Thursday, July 31, 2014

गैरकानूनी तरीके से लाउडस्पीकर लगे हैं जब्त कर लिए जाएं

बॉम्बे हाई कोर्ट ने पुलिस को मुंबई और नवी मुंबई में इजाजत के बिना मस्जिद के ऊपर लगाए गए लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश दिया है। जस्टिस वीएम कनाडे और जस्टिस पीडी कोडे की डिविजन बेंच ने एक जनहित याचिक पर अपने फैसले में कहा कि चाहे गणेशोत्सव हो, नवरात्रि या मस्जिद जहां कहीं भी गैरकानूनी तरीके से लाउडस्पीकर लगे हैं जब्त कर लिए जाएं। कोर्ट ने सभी नागरिकों से ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ एक साथ आने का आह्वान किया है। 
हाल में एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में 49 में से 45 मस्जिदों पर लाउडस्पीकर अनाधिकृत तरीके से लगाए गए हैं। जनहित याचिका में नवी मुंबई के निवासी संतोष पचालाग मस्जिदों द्वार लाउडस्पीकर के गैरकानूनी इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था।
 
आरटीआई से मिली जानकारी के हवाले से दावा किया गया कि 92% मस्जिदों पर इजाजत नहीं होने के बावजूद लाउडस्पीकर लगे हुए हैं। ये मस्जिद साइलेंस जोन में हैं यानी आसपास स्कूल और हॉस्पिटल हैं। याचिका में कहा गया है कि अक्सर इन लाउडस्पीकरों से निकलने वाली तेज आवाज ध्वनि प्रदूषण (नियंत्रण एवं नियमन) कानून-2000 के तहत मान्य डेसिबल की सीमा से ज्यादा होती है।
 
कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि वह पता लगाए कि क्या मस्जिदों ने लाउडस्पीकर लगाने से पहले इजाजत ली थी। जस्टिस कनाडे ने पूछा, 'अगर ये इजाजत के बिना लगाए गए हैं, तो क्या कार्रवाई की गई है? ऐसा चलने नहीं दिया जा सकता है।'
 
पचालाग के वकील डीजी धनुरे ने कहा कि अगर लाउडस्पीकर बिना उचित इजाजत के लगाए जा रहे हैं तो पुलिस इन्हें जब्त कर सकती है। उन्होंने कोर्ट के सामने आरटीआई के आंकड़े भी जमा कराए जिसके मुताबिक गणपति और नवरात्रि मंडल ने लाउडस्पीकर लगाने के लिए प्रशासन से इजाजत ली थी।
 
जस्टिस कनाडे ने कहा कि रोगी और बुजुर्गों को लाउडस्पीकर की आवाज से परेशानी होती है। देखा गया है कि नवरात्रि और गणेशोत्व के दौरान भी काफी शोर हो सकता है। ये सब लगातार ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी अनाधिकृत लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जब्त कर लिए जाएं।

Monday, July 28, 2014

लेकिन सड़कों पर गड्‌ढे तेजी से

पिछले एक हफ्ते से भले ही मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई हो लेकिन सड़कों पर गड्‌ढे तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक 3322 गड्‌ढों की शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि, यह आंकड़ा वास्तविकता से कहीं दूर है। असलियत में सड़कों पर इससे कहीं ज्यादा गड्‌ढे हैं।
बीएमसी का दावा है कि अब तक 2530 गड्‌ढे भरे जा चुके हैं। बीएमसी के अलावा अन्य प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में हुए गड्‌ढों को तो अब तक हाथ नहीं लगाया गया है। अंधेरी (पश्चिम) में सर्वाधिक 239, बोरिवली में 199 गड्‌ढे हुए हैं। बीएमसी ने इस साल गड्‌ढे भरने के लिए 28 करोड़ रुपये रखे हैं। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद सड़कों की स्थितियां जस की तस बनी हुई है।
 

