Thursday, December 31, 2015

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबूधाबी की कनेक्टिंग फ्लाइट में अचानक पीठ में तेज दर्द होने के बाद उनके पति सिद्धार्थ राय कपूर ने विमान लैंड करवाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
विद्या की प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह हिंदुजा अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। बताया जाता रहा है कि एक जनवरी को नया साल और विद्या बालन का जन्मदिन मनाने के लिए सिद्धार्थ राय कपूर अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को विदेश में किसी अज्ञात स्थल पर जा रहे थे।

अचानक विद्या की पीठ में बहुत तेज दर्द हुआ। तब डॉक्टरों को बुलाया गया और एयरपोर्ट के क्लीनिक पर ही उनकी जांच हुई। इलाज के दौरान ही विद्या को तेज बुखार हो गया। इसके बाद यह हाईप्रोफाइल दंपती मुंबई की फ्लाइट पकड़कर वापस आ गए। सिद्धार्थ ने विद्या को खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई परीक्षणों के बाद विद्या की किडनी में पथरी होने की आशंका जताई गई।

Tuesday, December 29, 2015

सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 11 महिलाओं और एक पुरुष को 2 साल की कैद

मुंबई के सेवरी में एक युवती को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 11 महिलाओं और एक पुरुष को 2 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। घटना वर्ष 2010 की है, जब आरोपियों ने सड़क पर लाकर 22 साल की युवती के कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया था।
अदालत ने इस मामले में मुमताज शेख, शबीना शेख, रेहाना शेख, कमरुन्‍िनसा खान, मालाताई भगत, रब‍िया कोयारी, लालमुनि बरेथा, अनीता वघेला, कल्‍पना कोयारी, दामोदर मूले, शारदा यादव और सुनीता मिश्रा को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। इसके साथ ही सभी दोषियों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें दलील दी गई थी कि एक महिला को दूसरी महिला की इज्जत लूटने के आरोप में सजा नहीं दी जा सकती है। आईपीसी की धारा 354 में केवल पुरुषों को ही शामिल किया गया है।
कोर्ट ने फैसले में कहा कि आईपीसी की धारा आठ में पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग किया गया है और इसका किसी भी व्‍यक्‍ित के लिए है, चाहें वह पुरुष हो या महिला। आईपीसी की धारा 354 में जो पुरुष सर्वनाम की बात की गई है, उसे आईपीसी की धारा आठ के साथ जोड़कर पढ़ने की जरूरत है। आईपीसी की धारा आठ के आधार पर महिला और पुरुष दोनों ही आरोपी हो सकते हैं।
इसलिए आईपीसी की धारा 354 भी पुरुष और महिलाओं दोनों पर लागू होगी। गौरतलब है कि युवती का भाई 4 साल की लड़की के साथ दुष्‍कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के परिजनों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने जून 2010 में युवती को सड़क पर ले जाकर उसे निर्वस्‍त्र कर दिया था।

कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही घृणित अपराध था। यह अपराध लड़की को अपमानित करने और उसके परिवार को सबक सिखाने के लिए किया गया था। कोर्ट के लिए यह तय करना जरूरी था कि समाज में ऐसा संदेश न जाए कि घृणित अपराध करके कोई बच निकल सकता है।

Wednesday, December 23, 2015

एटीएस ने पुणे से एक शख्स को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि वो उन तीन युवकों में शामिल हो सकता है, जो मुंबई के मालवाणी इलाके से लापता हो गए थे। एटीएस ने वाजिद शेख को पुणे से लाकर मालवाणी पुलिस को सौंपा। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे घर जाने दिया।
महाराष्ट्र एटीएस ने 16 दिसंबर को लापता हुए तीन युवकों के बारे में आशंका जाहिर की थी वो आइएस में शामिल होने के लिए बाहर जा सकते हैं ।
मालवाणी से तीन युवक अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25) लापता हो गए थे।

पुलिस से जब ये पूछा गया कि वाजिद इतने दिनों तक कहां रहा तो न ही पुलिस न ही परिवार की तरफ से कोई जानकारी मिली।

Monday, December 21, 2015

छापेमारी में 34 लड़कियों को बचाया

मुंबई पुलिस ने छापेमारी में 34 लड़कियों को बचाया। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बीती रात टकीला बार में छापा मार कर 34 लड़कियों को छुड़ाया।
गौरतलब है कि अभी 12 दिसंबर को मुंबई के ही अंधेरी इलाके में पुलिस ने छापा मारकर 8 लड़कियों को छुड़ाया था जिनमें से एक विदेशी लड़की थी। ये सभी लड़कियां वेश्यावृत्ति में संलिप्त थी। इनके साथ एक दलाल भी गिरफ्तार हुआ था।

आपको बता दें कि अभी अक्टूबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को डांस बार पर प्रतिबंध को लेकर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था डांस बार पर प्रतिबंध लगाना डांसर्स की आजीविका चलाने के अधिकारों का उल्लंघन होगा।

