Monday, June 30, 2014

पोईसर नाला अब भी कचरे के ढेर से भरा हुआ

मालाड (पूर्व) में अप्पा पाड़ा और क्रांति नगर के पास से गुजरा पोईसर नाला अब भी कचरे के ढेर से भरा हुआ है। बीएमसी में कई बार शिकायत के बावजूद नाला जस की तस स्थिति में बना हुआ है। दिंडोसी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजहंस सिंह ने रविवार को नाले का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना-बीजेपी ने 100 फीसदी नाले की सफाई का दावा कर रही है लेकिन सचाई कुछ और ही है।
सिंह ने नाले की सफाई के बाबत 22 जून को बीएमसी को पत्र लिखा था। हालांकि, प्रशासन की ओर से जवाब आया कि नाले की सफाई हो चुकी है और सबूत के तौर पर फोटो भेज दिया। सिंह ने कहा कि मुंबई के मेयर सुनील प्रभु नालों की सफाई का ढिंढोरा पीट रहे हैं। यह सब झूठ है। उन्होंने नाले की सफाई करनेवाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।

Thursday, June 26, 2014

बिजली कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी बढ़ोतरी

राज्य सरकार के बिजली कर्मचारियों के वेतन में 25 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ वेतन 1 अप्रैल, 2013 से लागू होगा। इससे पहले 2008 में बिजलीकर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई थी।
धन की कमी का रोना रोने वाले वित्तमंत्री अजित पवार ने बिजली कर्मियों के साथ बैठक की। उसके बाद पवार ने वेतन बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे बिजली कंपनी महावितरण, महानिर्मिती, महापारेषण के करीब 85,000 कर्मचारियों को फायदा होगा।
पवार के निर्णय से सरकार की तिजोरी पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ने के आसार है।

Monday, June 23, 2014

मुंडे परिवार के किसी सदस्य के खिलाफ उम्मीदवार नहीं

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि बीड उपचुनाव में अगर बीजेपी मुंडे परिवार के किसी सदस्य को टिकट देती है, तो उनकी पार्टी उसके खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी। शरद पवार दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को आयोजित सर्वदलीय सभा को संबोधित कर रहे थे।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, रिपब्लिकन नेता रामदास आठवले मंच पर मौजूद थे। नरिमन पॉइंट के शानदार एनसीपीए सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। मुंडे और पवार का राजनीतिक बैर जगजाहिर रहा है। बीते चुनाव में मुंडे के खिलाफ मंत्री सुरेश धस को बीड से मैदान में उतारकर उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र तक बांधे रखने की रणनीति पवार ने बनाई थी।
अतीत में एफएसआई घोटाले और माफिया डान दाऊद इब्राहिम से कथित संबंधों को लेकर पवार को बदनाम करने में मुंडे ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी। 1995 में कांग्रेस और पवार को महाराष्ट्र में सत्ता से हटाने की लड़ाई में शामिल रहे लगभग सभी अन्य प्रमुख नेताओं ने नई शताब्दी में पवार से समझौता कर लिया था। शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पवार को अपना मित्र घोषित कर चुके थे। लेकिन मुंडे आखिर तक नहीं माने।
 

Friday, June 20, 2014

बीएमसी की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर

मुंबई में बीएमसी ने वर्ली स्थित कैंपा कोला सोसायटी के 102 अवैध फ्लैटों को गिराने के लिए उन्हें खाली करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएमसी की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुकी है। उधर, कैंपा कोला सोसायटी के लोग फ्लैट खाली करने के लिए तैयार नहीं हैं। लोगों ने सोसायटी के गेट को अंदर से बंद कर दिया है।
बीएमसी की टीम और पुलिस बल सोसायटी के गेट के बाहर जमा है। फ्लैट खाली करवाने के लिए बीएमसी बल प्रयोग कर सकती है। पिछले अनुभवों को देखते हुए इस बार बीएमसी अधिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है। इसमें अडिशनल कमिश्नर समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं।