Friday, July 25, 2014

चलती कार में गैंग रेप किया

एक कॉल सेंटर महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ चलती कार में गैंग रेप किया गया। महिला ने इस संबंध में धारावी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को डिटेन भी किया है और पूरे केस की सचाई जानने के लिए एक स्पेशल टीम भी बनाई है। 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिकायत करनेवाली महिला नालासोपारा की रहनेवाली है। उसके अनुसार, वह मंगलवार को शॉपिंग करने बांद्रा आई थी। शॉपिंग के बाद उसने बांद्रा स्टेशन के लिए एक ऑटो लिया। पर ऑटोवाले ने बांद्रा के बजाए उसे धारावी में छोड़ दिया। महिला के अनुसार, जब वह धारावी में बांद्रा जाने के लिए टैक्सी का इंतजार कर रही थी, तो एक टैक्सी में बैठे चार लोगों ने उससे संपर्क किया और उसे लिफ्ट देने का ऑफर किया। महिला फौरन इसके लिए तैयार हो गई। इसके बाद महिला का आरोप है कि उसके साथ चलती कार में दो लोगों ने रेप किया, जबकि एक ने उसे पकड़कर रखा। एक आरोपी गाड़ी चलाता रहा। करीब 25 मिनट बाद आरोपियों ने उसे सड़क पर छोड़ दिया। 
महिला ने बुधवार को इस बारे में पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने महिला का मेडिकल करा लिया। मेडिकल में क्या रेप की पुष्टि हुई है, इस बारे में पुलिस ने अधिकृत रूप से कुछ नहीं बोला है, पर पुलिस सूत्रों का कहना है कि मेडिकल में महिला के शरीर पर जख्म के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। 

Wednesday, July 23, 2014

मुंह से 232 दांत निकाले।

इंसान के मुंह में 32 दांत होते हैं। अगर किसी वजह से दांत का ऑपरेशन करवाना पड़े तो इंसान एक, दो, तीन,चार या पांच से छह दांतों का ऑपरेशन कर उसे निकलवा सकता हैं। ऐसे में कोई यह कहे कि किसी इंसान के मुंह से ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने एक दो नहीं, बल्कि पूरे 232 दांत निकाले हैं तो चौंकना लाजिमी है। सोमवार को जे. जे हॉस्पिटल के डेंटल डॉक्टरों की टीम ने एक लड़के के मुंह से पूरै 232 दांत निकाले हैं।
हॉस्पिटल ते डॉक्टर धिवारे की देखरेख में डॉ. वंदना थोरावडे की टीम ने बुलढ़ाणा से आए दसवीं के स्टूडेंट आशिक गवई (17) का ऑपरेशन कर उसके मुंह से 232 दांत निकाले। ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम को पूरे 6 घंटे लगे। अपने आप में रेयर इस ऑपरेशन के बारे में डॉ. वंदना थोरावडे बताती है कि गवई 26 जून को किसान पिता के साथ जे.जे अस्पताल आया था। उस वक्त उसके मुंह के दाएं भाग में ट्यूमर जैसा कुछ दिख रहा था, जबकि नीचे के दो दांत मिसिंग दिखाई दे रहे थे, जिसके मेडिकल लैंग्वेंज में Composite Odontoma कहते हैं।

डॉ. वंदना के मुताबिक, आशिक का जब एक्सरे किया गया तो उसके नॉर्मल दांत वाली जगह पर कई सारी खाली और आड़ी-तीरछी जगह दिखाई दीं, जिसका बायोप्सी (एक प्रकार का सैंपल) लिया गया और उसकी जांच की गई। वॉर्ड नंबर 15 में भर्ती आशिक के रिपोर्ट आने के बाद उसका ऑपरेशन किया गया। प्रारंभिक दौर में इस काम में दो घंटे लगे, पर जब मुंह के अंदरूनी हिस्सों को ओपन किया गया तो अंदर और भी दांत पाए गए। उसका 8वां दांत भी बाहर नहीं निकला था, जबकि 17 या 18 साल उम्र होने पर यह दांत निकल जाना चाहिए था। इसके चलते आशिक का मुंह बेडौल दिख रहा था। यह ऑपरेशन राजीव गांधी आरोग्य योजना के तहत किया गया है। बहरहाल, वह नाक से ही खाना खा रहा है। 2 से 3 दिन में वह वह मुंह से खाना खाना शुरू कर देगा।

Monday, July 21, 2014

मीरा भाईंदर में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से

मीरा भाईंदर में डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से पांव पसार रही है। पिछले सात महीने में 161 डेंगू के मरीजों की पहचान की गई। इनमें दो की मौत हुई।