Friday, December 18, 2015

एयर बस ए-320 के पायलट और सह-पायलट को ड्यूटी से हटा दिया

मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाईअड्डे पर बुधवार रात हुए हादसे में फंसे एयर बस ए-320 के पायलट और सह-पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। हादसे में मारे गए एयर इंडिया इंजीनियर रवि सुब्रह्मण्यम के परिजनों का पांच लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की गई है।
साथ ही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने गुरुवार को रवि की मौत मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के विमान के इंजन में फंसकर रवि सुब्रह्मण्यम की मौत हो गई थी।
दरअसल, मुंबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट नंबर एआई-619 का सहचालक सिग्नल को समझने में चूक गया और उसने इंजन चालू कर दिया। विमान को पीछे करते समय नजदीक खड़े रवि इंजन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
नागरिक विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह एक गंभीर हादसा है और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है।" नागरिक विमानन मंत्रालय के तहत काम करने वाला एएआईबी, विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाला विभाग है।
जांच के लिए गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने पत्रकारों को बताया, "हमने अपने परिवार का एक सदस्य खोया है। रवि के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। हमने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी प्रस्ताव दिया है।"
हालांकि उन्होंने दुर्घटना के कारणों पर विस्तार से चर्चा करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच में दिखता है कि कुछ संवादहीनता के चलते ऐसा हुआ।" इससे पहले दिन में नागरिक विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने दिल्ली में कहा था कि लोहानी और डीजीसीए के शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति मुंबई पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, "यह बहुत दुखद है। हमने एक युवा इंजीनियर को खो दिया है। घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है और इसने जांच शुरू कर दी है।"

Tuesday, December 15, 2015

25 साल बाद अब उस तांत्रिक को दुष्‍कर्म के आरोप में सजा

अंधविश्‍वास के चलते एक महिला की जिंदगी बर्बाद होती रही लेकिन पास ही खड़े उसके परिजन कुछ नहीं कर पाए। एक तांत्रिक महिला के अंदर भूत के प्रवेश की बात कहकर उससे दुष्‍कर्म करता रहा और कमरे के बाहर खड़े परिजन महिला के ठीक होने की उम्‍मीद कर रहे थे। 25 साल बाद अब उस तांत्रिक को दुष्‍कर्म के आरोप में सजा हुई है।
मामला महाराष्‍ट्र के मालेगांव का है जहां एक महिला की शादी के तुरंत बाद ही तबीयत खराब हो गई। बीमारी से परेशान घरवाले उसे एक पुजारी के पास ले गए जो बीमारी ठीक करने का दावा करता था। यह पुजारी एक तांत्रिक भी था। धोखेबाज तांत्रिक ने महिला के अंदर भूत-प्रेत होने की बात कहकर उसे अपने कमरे में ले गया। यहां उसने महिला के साथ दुष्‍कर्म किया। इस दौरान महिला के परिजन कमरे के बाहर ही खड़े थे।
दुष्‍कर्म के चलते महिला चीखती रही लेकिन कोई आगे नहीं आया। जब बाहर आए परिजनों ने तांत्रिक से कारण पूछा तो उसने कहा कि भूत बाहर निकल रहा है इसलिए महिला चीख रही है। कुछ देर बाद तांत्रिक ने परिजनों से कहा कि दूसरा भूत वो मंदिर में उतारेगा जहां उसने फिर महिला से दुष्‍कर्म किया।

तांत्रिक से छूटने के बाद महिला पे जब परिजनों को सच बताया तो उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे 7 साल की सजा सुनाई थी लेकिन वो जमानत पर बाहर आ गया। अब 25 साल बाद हाई कोर्ट ने पूरे मामले में आदेश देकर तांत्रिक को जेल में डालने के आदेश दिए हैं।

Friday, December 11, 2015

पीड़ितों का दर्द एक बार फिर सामने आया

हिट एंड रन मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान के बरी होने के बाद पीड़ितों का दर्द एक बार फिर सामने आया है। हालांकि ज्यादातर का कहना है कि उन्हें सुपरस्टार से आर्थिक मदद मिल जाए, तो उनकी जिंदगी में कुछ सुधार हो सकेगा।
28 सितंबर 2002 को हुए हादसे में अपने पिता को खोने वाले फिरोज शेख का कहना है कि उस रात के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। परिवार पालने के लिए मुझे सबकुछ छोड़कर कामधंधे में जुटना पड़ा।
बकौल फिरोज, मैं तो अंगूठाछाप हूं, लेकिन सलमान से आर्थिक मदद मिलती है तो मैं अपने बच्चों को पढ़ाऊंगा, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सलमान बरी हुए हैं या उन्हें जेल हुई है।

हादसे में फिरोज के पिता नुरुल्लाह शरीफ की मौत हो गई थी। अब उनकी विधवा बीवी फरीदा बेगम और बेटा फिरोज मलवानी में रह रहे हैं। फिरोज के दो बच्चे हैं और वह यहां-वहां काम करके गुजारा करेंगे।

