समिति को इन नए कागजातों समेत सभी दस्तावेजों की जांच करने के लिए ढाई महीने का समय मिलेगा।

Friday, October 18, 2013

फोटो पत्रकार ने रेप के आरोपियों को पहचाना

 मुंबई गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय फोटो पत्रकार ने गुरुवार को कोर्ट में चार घंटे तक चली गवाही के दौरान रेप के आरोपियों को पहचाना और उसके बाद बेहोश हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने बताया कि 'बलात्कार की शिकार लड़की के बेहोश होने के बाद हमने कोर्ट से आग्रह किया कि उसे चिकित्सा सहायता के लिए भेजा जाए।'
शक्ति मिल परिसर में 22 अगस्त को गैंगरेप की शिकार हुई फोटो जर्नलिस्ट के साथ उसकी मां भी सेशन कोर्ट में मौजूद थी। लड़की की गवाही बंद कमरे में हुई। पत्रकारों को भी अंदर जाने नहीं दिया गया।

निकम ने बताया, 'गुरुवार को गवाही के तीसरे दिन पीड़िता आत्मविश्वास से भरी थी लेकिन लंबी गवाही के कारण वह थक रही थी। उसने आराम करने की अनुमति मांगी। इसी दौरान वह चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद कोर्ट की प्रिंसिपल जज शालिनी फनसलकर ने सुनवाई शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट में उसने उस पोर्न क्लिप को भी पहचान लिया जो बदमाशों ने उससे रेप करते समय बनाई थी।'
सरकारी वकील निकम ने बताया कि गवाही के दौरान चारों आरोपी कोर्ट में ऐसे खड़े थे, मानो कुछ हुआ ही नहीं। उनके चेहरे पर बेशर्मी साफ झलक रही थी।
पुलिस के अनुसार, इन पांचों में से तीन पर एक और लड़की से भी गैंगरेप का आरोप है। उन्होंने 31 जुलाई को 18 वर्षीय टेलिफोन ऑपरेटर के साथ भी गैंगरेप किया था।
गैंग रेप पीड़िता पत्रकार तब एक इंग्लिश मैगजीन में इंटर्न थी। उसी दौरान मुंबई के शक्ति मिल में इस महिला पत्रकार के साथ पांच लोगों को गैंग रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया। महिला पत्रकार अपने पुरुष कॉलीग के साथ एक असाइनमेंट पर गई थी। आरोप है कि पुरुष कॉलीग को बेल्ट से बांधा दिया और पांचों ने गैंग रेप को अंजाम दिया। ये आरोपी हैं विजय जाधव, कासीम बंगाली, सलीम अंसारी और सीरज रहमान। इसमें से एक जूवेनाइल था जिस पर अलग से मामला जूवेनाइल कोर्ट में चल रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 सितंबर को 600 पेज की चार्जशीट इन चारों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दायर की थी।

Tuesday, October 15, 2013

वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी अपने मूल गांव रवाना

 शिवसेना की दशहरा रैली में अपमानित किए जाने के बाद वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी अपने मूल गांव रवाना हो गए। जोशी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि जोशी सोमवार को दिन में रायगढ़ जिले के अपने जन्मस्थल नांदवी चले गए। रविवार की रैली में शिवसैनिकों के 'मनोहर जोशी हाय हाय' और 'जोशी वापस जाओ' के नारों के बीच उन्हें शिवसेना रैली का मंच छोड़ना पड़ा था। लीलाधर डाके जैसे इक्का-दुक्का नेता ही जोशी को मनाने के लिए उनके पीछे जाते देखे गए थे।
मंच स्थल से बमुश्किल 150 मीटर की दूरी पर स्थित अपने निवास की 'ओशियाना' बिल्डिंग जाने के लिए वे बैंगनी रंग की मर्सिडीज कार में बैठे तो बिलकुल एकाकी नजर आए। इसी शिवाजी पार्क में शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की उपस्थिति में 48 दशहरा रैलियों के साक्षी रह चुके जोशी 'सर' को अपनी ही पार्टी की रैली से पुलिस के घेरे में बाहर निकलना पड़े। वही शिवाजी पार्क का मैदान, जिसमें मुंबई का महापौर बनने और महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री पद स्वीकारने के बाद लाखों के मजमें उनका सम्मान किया गया था।
परिवार के नजदीकी सूत्रों के अनुसार जोशी घटनाक्रम से इतने डिस्टर्ब रहे कि उन्होंने रैली के बाद टोलिफोन कॉल्स नहीं लिए। भवन निर्माता पुत्र उन्मेष और पुत्र-वधू उनके मोबाइल पर जवाब देते रहे। दोपहर तक 'सर आराम कर रहे हैं' का रिस्पॉन्स उनके नांदवी चले जाने में तब्दील हो चुका था। 78 वर्षीय जोशी कुछ समय पहले दिल का हलका दौरा झेल चुके हैं। जोशी खुद लोकसभा चुनाव लड़ने का मंसूबा बांधे बैठे हैं, जबकि उनके नजदीकी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में ताजा घटनाक्रम उनके शारीरिक और मानसिक, दोनों तरह के स्वास्थ्य के लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती।