मीरा -भाईंदर मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद पडवल ने मनपा की आमसभा में यह जानकारी दी। मनपा की आमसभा में नगरसेवकों ने डेंगू-मलेरिया के तेजी से फैलने पर चिंता व्यक्त की। नगरसेवकों की शिकायत थी कि मच्छर नाशक दवा का छिड़काव सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा है।

डॉ. पडवल ने बताया कि मच्छर नाशक दवा के छिड़काव के लिए छह गाड़ियां और खरीदी जाएंगी। उधर महापौर कटलीन परेरा ने शहर में फिर से फॉगिंग शुरू किए जाने के निर्देश दिए।

Friday, July 18, 2014

नेस को अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ बातचीत करते देखा

उद्योगपति नेस वाडिया की ओर से पेश हुई महिला ने पुलिस के समक्ष अपनी गवाही में कहा कि उसने 30 मई को हुए आईपीएल मैच के दौरान नेस को अभिनेत्री प्रीति जिंटा के साथ बातचीत करते देखा था। महिला गवाह का कहना है कि उसने नेस को प्रीति की बांह पकडते या उन्हें खींचते नहीं देखा जैसा कि अभिनेत्री ने अपने आरोपों में कहा है। गवाह फराह ओमरभोय ने नेस-प्रीति मामले को लेकर हाल में अपना बयान दर्ज कराया। प्रीति ने अपने पूर्व प्रेमी नेस पर आईपीएल मैच के दौरान मारपीट और उत्पीडन के आरोप लगाए हैं।
फराह ने कहा, 'मैच शुरु होने के करीब 30 मिनट बाद नेस प्रीति के पास गए और उनसे बातचीत के लिए नीचे झुके जिसके बाद वह वापस लौट गए। मैं शोर की वजह से उन्हें सुन नहीं पाई। वह उनकी सीट की तरफ ऐसे झुके थे जैसे कि वह आराम से बातचीत कर रहे हों। मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा जिससे मुझे लगता हो कि नेस उनके साथ तेज आवाज में बातचीत कर रहे थे। मैंने दोनों के बीच कोई बहस होते नहीं देखी।'

Wednesday, July 16, 2014

'वाई-फाई नेटवर्क' पर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराने की शुरुआत

विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पानी की पाइपलाइनें, सड़कों के निर्माण और बिजली लाइनें लगाने के दिन बीत गए। अब मुंबई में राजनीतिक दलों के बीच वोटरों को लुभाने के लिए मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन देने की स्पर्धा चल निकली है।
फेसबुक, वाट्सऐप और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क का उपयोग करने वाली नई पीढ़ी के लिए यह वरदान साबित हो सकता है। 2जी और 3जी कनेक्शन के लिए मोबाइल कंपनियों को मोटी रकम चुकाने से उन्हें राहत जो मिलेगी।