Wednesday, December 9, 2015

नीलामी के लिए बोली लगाने वालों में से एक ने हाथ खींच लिया

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के होटल रौनक अफरोज की नीलामी के लिए बोली लगाने वालों में से एक ने हाथ खींच लिया है। इसका कारण अधिकारियों द्वारा संपत्ति पर कब्जा दिलाने का आश्वासन नहीं देना बताया है। जबकि एक अन्य बोली लगाने वाले ने नीलामी की अग्रिम राशि जमा करा दी है। शहर के पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित इस संपत्ति की बुधवार को नीलामी होगी।

नीलामी से पीछे हटने वाले दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने 2001 में नीलामी में दाऊद की संपत्ति खरीदी थी लेकिन इस पर कब्जे के लिए वह अब तक लड़ाई लड़ रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि नीलामी में 1.35 करोड़ रुपये खर्च करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वे चाहते हैं कि नीलामी के बाद संपत्ति पर कब्जा दिलाया जाए। श्रीवास्तव के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि वे केवल संपत्ति के कागजात और मालिकाना हक सौंपेंगे। कब्जा दिलाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि एक बार हाथ जलाने के बाद वह फिर वही काम करना नहीं चाहते। ऐसी संपत्ति के लिए क्यों पैसा लगाया जाए जिसका कब्जा कभी नहीं मिल पाएगा।

Tuesday, December 8, 2015

सौ से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर खाक

मुंबई के कांदिवली इलाके के संजय गांधी नेशनल पार्क में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से दो सौ से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार यह आग कांदिवली में स्थित झुग्‍िगयों के पास बने एक गोदाम में लगी।
बताया जा रहा है कि आग के बाद गोदाम के पास रखी करीब 50-60 सिलेंडर्स में भी धमाका हुआ जिसके बाद आग वहां बनी झुग्गियों में भी आग फैल गई। जानकारी के अनुसार इस घटना में 200 से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मौके के पास एक स्‍कूल बना है जहां दो हजार से ज्‍यादा बच्‍चे फंसे हुए हैं। इस घटना में कई लोग जख्‍मी हो गए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही फायर फायटर्स की ढेरों गाड़‍ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वो काफी संकरा इलाका है और यहां पहुंचने के लिए फायर फायटर्स को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

Thursday, December 3, 2015

मनोज कुमार अस्पताल में

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाल ब्लेडर में सूजन और किडनी में पथरी पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
अस्पताल ने इस खबर की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने एक्टर की सेहत से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।
2013 में भी मनोज कुमार को पथरी हो गई थी और उस समय भी उनका इलाज किया गया था।

मनोज कुमार को 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'रोटी, कपड़ा और मकान' और 'पूर्व और पश्चिम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Tuesday, December 1, 2015

'लोकमत' के कार्यालय पर हमले किए जाने की खबर

महाराष्ट्र के कई जिलों में एक प्रतिष्ठित समाचार समूह 'लोकमत' के कार्यालय पर हमले किए जाने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने समाचार पत्र की प्रतियां भी जलाईं हैं।
दरअसल, यह सारा बवाल 'लोकमत' मराठी की रविवार पत्रिका 'मंथन' में छपे एक लेख व ग्राफिक (इससिचा पैसा यानी आइसिस का धन) को लेकर हुआ। लेख व ग्राफिक देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़क गईं। ग्राफिक में एक पिगी बैंक दिखाया गया था। इसमें उर्दू की कुछ पंक्तियां दिखाईं गईं थीं। लेख को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है।
इस बीच, अखबार के संपादक ने उक्त लेख व ग्राफिक के लिए माफी मांगी है। साथ ही भरोसा दिया है कि इस तरह का प्रकाशन करने के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र में जहां भी लोकमत के कार्यालय हैं, पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है। महाराष्ट्र पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हमने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।'

Monday, November 30, 2015

संविधान की शपथ दिलाने अपील

शिवसेना ने आज अपने मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शपथ के लिए पवित्र धार्मिक गंथ्रों की जगह संविधान की शपथ दिलाने अपील की है कि ताकि देश को धर्म के आधार पर हो रही राजनीति से ऊपर उठाया जा सके।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा हैकि दिवंगत बाला साहेब ठाकरे का मानना था कि कानून में सभी धर्म समान हैं। इसलिए संविधान सभी धर्म के लोगों के लिए धार्मिक पुस्तक होनी चाहिए।
सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि सभी लोगों के लिए कानून एक समान है लेकिन संविधान कानून से भी ऊपर है। इसलिए अदालतों में भी धार्मिक गंथ्रों की बजाय संविधान की शपथ दिलानी चाहिए।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को बदलना के बारे में सोचना आत्मघाती है। प्रधानमंत्री ने ये भी कहा था कि संविधान एक पवित्र किताब है।

प्रधानमंत्री के उसी बयान पर शिवसेना ने कहा कि प्रधानमंत्री को अब अपनी इस सोच को आगे बढ़ाते हुए देश को धर्म आधारित राजनीति से ऊपर लाने की कोशिश करनी चाहिए।