Friday, October 11, 2013

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 उरण के जासई गांव में छिपकर रह रहे 21 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना द्वारा मिली टिप के बाद की गई छापामार कार्रवाई के बाद इन सबको उरण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पता चला है कि पकडे गए बांग्लादेशियों में 5 पुरुष, 9 महिला व 7 छोटे बच्चे शामिल हैं।
इस बार इन बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी में विशेष बात यह है कि इनमें से कई लोगों के पास से भारत में गिने जाने वाले मुख्य पहचानपत्र आधार कार्ड व भारत सरकार के चुनाव पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। प्रसार माध्यमों द्वारा कई बार यह बताए जाने के बाद भी कि किसी भी किराएदार को रखने की सूचना स्थानीय पुलिस को देनी अनिवार्य है, इन बांग्लादेशियों को अपने मकान व खोली अवैध रूप से किराए पर देने वाले दो स्थानीय ग्रामीणों को भी पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए सभी विदेशी बीते तीन महीने से उरण के जासई गांव में रह रहे थे। इन सबको उरण कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने के बाद सभी को 14 दिनों की न्यायालयीन कस्टडी में भेज दिया गया है।

Tuesday, October 8, 2013

जख्मों से रिसता दर्द कम नहीं हुआ

 मुंबई के मझगांव इलाके में बीएमसी की पांच मंजिला इमारत को गिरे 2 हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब भी इस इमारत के ढहने से मिले जख्मों से रिसता दर्द कम नहीं हुआ है। इस घटना में जख्मी हुए ज्यादातर लोगों को जेजे अस्पताल और कुछ को नायर में ऐडमिट किया गया था। जेजे अस्पताल के वार्ड नंबर 14 में 2 और सीसीयू में 2 लोग अब भी ऐडमिट हैं। इस घटना के दौरान जिन 60 लोगों की मौत हुई, उनमें से एक शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
इस हादसे की शिकार दो बहनें सिमरन कांबले और श्वेता कांबले अब एक-दूसरे का सहारा हैं। सिमरन बीएमसी की पांच मंजिला इमारत के अपने फ्लैट में अपने माता-पिता और दो बहनों के साथ रहती थी। सिमरन की चाची बताती हैं कि अभी तक हमने उसे उसके परिवार के बारे में कुछ भी पता नहीं चलने दिया है। उसे कोई अखबार पढ़ने को नहीं दिया। सिमरन और श्वेता दोनों को ही पैर में गंभीर चोट लगने के साथ ही कमर में काफी ज्यादा चोट आई है। जहां सिमरन जेजे अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं श्वेता को नायर में ऐडमिट किया गया है। घटना के बाद बीएमसी ने मलबे से निकला सामान पहचान के बाद लोगों को दिया, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो सामान लेने नहीं पहुंच पाए हैं। सिमरन की चाची ने बताया कि पता तो चला था कि बीएमसी के लोग मलबे में से निकला हुआ सामान दे रहे थे, लेकिन हम इन दोनों को छोड़ कर कहां जाएं।
घटना में बचे दो भाई अनीश और दीप्तेश कदम भी बेसहारा हो गए हैं। इस घटना में दीप्तेश के माता-पिता दोनों की मौत हो गई है। अनीश को कुछ दिन पहले डिस्चार्ज कर दिया गया था, जबकि दीप्तेश को सोमवार की दोपहर तक डिस्चार्ज नहीं किया गया है।