Thursday, June 19, 2014

पूर्व मुख्यमंत्री ने कन्फर्म किया कि पार्टी के लेवल पर कुछ तो है

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कांग्रेस ने हटाने का मन बना लिया है। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी में उठ रहे विरोध के स्वर और एनसीपी की नाराजगी चव्हाण पर भारी पड़ने वाली हैं। कांग्रेस पृथ्वीराज चव्हाण की जगह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को एक बार फिर महाराष्ट्र की कमान सौंप सकती है।
अंग्रेजी अखबार डीएनए के मुताबिक अमेरिका में इलाज कराने गए 72 साल के शिंदे को जल्दी वापस आने के लिए कहा गया है। कांग्रेस लीडरशिप उन्हें महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने वाले असेंबली इलेक्शन से पहले चव्हाण की जगह मुख्यमंत्री बना देना चाहती है। सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार शिंदे के अलावा पार्टी कुछ और नामों पर विचार कर रही है। इसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री 61 साल के बालासाहेब थोराट के साथ कृषि मंत्री राधाकृष्णन विखे पाटील(62) शामिल हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक इस मसले पर पार्टी जल्दी ही फैसला लेगी।
दिल्ली में पार्टी के टॉप लेवल सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकामान पृथ्वीराज चौहान के कामकाज के तीरकों से खुश नहीं है। पार्टी को महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में ऐसी शर्मनाक हार की उम्मीद नहीं थी। कांग्रेस को महाराष्ट्र में महज दो सीटों पर जीत मिली है। यहां तक कि प्रदेश में एनसीपी कई तरह के गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी हई है फिर भी कांग्रेस के मुकाबले उसे दोगुनी सीटें मिलीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में 4 सीटों पर कामयाबी मिली थी। कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं का मानना है कि प्रदेश में आम चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के लिए यदि कोई एक व्यक्ति जिम्मेदार है तो वह मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण हैं। और ऐसे में असेंबली चुनाव से पहले पृथ्वीराज चव्हाण को बेदखल नहीं किया गया तो कांग्रेस महाराष्ट्र से साफ हो जाएगी।
महाराष्ट्र के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने कन्फर्म किया कि पार्टी के लेवल पर कुछ तो चल रहा है। लेकिन यह कहना बेहद मुश्किल है कि चव्हाण को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला लिया जाएगा। दूसरे सूत्रों ने बताया कि एनसीपी चीफ शरद पवार ने हाल ही में पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी से मुलाकात की थी। एंटनी को कांग्रेस प्रेजिडेंट सोनिया गांधी का खास विश्वासपात्र माना जाता है। पवार ने एंटनी से महाराष्ट्र की राजनीतिक हालत की जमीनी जानकारी दी। पावर से मीटिंग में एंटनी ने सहमती जताई और प्रदेश में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए नेतृत्व परिवर्तन की जरूरत बताई।
एक सीनियर कांग्रेस नेता ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सोलापुर सीट से सुशील कुमार शिंद को बीजेपी कैंडिडेट शरद बनसोडे ने 1.5 लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से शिंदे की पहचान गांधी परिवार के विश्वासपात्र के रूप में बनी है। हालांकि वह लोकसभा चुनाव में हार के बाद सक्रिय राजनीति में आने को लेकर अनिच्छुक दिखते हैं। लेकिन मैडम सोनिया गांधी उन्हें कमान संभालने के लिए कहती हैं तो पार्टी के व्यापक हित में सामने आ सकते हैं। महाराष्ट्र में बुरी तरह से पस्त कार्यकर्ताओं में शिंदे नई ऊर्जा भर सकते हैं। नया मुख्यमंत्री प्रदेश में कांग्रेस को लेकर फैली नकारात्मकता को कम कर सकता है और सरकार के प्रति लोगों का भरोसा फिर से कायम कर सकता है। शिंदे और शरद पवार में अच्छी दोस्ती है। ऐसे में एनसीपी भी चाहती है कि कोई ऐसे शख्स के हाथ में कांग्रेस नेतृत्व सौंपे जिससे असेंबली इलेक्शन में समन्वय आसानी से स्थापित हो सके।

Tuesday, June 17, 2014

कैंपा कोला कंपाउंड के निवासियों को तीन दिन की राहत

वर्ली स्थित कैंपा कोला कंपाउंड के निवासियों को तीन दिन की राहत मिली है। रविवार को कंपाउंड में रहनेवाले वरिष्ठ नागरिक व यहां के पहले फ्लैटधारक विनोद कोठारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। बीएमसी ने कोठारी के अंतिम संस्कार और शोक सभा के लिए समय देते हुए अपनी कार्रवाई को तीन दिन तक रोकने का मन बनाया है। प्रशासन के अधिकारी अब शुक्रवार को सुबह कार्रवाई के लिए जाएगा।
अडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर मोहन अड़तानी ने कहा, 'मानवता के आधार पर हमने कार्रवाई रोकने का फैसला किया है। अब तय योजना के तहत शुक्रवार को कार्रवाई शुरू की जाएगी।' हालांकि, बीएमसी ने पहले मंगलवार की कार्रवाई को सिर्फ एक दिन के लिए टालने का फैसला किया था। लेकिन, दोपहर को यहां के कुछ निवासी बीएमसी कमिश्नर सीताराम कुंटे से मिले और उनसे कुछ और वक्त तक कार्रवाई रोकने का अनुरोध किया। कमिश्नर ने गुरुवार तक की मोहलत देने का फैसला किया है। मंगलवार को विनोद कोठारी (88) का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले पिछले हफ्ते इसी कंपाउंड के ऑर्किड अपार्टमेंट में रहनेवाले चक्रवर्ती चावला नामक एक वरिष्ठ नागरिक की लंबी बीमारी से मौत हो गई थी।
3 दिन की मोहलत से खुश हैं सोसायटी के लोग बीएमसी कमिश्नर सीताराम कुंटे से मुलाकात मुलाकात करने वाले दल की सदस्य विद्या श्रीनिवास के मुताबिक वे लोग इस मामले में गुरुवार तक कोई बड़ा फैसला लेंगे। फ्लैट खाली न किए जाने का निर्णय अटल है। श्रीनिवासन के मुताबिक उन्हें कुंटे के इस मानवीय कार्य के बाद अब उनसे और सहानुभूति की उम्मीद है।