Friday, November 27, 2015

26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की सातवीं बरसी

मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकी हमले की सातवीं बरसी पर पुलिस के शहीद जवानों और मृतकों को याद किया गया। इनमें हमले में 166 लोग मारे गए थे।
मुख्य स्मृति कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार सुबह पुलिस जिमखाना में किया गया। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
फड़नवीस ने पाकिस्तानी आतंकियों का सामना करते समय शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकियों के खिलाफ ये अभियान 60 घंटे (26 से 29 नवंबर) तक चला था। इसमें आतंकी अजमल कसाब जिंदा पकड़ा गया था। उसे 21 नवंबर 2012 को फांसी दे दी गई।
इस अवसर पर फड़नवीस ने कहा, "मैं बहादुर पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वो मुंबई की सुरक्षा के लिए लड़े। हमारे लिए प्राणों की आहुति दी। हमारी प्राथमिकता पुलिस बल को बेहतर उपकरणों से लैस करने की है।"
26 नवंबर, 2008 को दस पाकिस्तानी आतंकी समुद्री रास्ते से मुंबई पहुंचे थे। कई जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने होटल ताज पर कब्जा करके उन्होंने 166 लोगों को मार डाला था। मृतकों में 18 सुरक्षाकर्मी भी थे।

हमले में एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे, सेना के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक काम्टे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालसकर शहीद हो गए थे।

Tuesday, November 24, 2015

सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी राहत

सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बड़ी राहत मिली है। अमित शाह को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ अर्जी को सोहराबुद्दीन के भाई रुबाबुद्दीन ने स्वेच्छा से वापस ले लिया है।
20 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने रुबाबुद्दीन को अपनी अर्जी पर बिना किसी दबाव के विचार करने के लिए एक महीने का वक्त दिया था, हालांकि रुबाबुद्दीन ने सोमवार को अर्जी वापस ले लिया।

गौरतलब है कि रुबाबुद्दीन ने 2007 में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को चिट्ठी लिखा था, जिसमें सोहराबुद्दीन को 2005 में गुजरात एटीएस द्वारा फर्जी मुठभेड़ में मारने का आरोप लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात पुलिस को जांच करने के लिए निर्देश दिये थे।

Monday, November 23, 2015

पीटर मुखर्जी से पूछताछ जारी

महाराष्ट्र सरकार ने शीना बोरा हत्याकांड में 2012 में रायगढ़ पुलिस की ओर से की गई गफलत पर राज्य के पुलिस महानिदेशक से 15 दिनों में एक ताजा रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पूछा है कि पीड़िता (शीना बोरा) का शव मिलने के बाद कोई एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई?
24 वर्षीय शीना बोरा का 23 अप्रैल 2012 में रायगढ़ के पेन तालुका स्थित जंगल में स्थानीय पुलिस को शव मिला था। तब यह कथित अज्ञात शव एक सूटकेस में जली हुई हालत में मिला था। रायगढ़ पुलिस ने तब इस मामले पर कार्रवाई तो दूर एफआईआर भी दर्ज नहीं की थी।
लिहाजा, इस संबंध में पूर्व डीजीपी संजीव दयाल की एक पन्ने की रिपोर्ट को राज्य सरकार ने खारिज कर दिया है। साथ ही मौजूदा डीजीपी प्रवीण दीक्षित को एक नई रिपोर्ट देने को कहा है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच करने का आदेश देते हुए पूछा है कि तब पुलिस ने कोई एफआईआर या एडीआर (एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट) क्यों तैयार नहीं की?
पीटर मुखर्जी से पूछताछ जारी
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने शनिवार को पूर्व मीडिया मुगल पीटर मुखर्जी से दक्षिण मुंबई स्थित आफिस में गहन पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई ने जानने की कोशिश की कि उसने किस तरह से सुबूत नष्ट किए और अपनी बीवी इंद्राणी मुखर्जी को बचाने के लिए लगातार झूठ बोलकर जांच को गुमराह करने की कोशिश की।
पीटर को शीना की हत्या और हत्या की साजिश के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उल्लेखनीय है कि पीटर को शुक्रवार को ही मजिस्ट्रेट अदालत ने 23 नवंबर तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा है।
पिता पर आरोप अपमानजनक: राहुल

दूसरी ओर पीटर मुखर्जी के बेटे और शीना के प्रेमी राहुल मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि उसके पिता पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पीटर पर हत्या का आरोप अदालत में लगाए जाने के बाद राहुल ने कहा था कि वह अपने पिता पर लगे आरोपों से स्तब्ध है। अगर उसे इस बात का पहले पता होता तो वह अदालत नहीं आता।