एमएनएस और शिवसेना ने घर बैठे 'वाई-फाई नेटवर्क' पर हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन मुहैया कराने की शुरुआत कर दी है। बाकी राजनीतिक दल भी इन पार्टियों ने युवा वोटरों को आकर्षित करने वाली इस योजना पर विचार करने को मजबूर हैं।
अहमदाबाद और पटना जैसे शहरों में स्थानीय प्रशासन की मार्फत वाइ-फाइ नेटवर्क उपलब्ध कराए गए हैं। इसी तर्ज पर मुंबई शहर को 'वाइ-फाइ जोन' बनाने का इरादा शिवसेना ने तीन साल पहले व्यक्त किया था। हालांकि उनकी प्रतिस्पर्धी राज ठाकरे का पार्टी एमएनएस ने इस मामले में बाजी मार ले गई।
एमएनएस ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में तार बिछाकर कुछ समय के लिए वाइ-फाइ नेटवर्क शुरू भी कर दिया था। शिवसेना के टकराव और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह कारगर नहीं हो पाया। फिर मोर्चा उपनगरों की ओर मुड़ा और रविवार को एयरपोर्ट से लगे हाई-प्रोफाइल विलेपार्ले इलाके में वाइ-फाइ का प्रारंभ राज ठाकरे के हाथों कर किया गया।
शिवसेना से जुड़े संगठन 'युवा सेना' ने आनन-फानन में जवाबी कार्रवाई की और सोमवार को शिवाजी पार्क में वाइ-फाइ की शुरुआत कर दी। युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के कटआउट वाले विज्ञापनों में लोगों को इस सुविधा का टेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इससे जुड़े तकनीकी सवालों और टेलिग्राफ ऐक्ट के कठोर प्रावधानों से बचाव के तौर पर व्यापक औपचारिक कार्यक्रम की रूपरेखा नहीं बनाई गई है। शिवाजी पार्क और विलेपार्ले के उच्च शिक्षित मराठी बहुल इलाकों से यह स्पर्धा दूसरे इलाकों में भी फैलेगी, यह कयास लगाया जा रहा है।
इधर, इस वाइ-फाइ चक्कर से कांग्रेसी नेताओं के कान खड़े हो गए हैं। विलेपार्ले के कांग्रेस विधायक कृष्णा हेगडे ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को पत्र लिखकर पूरी मुंबई में मुफ्त वाइ-फाइ लागू करने की मांग की है। इलेक्ट्रानिक गैजेट और टेक्नॉलजी के हामी रहे हेगडे इससे पहले विलेपार्ले में सभी प्रमुख चौराहों पर सीसी-टीवी कैमरों का नेटवर्क बनाकर पुलिस के हवाले कर चुके हैं। फ्री-इंटरनेट की इस रेस में व्यक्तिगत स्तर पर खुद उतर आएं तो आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए।

Monday, July 14, 2014

विनोद कांबली की सरगर्मी से ढूंढ

'लापता' पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी को मुंबई का एक बैंक सरगर्मी से ढूंढ रहा है। दरअसल मुंबई के डोंबिवली कोऑपरेटिव बैंक ने देनदारी न चुकाने पर कांबली और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है। 'लापता' कांबली का पता लगाने के लिए मुंबई के बैंक ने मराठी अखबारों में विज्ञापन छपवाए हैं।
इस विज्ञापन में बैंक ने दावा किया है कि पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया कांबली ने डोंबिवली सिटी कोऑपरेटिव बैंक से लोन लिया था। बैंक के मुताबिक दोनों अब लोन की किस्तें नहीं चुका रहे हैं।
बैंक ने कहा कि कांबली और उनकी पत्नी लापता हैं, इसलिए वह अखबार में विज्ञापन जारी कर रहे हैं। बैंक ने विज्ञापन में कांबली के जानने वालों के नाम अपील भी जारी की है। कांबली के करीबियों से कहा गया है कि वे कांबली से बैंक जाने के लिए कहें।

Thursday, July 10, 2014

रश्मि ठाकरे के नाम पर मुंबई के एक बिल्डर को 25 लाख रुपए की हफ्तावसूली

अंधेरी क्राइम ब्रांच ने तीन लोगों को हफ्तावसूली के केस में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला लाजवंती उर्फ लीना गोवर्धन हरदासानी भी है। उसने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे के नाम पर मुंबई के एक बिल्डर को 25 लाख रुपए की हफ्तावसूली के लिए कई बार फोन किया था। एसीपी सुनील देशमुख ने एनबीटी को बताया कि सबसे पहले संबंधित बिल्डर को लोकसभा चुनाव के दौरान फोन आया कि मैं रश्मि ठाकरे बोल रही हूं। मुझे पार्टी फंड के नाम पर आपसे 25 लाख रुपए चाहिए।
बिल्डर ने उस वक्त जवाब दिया कि मैं हॉस्पिटल में हूं, बाद में बात करता हूं। उसके बाद कोई फोन नहीं आया। इसके बाद बिल्डर के पास 4 जुलाई को फिर रश्मि ठाकरे के नाम से फोन आया कि हम लोग एक स्कूल बनवा रहे हैं, उसके लिए 25 लाख रुपए चाहिए। हम वायदा करते हैं कि स्कूल के चार कमरे आपके नाम कर देंगे। बिल्डर को इस पर शक हुआ। उसने फिर ठाकरे परिवार के निवास 'मातोश्री' फोन किया कि क्या वाकई रश्मि ठाकरे इस तरह का कोई स्कूल बनवा रही हैं।
'मातोश्री' से इस बात का फौरन खंडन किया गया। यही नहीं, बिल्डर के अलावा रश्मि ठाकरे के दफ्तर से भी पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के लिए कहा गया, तो सीनियर इंस्पेक्टर दीपक फटांगरे ने मामले की जांच शुरू की। इसी में सबसे पहले प्रकाश मेहता नामक आरोपी पकड़ा गया और फिर उससे पूछताछ में सिद्धेश सुधाकर सामंत व लाजवंती पकड़ी गई। उनके पूछताछ में पता चला कि वे अतीत में गोपाल शेट्टी व विनोद घोसालकर के नाम पर भी लोगों से वसूली कर चुके हैं। सिद्धेश सुधाकर सामंत उन दोनों केसों में भी गिरफ्तार हुआ था।