Wednesday, June 11, 2014

पुणे में एक कंप्यूटर इंजिनियर की हत्या करनेवालों से सरकार सख्ती से निपटेगी

गृहमंत्री आर. आर. पाटील ने कहा है कि फेसबुक से फैले तनाव के दौरान पुणे में एक कंप्यूटर इंजिनियर की हत्या करनेवालों से सरकार सख्ती से निपटेगी। पाटील ने कहा कि जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उन पर लगाई गई कानूनी धाराओं को सरकार किसी भी कीमत पर नहीं हटाएगी। उन्होंने कहा कि पहले हुए ऐसे मामलों में आरोपी आसानी से छूट गए थे, लेकिन इस बार इन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की कोशिश की जा रही है।
मंगलवार को विधान परिषद की बैठक में पाटील ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुणे में चल रहे तनाव और बंद की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट डालनेवालों का मकसद सिर्फ और सिर्फ समाज में तनाव और दंगा फैलाना होता है। पाटील ने यह बात सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को नियंत्रित करने के लिए जागरुकता मुहिम शुरू करने के मौके पर कही। सरकार के अनुसार, फेसबुक का सर्वर अमेरिका में होने से जिन लोगों ने इस आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए थे उन्हें पकड़ने में समय लग रहा है।
बता दें कि पुणे में बीते 15 दिनों से तनाव पसरा हुआ है। विवाद की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज, बालासाहेब ठाकरे और संभाजी महाराज के फोटो के साथ छेड़खानी कर आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने की घटना से हुई थी। इसकी वजह से पुणे स्थित हिंदू राष्ट्र सेना के लोगों ने एक कंप्यूटर इंजिनियर की हत्या कर दी। इस मामले में पुणे पुलिस ने अब तक 19 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह विवाद थमा भी नहीं था कि सोशल साइट पर ही बाबासाहेब आंबेडकर के फोटो के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। इसके विरोध में रविवार को पुणे समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बंद के साथ हिंसा और तोड़फोड़ की गई। सरकार इस तरह के भड़काऊ फोटो सोशल साइट पर डालने, लाइक करने और शेयर करनेवालों पर कार्रवाई करने की सोच रही है।

Wednesday, June 4, 2014

सम्मान यात्रा - अंतिम यात्रा

दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे का केंद्रीय मंत्री बनने पर पर्ली में मंगलवार को सम्मान होना था, लेकिन नियति की क्रूर विडंबना ही है कि इस जगह से बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। महाराष्ट्र बीजेपी मुख्यालय में इसको लेकर कार्यकर्ता विलाप करते देखे गए।
' साहेब, आपल्याला जीवंत पाहयचा होता आम्हाला। आता तुमचे निष्प्राण देह नेन्याची वेल आली आमच्यावर'- कहते हुए उनके आंसू निकल आए। अपने मुंडे साहेब को जीता-जागता पर्ली ले जाने आया था। अब उनका पार्थिव देह ले जाने का वक्त आन पड़ा है। मुंडे तड़के इसी समारोह के लिहाज से दिल्ली में एअरपोर्ट से निकले थे। पहले मुंबई फिर विशेष विमान से पर्ली जाने का इरादा था। दिल्ली के कार ऐक्सिडेट ने यह हालात बदल दिए। उनके निधन की खबर पर्ली पहुंचते ही कार्यकर्ता फूट-फूट कर रो पड़े। पर्ली, बीड और मराठवाड़ा के ज्यादातर इलाकों में लोगों ने अपनी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे।
मोदी सरकार में मुंडे को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री बनाए जाने के बाद से उनके चुनाव क्षेत्र पर्ली में जश्न का वातावरण था। अपना उत्साह व्यक्त करने के लिए पर्ली के लोगों ने मंगलवार को गोपीनाथ मुंडे के भव्य सार्वजनिक सत्कार का कार्यक्रम आयोजित किया था। मंत्री बनने के बाद मुंडे का यह पहला सत्कार कार्यक्रम था। मुंडे की भी यही इच्छा थी कि उनका पहला सत्कार पर्ली के लोगों के हाथों हो। अपने चुनाव क्षेत्र से प्रेम की वजह से मुंडे दिल्ली से सुबह जल्दी मुंबई आने के लिए निकले थे, लेकिन उनकी यह यात्रा अधूरी ही रह गई।