Wednesday, November 18, 2015

शिवाजी पार्क के पास तीसरा स्मारक होगा

महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना सरकार ने दादर स्थित शिवाजी पार्क के ठीक पीछे स्थित मेयर बंगले के परिसर में स्वर्गीय बालासाहब ठाकरे का स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने दिवंगत ठाकरे की तीसरी बरसी पर मंगलवार को यह घोषणा की। विपक्ष की चुप्पी के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे ने इस फैसले का विरोध किया है।
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि दो माह में बालासाहब ठाकरे के भव्य स्मारक का प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा। फिर लगभग एक वर्ष में स्मारक तैयार हो जाएगा। स्मारक का निर्माण एक न्यास द्वारा किया जाएगा। न्यास के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे होंगे और निर्माण का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
फड़नवीस ने बताया कि मेयर बंगले को क्षति पहुंचाए बगैर उसके परिसर के बाकी हिस्से में स्मारक का निर्माण होगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवाजी पार्क का शिवसेना एवं बालासाहब ठाकरे के जीवन में विशेष महत्व रहा है। इसलिए उसके नजदीक स्थित मेयर बंगला सबसे उपयुक्त जगह लगी है।
बालासाहब ठाकरे का निधन तीन साल पहले 17 नवंबर को हुआ था। अगले दिन उनका अंतिम संस्कार श्मशान की बजाय शिवाजी पार्क के निकट किया गया था। इसी स्थान पर शिवसेना की स्थापना के बाद से ठाकरे पार्टी की ऐतिहासिक दशहरा रैली को संबोधित किया करते थे।
अंतिम संस्कार के बाद कई महीने तक शिवसेना ने उसी स्थान पर ठाकरे का अस्थायी स्मारक बनाए रखा था। तत्कालीन कांग्रेसनीत सरकार ने अस्थायी स्मारक हटवा दिया था। राज्य में पिछले वर्ष भाजपा-शिवसेना सरकार बनने के बाद से ही शिवसेना ठाकरे के स्थायी स्मारक की मांग उठाती आ रही थी।
उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे ने कहा है कि स्मारक के बहाने शिवसेना मेयर बंगले पर कब्जा करना चाहती है। राज इस मुद्दे पर अपना विरोध जताने के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
शिवाजी पार्क के पास तीसरा स्मारक होगा
अरब सागर के किनारे स्थित मुंबई के मेयर बंगला परिसर में स्वर्गीय बाल ठाकरे का स्मारक बनता है तो यह दादर (पश्चिम) क्षेत्र स्थित शिवाजी पार्क के पास बननेवाला तीसरा स्मारक होगा। इससे पहले मेयर बंगले के बिल्कुल बगल में स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का स्मारक, उससे चंद कदम दूर बाबा साहब अंबेडकर का स्मारक चैत्यभूमि मौजूद है।

चैत्यभूमि से सटी इंदू मिल के 12 एकड़ भूखंड पर आंबेडकर के भव्य स्मारक की आधारशिला पिछले माह ही प्रधानमंत्री के हाथों रखी गई है।

Monday, November 16, 2015

सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए- राज ठाकरे

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे रविवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। खबरों के अनुसार राज ठाकरे की की ठाणे के खरेगांव टोल प्‍लाजा के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई लेकिन इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई।

बताया जा रहा है कि उनकी एसयूवी को उनके ही काफि‍ले में चल रही एक अन्‍य एसयूवी ने टोल प्‍लाजा के पास पीछे से टक्‍कर मार दी। दुर्घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने तुरंत उनके लिए दूसरी कार की व्‍यवस्‍था की जिसमें वो नासिक के लिए रवाना हो गए।

Friday, November 13, 2015

पटाखे को चॉकलेट समझकर खा लिया

दिवाली के दिन महाराष्ट्र के रत्नागिरी में दर्दनाक वाकया हुआ। पांच साल की एक मासूम लड़की ने पटाखे को चॉकलेट समझकर खा लिया। बाद में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मासूम का नाम दामिनी निकम था। उसका परिवार खेड़ तहसील के तिसांगी गांव का निवासी है।
परिजन ने बताया कि दिवाली वाले दिन दामिनी घर के बाहर खेल रही थी। उसे सड़क पर कोई पटाखा पड़ा हुआ दिखा। उसने चॉकलेट समझकर उसे खा लिया।

हालत बिगड़ने पर उसकी मां नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Thursday, November 12, 2015

छोटा राजन का फिंगरप्रिंट मुंबई पुलिस के पास सुरक्षित

26 जुलाई को मुंबई में आई बाढ़ से कई लोगों की मौत हो गई थी और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गए थे। लेकिन संयोग से छोटा राजन का फिंगरप्रिंट मुंबई पुलिस के पास सुरक्षित बचा रहा।
इंडोनेशिया में बाली पुलिस द्वारा अंडरवर्ल्ड डॉन को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार से फिंगरप्रिंट की मांग की गई। इसके बाद हरकत में आई मुंबई पुलिस ने फाइलों को खंगालना शुरू किया।
इस दौरान तीन टुकड़ों में राजन का फिंगरप्रिंट मिल गया। तीनों टुकड़ों को जोड़कर उसे स्कैन किया गया। वहां से इसे दिल्ली और फिर इंडोनेशिया भेज दिया गया। 36 साल पुराने इस दस्तावेज की मदद से राजन को भारत वापस लाना संभव हो सका।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरू में बाली पुलिस ने फिंगरप्रिंट की छाया प्रति को साक्ष्य मानने से इन्कार कर दिया और मूल दस्तावेज लाने को कहा। लेकिन भारतीय अधिकारियों द्वारा समझाए जाने के बाद पुलिस अफसर मान गए।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजन के खिलाफ हत्या का पहला मुकदमा तिलक नगर थाने में दर्ज किया गया था। उसी समय राजन को गिरफ्तार किया गया और उसका फिंगरप्रिंट लिया गया था।