Thursday, October 3, 2013

शक्कर के दाम सामान्य रहने की संभावना से लोगों की दीवाली अच्छी होगी

जब लगभग सभी खाद्य पदार्थों पर महंगाई मंडरा रही हो, ऐसे में शक्कर के दाम सामान्य रहने की संभावना से लोगों की दीवाली अच्छी होगी। दाम न बढ़ने से मिठाइयां और शक्कर से बनाई जाने वाली अन्य खाद्य वस्तुओं के दाम भी स्थिर रहने की उम्मीद है। 
वाशी स्थित थोक मंडी में शुगर एसोसिएशन के प्रेजिडेंट अशोक जैन के अनुसार इस समय थोक बाजार में हर दिन करीब 150 गाड़ियां शक्कर की आवक हो रही है। थोक बाजार में आ रही शक्कर की कुल आवक में से 80 से 90 फीसदी शक्कर की आवक सिर्फ महाराष्ट्र से हो रही है। इस समय थोक मंडी में बारामती, सोलापुर, पुणे, सांगली व कोल्हापुर व कई अन्य जिलों के साथ कर्नाटक से भी शक्कर की आवक हो रही है। थोक बाजार के सूत्रों के मुताबिक दीवाली समेत आने वाले सभी त्योहारों पर शक्कर की आवक इसी तरह से सामान्य बनी रहने वाली है।
 
शक्कर के दाम सामान्य रहने के पीछे ट्रांसपोर्टेशन में हो रहा कम खर्च भी है। इसके अलावा अभी जारी पितृपक्ष और इससे पहले गणेशोत्सव में शक्कर की मांग ज्यादा न रहने से मंडी और खुले बाजार में शक्कर का पर्याप्त स्टॉक है। यही कारण है कि थोक बाजार में बड़े दाने वाली शक्कर 29.50 रुपये से 32 रुपये प्रति किलो और छोटे दाने वाली शक्कर 28 रुपये से 31 रुपये प्रति किलो की दर से बेची जा रही है। खुले बाजार में बड़े दाने वाली शक्कर 33 से 35 रुपये और छोटे दाने वाली शक्कर 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिक रही है।
 
जानी मानी स्वीट्स शॉप के मालिक विक्रमाजीत पांडेय का कहना है कि इस समय वाशी व ठाणे के थोक बाजार व ठाणे, नवी मुंबई व मुंबई के खुले बाजार में शक्कर का पर्याप्त स्टॉक है। त्योहारों के समीप आ जाने के बाद भी शक्कर की आवक बहुत संतोषजनक है। उनका कहना है कि मिष्ठान निर्माताओं की औसत मांग से भी अधिक शक्कर की आवक, सामान्य नागरिकों के घरेलू बाजार द्वारा की जा रही सामान्य डिमांड, दुकानों में शक्कर के पर्याप्त स्टॉक और शक्कर कारखानों द्वारा लगातार की जा रही सप्लाई से इस साल शक्कर के दाम अब तक नियंत्रित हैं और इनके स्थिर रहने की पूरी उम्मीद है।
 

Tuesday, October 1, 2013

संजय दत्त को 14 दिन की छुट्टी

1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में 42 महीने की सजा काट रहे फिल्म ऐक्टर संजय दत्त को 14 दिन की छुट्टी मिल गई है। संजय दत्त मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे यरवडा जेल से घर के लिए निकले।
संजय दत्त ने पैर के इलाज के लिए कुछ दिन पहले अर्जी दी थी। यरवडा जेल के सुपरिंटेंडेंट योगेश देसाई ने डिविजनल कमिश्नर को उनकी अर्जी भेजी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था। यरवडा जेल प्रशासन ने इसके लिए एक नाटक का मंचन स्थगित कर दिया। संजय दत्त इसमें भाग लेने वाले थे।
संजय दत्त को फरलो नियम के तहत यह 14 दिन की छुट्टी मिली है। कैदी को फरलो नियम के तहत मिलने वाली छुट्टी कोर्ट द्वारा परोल से दी जाने वाली छुट्टी से अलग है। फरलो नियम में जेल प्रशासन ही कैदी को छुट्टी मंजूर कर सकता है।