Tuesday, July 8, 2014

बीएमसी ने जड़ों के पास से पेवर ब्लॉक या असफॉल्ट के घेरे को हटाना शुरू कर दिया

पेड़ों के सूखने की लगातार बढ़ती घटनाओं से सबक लेते हुए बीएमसी ने जड़ों के पास से पेवर ब्लॉक या असफॉल्ट के घेरे को हटाना शुरू कर दिया है। पिछले दो सालों में फुटपाथों पर बहुत तेजी से पेवर ब्लॉक और असफाल्ट लगाए गए हैं। इसके बाद पानी नहीं मिलने की वजह से कई जगह पेड़ों का सूखना शुरू हो गया। वहीं, तीन साल पहले नरीमन प्वॉइंट के पास एक पेड़ गिरने से एक महिला और बच्ची की मौत हो गई थी।
जांच में पाया गया कि पेड़ की जड़ों के पास असफॉल्ट का घेरा बना लिया था जिससे पानी ही नहीं मिला और पेड़ सूख गया। हादसे के बाद बीएमसी ने इस तरह के पेड़ों का सर्वे किया। जिसके बाद 11,000 से अधिक पेड़ों की जड़ों को पेवर ब्लॉक या असफॉल्ट से घेरे जाने का खुलासा हुआ था। इसके बाद प्रशासन की ओर से इन पेड़ों के पास से पेवर ब्लॉक हटाने का काम शुरु किया गया। सीएसटी में आजाद मैदान के पास बने फुटपाथों के पास पेड़ों के पेवर ब्लॉक हटाकर नए इंतजाम किया जा रहा है। बीएमसी के अधिकारी के अनुसार, मुंबई के अन्य हिस्सों में इस तरह के पेड़ों का पता लगाकर उनकी जड़ों के पास से पेवर ब्लॉक हटाया जाएगा।