अधिकारी के अनुसार, यदि फिंगरप्रिंट नहीं मिलता तो राजन के किसी रिश्तेदार को इंडोनेशिया ले जाना पड़ता। फिर सुरक्षा एजेंसियों को दोनों का डीएनए मिलान करवाना पड़ता। ऐसे में उसे भारत लाने की प्रक्रिया लंबी हो जाती।

Tuesday, November 10, 2015

शुभकामनायें

साथियों ,

आप सभी को तथा सभी के परिवार को  मेरी और मेरी पत्नी की ओर से दीपावली की  हार्दिक शुभकामनायें

Monday, November 9, 2015

पैसे के दम पर एक बार चुनाव जीता जा सकता

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के माध्‍यम से बिहार चुनाव में भाजपा की हार पर करारा प्रहार किया है। इसके जरिए उसने पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया है। मुखपत्र लिखता है कि पैसे के दम पर एक बार चुनाव जीता जा सकता है लेकिन हर बार यह काम नहीं करता है।
'सामना' में शिवसेना ने नीतीश कुमार से अपनी तुलना करते हुए लिखा है कि महाराष्‍ट्र चुनाव में उन्‍हें हराने के लिए भाजपा की तरफ से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत पूरी कैबिनेट एक होकर चुनावी रण में उतर आई थी। इसके बाद भी शिवसेना को जीत मिली और भाजपा को इसका अंदाजा हो गया कि हम क्‍या हैं। इस बार बिहार चुनाव में भी ऐसा ही हुआ। यहां पर पीएम समेत पूरी कैबिनेट और समस्‍त भाजपा चुनावी मैदान में नीतीश-लालू को हराने के लिए उतर गई थी, लेकिन हुआ इसके उलट।
शिवसेना ने लिखा है कि इस चुनाव में नीतीश की जीत के सबसे बड़े कारण थे कि उन्‍होंने बिना किसी की परवाह किए बिहार में विकास किया और वहीं पीएम ने बिहार और उसकी जनता को पैसे से खरीदने की कोशिश की। पार्टी लिखती है कि केंद्र द्वारा बिहार को दिया गया पैकेज बिहार में वोटों की बोली ही थी। सामना में लिखा है कि इस चुनाव में भाजपा के जो नेता शुरुआत में अपनी जीत के दावे कर गुलाल उड़ा रहे थे वह नतीजे आने से पहले ही छिप कर बैठ गए। इस चुनाव में अपने को राजनीति का चाणक्‍य कहलाने वाले सभी धुरंधर पूरी तरह से फेल हो गए।
पत्र लिखता है कि जिन सर्वों में बिहार विधानसभा में त्रिशंकु विधानसभा की बात कही थी इन नतीजों ने उन्‍हें बुरी तरह से धूल चटाकर रख दी। सामना में कहा गया है कि बिहार राजनीति का गढ़ है। देश की राजनीति यहीं से शुरू होती है और देश के विस्‍फोटक राजनीतिज्ञ भी इसी मिट्टी से ही आते हैं। इसके आगे सामना लिखता है कि यह स्‍वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार है क्‍योंकि यह चुनाव नीतीश बनाम मोदी ही था। बेहतर होगा कि इस चुनाव के नतीजों से अब भाजपा सबक ले।
शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है कि भाजपा ने जीत के लिए जो रणनीति बनाई थी वह पूरी तरह से विफल रही है। इसके साथ ही भाजपा के सहयोगी दलों को तो बिहार की जनता ने बीस फीट नीचे जमीन में गाड़ दिया है। इस संपादकीय में शिवसेना ने नीतीश की जहां जमकर प्रशंसा की है वहीं भाजपा को जी भरकर कोसा भी है।

पत्र लिखता है भाजपा के बिहार में जंगलराज का नारा देने के बाद भी नीतीश ने वहां पर कानून का राज कायम किया है, दिखावा नहीं किया, नहीं ही झूठे वादे किए, किसी को पैसे के दम पर खरीदा नहीं और न ही किसी के खिलाफ अपशब्‍दों का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए सामना लिखता है कि पीएम ने चुनाव में 32 चुनावी सभाएं की लेकिन यहां से उन्‍हें साठ सीटें भी नहीं मिल सकीं।