Wednesday, September 25, 2013

फिल्म सिटी में भीषण आग

 मुंबई के गोरेगांव स्थिति फिल्म सिटी में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लोकप्रिय टीवी शो 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर लगी। आग बुझाने के काम फायर ब्रगेड की 8 गाड़ियां लगी हुई हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, टीवी शो 'कॉमिडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर सुबह शूटिंग शुरू होने वाली थी। उसी समय बैक स्टेज पर एक जोरदार आवाज हुई और आग लग लगी। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले देखते-देखते ही पूरा थियेटर आग की चपेट में आ गया। 
फायर ब्रिगेड के लिए आग बुझाने का काम काफी मुश्किल साबित हो रहा है। सेट लकड़ी के बने होने से ज्यादा परेशानी हो रही है।

Tuesday, September 24, 2013

नवी मुंबई में डेंगू और मलेरिया

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया से होने वाली मौतों के बाद पीडि़त लोगों के इलाज में हो रही लापरवाही के चलते नवी मुंबई मनपा की स्टैंडिंग कमिटी ने मनपा अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। 
स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सुरेश कुलकर्णी ने मनपा अधिकारियों से कहा कि वे मनपा सदन में गलत जानकारी न दें और लोगों की दुर्भा,यपूर्ण मौत से पहले उन्हें बचाए जाने के सभी उपाय अपनाएं।
 
कुलकर्णी ने मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से कठोर शब्दों में कहा कि सदन को डेंगू के बारे में गलत जानकारी देकर जन प्रतिनिधियों को गुमराह न करें। बता दें कि शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक डेंगू से हुई मौतों पर शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुई। शहर में बढ़ रहे डेंगू के लिए कमेटी के सदस्यों ने अपना विरोध जताया तथा इसके लिए शहर में सा़फ-सफाई में की जा रही लापरवाही और मलेरिया नियंत्रण विभाग की अकर्मण्यता को दोषी बताया।
 
इस मुद्दे पर वैभव गायकवाड ने मनपा प्रशासन से पूछा कि शहर में मलेरिया और डेंगू से कितनी मौत हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनपा हमें जो आंकड़े बताती है वे सिर्फ मनपा अस्पतालों के होते हैं, जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज आए दिन डेंगू से मर रहे हैं और मनपा के स्वास्थ्य विभाग को उसकी जानकारी भी नहीं रहती है।
 
विक्रम राजू शिंदे ने कहा कि शहर के निजी अस्पतालों में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मनपा प्रशासन को नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि जो निजी अस्पताल मनपा के कानून का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। शिवसेना के विजयानंद माने ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण के लिए सभी ठिकानों पर दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है और न ही कचरा उठाने के बाद उन स्थानों पर डीडीटी पावडर छिड़का जा रहा है।
 
कमेटी सदस्यों के आक्रामक रुख पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि तुर्भे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू नहीं पाया गया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की इस बात पर सुरेश कुलकर्णी ने कहा कि अधिकारी सदन को गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति उनके क्षेत्र का है और उनसे जुड़ी मेडिकल जांच की सारी रिपोर्ट्स उनके पास हैं।
 
चेयरमैन ने कहा कि अकेले तुर्भे क्षेत्र में पिछले 6 महीने में डेंगू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मनपा आयुक्त ने कहा कि अगले दो दिन में इस मुद्दे पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर बचाव कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी और उस पर अमल शुरू किया जाएगा।

Thursday, September 19, 2013

मॉइनॉरिटी से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं के करीब एक हजार बचत गुटों की स्थापना

महाराष्ट्र भर में मॉइनॉरिटी से ताल्लुक रखने वाली महिलाओं के करीब एक हजार बचत गुटों की स्थापना की जा चुकी है। आगे 1600 और ऐसे नए बचत गुट बनाने की योजना है। 
अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान ने सोमवार को यह जानकारी दी। वे अल्पसंख्यक विकास विभाग ओर महिला आर्थिक विकास महामंडल (मविम) की 'शहरी भाग में माइक्रो फाइनैंस की अड़चनें' विषय पर आयोजित कार्यशाला में बोल रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव थैक्सी थेक्केकरा, सहसचिव ऐनुल अत्तार, मविम की मैनेजिंग डायरेक्टर सोनाली पोंक्षे-वायंगणकर, रिजर्व बैंक की डेप्युटी गवर्नर श्रीमती उषा थोरात उपस्थित थीं।

Saturday, September 14, 2013

हिन्दी ! भारत- माता के माथे की बिंदी

हिन्दी ! भारत- माता के माथे की बिंदी ! सभी हिन्दी भाषियों को हिदी दिवस की शुभकामनायें ,एवं अहिन्दी भाषियों को हिन्दी भाषा अपनाने का आवाहन ! जय हिन्दी !