Friday, July 4, 2014

ट्राम्बे स्थित बीएआरसी जंक्शन से पनवेल के कलंबोली जंक्शन

आखिरकार पनवेल से सायन तक के बीच 10 लेन में विस्तारित किए गए हाइवे को आम जनता के लिए मंगलवार से पूरी तरह से खोल दिया गया। अभी तक यह हाइवे 2+2 यानी 4 लेन वाला था। इसके चलते इस हाइवे पर पीक ऑवर्स में हमेशा ट्रैफिक जाम लग जाता था। इस हाइवे के 10 लेन में किए गए कंक्रीटीकरण के बाद अब न सिर्फ पब्लिक को ट्रैफिक जैम से मुक्ति मिल गई है, बल्कि उनकी यात्रा के समय में भी करीब आधे से पौने घंटे तक की बचत हो रही है। इस 23 किलोमीटर लंबे हाइवे के साथ ही सर्विस रोड का भी निर्माण किया जा रहा है। इससे जोड़कर नाली, गटर, स्ट्रीटलाइट, रेडियम वाले मार्गदर्शक बोर्ड्स, ब्लिंकर्स आदि जैसी अन्य कई आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है।
इस महामार्ग को मुंबई के ट्राम्बे स्थित बीएआरसी जंक्शन से पनवेल के कलंबोली जंक्शन के बीच चौड़ा किया गया है। कुल 23.05 किलोमीटर लंबे इस हाइवे पर पांच फ्लाइओवर बनाए गए हैं। इन सभी उड़ानपुलों को भी एक साथ ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है। इन सबसे इसका फायदा यह हुआ है कि सायन से पनवेल होकर गोवा-कोंकण व दक्षिण भारत, उरण बंदरगाह, पुणे एक्सप्रेसवे, पुणे ओल्ड हाइवे, नवी मुंबई, कल्याण, तलोजा होकर ठाणे, वाशी स्थित एपीएमसी थोक मंडी व प्रस्तावित नए एयरपोर्ट व पनवेल रेल जंक्शन तक बिना किसी रुकावट के लोग आ-जा सकेंगे।
कुल लंबाई : बीएआरसी जंक्शन से कलंबोली जंक्शन 23.05 किलोमीटर।
कुल लागत : 1229 करोड़ रुपये।
निर्माता : पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बीओटी अग्रीमेंट के तहत।
उड़ानपुल : तलोजा जंक्शन, कामोठे, उरण फाटा, सानपाडा जंक्शन और चेंबूर-मानखुर्द लिंकरोड पर 5 नए उड़ानपुल। इसके साथ 17 स्थानों पर भूमिगत मार्ग।
एफओबी : इस महामार्ग पर कलंबोली, कोपरागांव, भारती विद्यापीठ, डी़ वाई़ पाटील स्टेडियम, तुर्भे उड़ानपुल पॉइंट (पनवेल साइड में), सानपाडा दत्तमंदिर, वाशीगांव, चेंबूर-मानखुर्द लिंकरोड उड़ानपुल पॉइंट, मानखुर्द बायपास कॉमन वैली कर्व पॉइंट व मानखुर्द ऑक्ट्राय नाका नामक 10 स्थानों पर फुट-ओवर-ब्रिज (पादचारी पुल)।
इतनी सारी सुविधाओं के साथ इस महामार्ग पर टोल टैक्स वसूलने की भी तैयारी है। वाशी के पुराने टोलनाके से मात्र 13 किलोमीटर के अंतर पर खारघर के पास यह नया टोलनाका बनकर लगभग पूरी तरह से तैयार है। वैसे अभी इसकी वसूली की मंजूरी नहीं मिली है, पर उम्मीद है कि दो से तीन सप्ताह में इसकी मंजूरी भी मिल ही जाएगी। हालांकि, इसका शुरू से ही तीव्र विरोध हो रहा है, टोल टैक्स विरोधियों ने सरकार को 11 जुलाई तक का समय दिया है। इसेक बाद उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस टोल टैक्स के चलते नवी मुंबई-पनवेल के बीच चलने वाली NMMT, ST और भविष्य में PMT जैसी सार्वजनिक बस सेवाओं के टिकट भी महंगे हो सकते हैं।

Tuesday, July 1, 2014

मुंबई मेट्रो में 75 लाख से अधिक यात्रियों ने अब तक यात्रा कर ली

मुंबई मेट्रो में 75 लाख से अधिक यात्रियों ने अब तक यात्रा कर ली है। 8 जून से शुरू होकर 30 जून के दौरान इन यात्रियों ने यात्रा की। रविवार को मुंबई मेट्रो में 5 लाख यात्रियों ने यात्रा की। इससे मेट्रो को लेकर यात्रियों का उत्साह देखने को मिला।
मेट्रो में पहले दिन 2.4 लाख यात्रियों ने केवल 11 घंटे में यात्रा की। इसके अगले दिन 9 जून को 18 घंटे 30 मिनट में 2.92 लाख यात्रियों ने सफर किया। पिछले शनिवार को भी 4.5 लाख यात्रियों ने यात्रा की। मेट्रो में शुरुआत से अब तक लगभग 100 प्रतिशत यात्रियों में बढ़ोतरी हुई है। मेट्रो में वीकेंड में लोगों की जबर्दस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
फिलहाल तक मेट्रो में भारी भीड़ के चलते लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है। वहीं,मेट्रो में भीड़ को देखते हुए शनिवार,रविवार को भारी भीड़ के चलते रिटर्न टिकट मिल रहा है। वहीं, वीकेंड में बच्चों को फ्री राइड देखने को मिल रही है। अभी, मेट्रो में कहीं से कहीं जाने के लिए 10 रुपये का टिकट लग रहा है।