Friday, November 6, 2015

साफ-सफाई के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

देश में असहिष्णुता को लेकर छिड़ी बहस के बीच रेलवे ने साफ-सफाई के मामले में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों को साफ-सुथरा बनाए रखने में जिस तरह विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मिल-जुलकर कार्य किया है उससे रेलमंत्री सुरेश प्रभु खासा प्रभावित हैं। उन्होंने इसकी सराहना की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का सबसे ज्यादा असर अगर कहीं दिखाई देता है तो वह शायद रेलवे में। पिछले एक साल में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई के स्तर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है। लेकिन इसमें रेलकर्मियों से ज्यादा जन प्रतिनिधियों, निजी प्रतिष्ठानों और धार्मिक व सामाजिक स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका है। खासकर धार्मिक संगठनों ने अभियान के जरिए सामाजिक सौहार्द की गंगा-जमुनी तहजीब पेश की है।
इन धार्मिक संगठनों में हिंदू, मुसलिम, सिख, ईसाई समेत सभी समुदायों से जुड़े लोग शामिल हैं। उदाहरण के लिए जहां महाराष्ट्र में कर्मयोगी प्रतिष्ठान के लोगों को मुंबई के किंग्स सर्किल स्टेशन की सफाई का जिम्मा लेते देखा गया है। वहीं संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के लोगों को कानपुर, मथुरा, पुणे जैसे स्टेशनों में सफाई करते पाया जाता है।

केरल में ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग कभी-कभी स्टेशनों व ट्रेनों को चमकाते देखे जा सकते हैं। जबकि गुरदासपुर स्टेशन की सफाई में मुसलिम संगठनों की भूमिका भी देखी गई है। गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा से जुड़े लोग राजस्थान में अजमेर अथवा हरियाणा में हिसार जैसे स्टेशनों पर अक्सर झाड़ू लगाते देखे जाते हैं।

Wednesday, November 4, 2015

इगतपुरी से चोरी हुआ बैग वापस

बीते 4 जनवरी को दूरंतो एक्सप्रेस से सफर कर रहे ठाणे निवासी अखिलेश पांडेय व उनके परिवार का एक हैंड बैग चोरी हो गया और उन्होंने इसके मिलने की आस छोड़ दी थी।
सफर के दौरान चोरी गए इस हैंडबैग में सवा लाख रुपए का मंगलसूत्र, 8 हजार रुपए का मोबाइल, चांदी की ग्लास, अखिलेश का पर्स जिसमें साढ़े तीन हजार रुपए नकद सहित ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, कई डेबिट व क्रेडिट कार्ड्स रखे हुए थे। इनकी चोरी के बाद उन्होंने इनके मिलने की आस छोड़ दी थी। हालांकि, उन्होंने इसकी चोरी की एफआईआर पुलिस में दर्ज करवा दी थी।
चोरी के काफी दिनों बाद फरवरी माह में अखिलेश को डाक से एक लिफाफा मिला। उन्होंने लिफाफा खोला तो उनके आश्चर्य की कोई सीमा नहीं रही क्योंकि लिफाफे में उनका पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस था। उन्होंने तुरंत लिफाफा देखा और पाया कि यह इगतपुरी पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है। उनका बैग भी इगतपुरी से चोरी हुआ था।

पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से खुश अखिलेश ने बताया कि चोर ने आधी ईमानदारी दिखाई है। उसने गहने व नकद अपने पास रख लिए और उनके जरूरी कागजात वापस भेज दिए। उन्होंने लिफाफे को इगतपुरी रेलवे पुलिस को सौंप दिया है और इसके आधार पर आगे की छानबीन कर रही है।

Monday, November 2, 2015

बॉम्‍बे में तमिल के डॉन राज किया करते थे

इंडोनेशिया के बाली में अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन की गिरफ्तारी ने दुनियाभर में उनके धंधों, उनकी शक्‍ितयों और दुश्मनी की बातों को दुनिया के सामने लाया है। अपराधिक गतिविधियों के अलावा, दाऊद इब्राहिम ने खुद को अपने समुदाय के रक्षक नेताओं के रूप में पेश किया है, जो जल्‍द न्‍याय दिलाने और स्‍थानीय झगड़ों को सुलझाने में मदद करते हैं।
एक दौर ऐसा भी था जब बॉम्‍बे में तमिल के डॉन राज किया करते थे। डी कंपनी और राजन की तरह वे भी अपने समुदाय का नेतृत्‍व करते थे। टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, ये गरीब प्रवासी धारावी जैसी मलिन बस्तियों में रहा करते थे। 1960 से 80 के दशक तक का बॉम्‍बे (अब मुंबई) काफी हद तक 1920-30 के दशक में शिकागो और इटैलियन माफिया की तर्ज पर चल रहा था।


तस्‍करी, जुआ, वेश्‍यावृत्‍ित और अवैध शराब की बिक्री जैसे धंधों को गैंगस्‍टर नियंत्रित किया करते थे। हाजी मस्‍तान मिर्जा और वरदराजन मुनिस्‍वामी मु‍दलियार भी ऐसे ही प्रवासी थे। संयोग से दोनों का जन्‍म 1 मार्च 1926 को हुआ था। रामनाथपुरम जिले के पनाईकुलम में मस्‍तान का जन्‍म हुआ था, जबकि वरदराजन का जन्‍म मद्रास प्रेसीडेंसी के तुतीकोरिन में हुआ था।
छोटा राजन का मुख्‍य संरक्षक राजन महादेव नायर उर्फ बड़ा राजन दक्षिण का डकैत था, जो उस वक्त वरदराजन के साथ जुड़ा हुआ था। मुंबई में उस दौर में तीन बड़े गैंगस्‍टर हाजी मस्‍तान, अफगान मूल का पठान करीम लाला और वरदराजन हुआ करते थे।