Tuesday, September 10, 2013

गणपति बप्पा के स्वागत के लिए बीएमसी ने तैयारियां पूरी

सोमवार से मुंबई में पधारने वाले गणपति बप्पा के स्वागत के लिए बीएमसी ने तैयारियां पूरी कर ली है। निर्माल्य उठाने की व्यवस्था से लेकर सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत करने से संबंधित हर महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखा गया है। मुंबई के तकरीबन सभी प्रमुख मंडलों ने तो झांकियां प्रस्तुत कर दी हैं। लगभग 12,000 सार्वजनिक गणेश मंडल इस बार गणेशोत्सव में शामिल हैं।
आगमन के पहले दिन की अगली शाम ही डेढ़ दिन की गणपति का विसर्जन शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से विसर्जन की तैयारियां का काम पूरा कर लिया है। पूरे गणेशोत्सव से संबंधित पूरी तैयारियों की जिम्मेदारी अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर एस. वी. श्रीनिवास और डेप्युटि म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉ. किशोर क्षीरसागर को सौंपी गई है

Monday, September 2, 2013

तेंडुलकर के फेयरवेल टेस्टमैच का स्टेज तैयार

 मास्टर बैट्समैन सचिन तेंडुलकर के फेयरवेल टेस्टमैच का स्टेज तैयार है। रविवार को कोलकाता में बोर्ड कीवर्किंग कमिटी की बैठक में वेस्टइंडीज के साथ होम सीरीज केप्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीजशेड्यूल में नहीं है। इसका जिक्र आईसीसी के फिक्स्चर में भीनहीं है। बीसीसीआई ने अचानक यह सीरीज कराने का फैसलाकिया है। 
क्रिकेट
 साउथ अफ्रीका से हारून लोर्गट के जुड़ने के बाद सेबीसीसीआई और सीएसए के बीच जो कोल्ड वॉर चल रही है , उसमें भारत - साउथ अफ्रीका सीरीज होने पर हीसवाल खड़ा हो रहा है। इसीलिए सचिन के 200 वें टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज से सीरीज की योजना बनाई गई है।सूत्रों के मुताबिक , बोर्ड सचिन के ऐतिहासिक 200 वें टेस्ट मैच की मेजबानी का श्रेय साउथ अफ्रीका को नहींदेना चाहता। 
सूत्रों की मानें तो मास्टर बल्लेबाज का 200 वां टेस्ट मैच मुंबई में होगा और शायद यह उनका फेयरवेल टेस्ट मैचभी होगा। बोर्ड ने वेस्टइंडीज को नवंबर में दो टेस्ट मैच खेलने का न्योता भेजा है। बोर्ड की रोटेशन पॉलिसी केहिसाब से उन दो टेस्ट मैचों में से एक कोलकाता में होना तय है , क्योंकि ईडन गार्डंस टेस्ट सेंटर रोटेशन कीकतार में सबसे आगे है। इसके बाद नंबर मुंबई का तो नहीं है , लेकिन माना जा रहा है कि क्यू में खड़े दूसरे सेंटर्ससचिन के लिए अड़ंगा नहीं डालेंगे। 
-
 पहला टेस्ट मैच 7 से 11 नवंबर के बीच कोलकाता में होगा ( सचिन का 199 वां ) 
-
 दूसरा टेस्ट मैच 15 से 19 नवंबर के बीच मुंबई में ( सचिन का 200 वां ) 
सचिन
 ने अपना पहला टेस्ट 15 नवंबर , 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था। अगर वेस्ट इंडीजसीरीज का शेड्यूल यह रहा , तो सचिन डेब्यू के ठीक 24 साल के बाद 200 वां टेस्ट खेलेंगे।