वरदराजन ने अपने इलाके की रक्षा और प्रतिद्वंद्वियों के खतरे को कम करने के लिए बड़ा राजन की मदद मांगी। इससे बड़ा राजन को अपना प्रभाव बढ़ाने में काफी मदद मिली। धीरे-धीरे बड़ा राजन और उसके साथी फिल्‍मों की टिकटों की कालाबाजारी के अलावा पैसों के लेन-देन और संपत्‍ित के विवादों को निपटाने का काम भी देखने लगे।
हाजी मस्‍तान अपने पिता के साथ आठ वर्ष की उम्र में मुंबई आया था। उसने शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में साइकिल की मरम्‍मत का काम शुरू किया। साल 1944 में मस्‍तान बॉम्‍बे डॉक में काम करने लगा, जहां उसकी मुलाकात करीम लाला से हुई। कुछ छोटे धंधों और तस्‍करी का काम दोनों को आकर्षक लगा।

वर्ष 1955 से 75 के दौर में हाजी मस्‍तान बहुमूल्‍य धातुओं की तस्‍करी का बड़ा खिलाड़ी हो गया और बाद में वह बॉलीवुड में सेलिब्रिटी बन गया। वह फिल्‍मों के निर्माण के लिए डायरेक्‍टर्स और फिल्‍म स्‍टूडियो को पैसा देने लगा। बाद में उसने फिल्‍म प्रोडक्‍शन में पैसा लगाना शुरू कर दिया।
बाद के वर्षों में अंडरवर्ल्‍ड के डॉन ने आतंक फैलाया, जबकि हाजी मस्‍तान को नरमदिल माफिया डॉन माना जाता था। इमरजेंसी के दौर में उसे जेल में बंद कर दिया गया। माना जाता है कि उसने जेल में ही हिंदी सीखी और इसके काफी समय बाद 1984 में वह राजनीति में उतर आया। उसने दलित मुस्लिम सुरक्षा महासंघ बनाया था।
वरदराजन 1960 के दशक में मुंबई आया था और मध्य रेलवे के मुख्य विक्टोरिया टर्मिनस पर एक कुली का काम करने लगा। वह एक मुस्लिम दरगाह के बाहर गरीबों को भोजन कराता था और इस तरह उसे स्‍थानीय लोगों का समर्थन मिला। बाद में उसे अवैध शराब के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन में सहयोग करने का मौका मिला।
बॉम्‍बे पोर्ट में हाजी मस्‍तान ने स्‍म‍गलिंग का बिजनेस स्‍थापित कर लिया था। वरदराजन भी सामान की चोरी में शामिल हो गया। बाद में वह भाड़े पर हत्‍याएं, नार्कोटिक्‍स और जमनी पर कब्‍जे करने लगा। एक तमिल डॉन के रूप में वह माटुंगा, सायन, धारावी और कोलीवाडा में अपने समुदाय में इज्‍जत पाने लगा। बताया जाता है कि वहां उसने कई मामलों के निपटारे में मध्‍यस्‍तता की।
तमिलनाडु में मुरुगन का भक्‍त वरदराजन बाद में गणेश भक्‍त बन गया और गणेशउत्‍सव के दौरान उसने बॉम्‍बे में पंडाल लगाना शुरू किया। मगर, 1980 के दशक के मध्‍य में उसे पंडाल खाली करने के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा। इसी दौरान उसके कई सदस्‍यों को जेल में बंद कर दिया गया और कुछ साथियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।

इसके बाद वह मुंबई से चेन्‍नई भाग गया, जहां जनवरी 1988 तक व‍ह निर्वासित जिंदगी बिताते हुए हार्ट अटैक से मर गया। वरदराजन की इच्‍छा को पूरी करते हुए हाजी मस्‍तान उसके शव को चार्टड प्‍लेन से मुंबई लाया, जहां लोगों ने उसे श्रद्धांजलि दी। मुंबई में 1994 में हाजी मस्‍तान की भी मौत हो गई।

Friday, October 30, 2015

अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन का साला मुंबई में भाजपा नेता

हाल ही में बाली में गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन का साला मुंबई में भाजपा नेता है। यह खुलासा भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाला साबित हो सकता है। भाजपा के श्रम संगठन राष्ट्रीय एकजुट कामगार संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में राहुल वालनुज को हाल ही में पार्टी में शामिल किया गया है।
छोटा राजन की पत्नी सुजाता का 40 वर्षीय भाई वालनुज के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। इससे पहले वह शिवसेना में था। वह सुधाकर देशमुख को रिपोर्ट करते हैं। सुधाकर नागपुर से बीजेपी विधायक हैं। वही श्रम संगठन की जिम्मेदारी संभालते हैं।
नहीं है कोई अपराधिक मामला
वालनुज नागपुर से भाजपा विधायक सुधाकर देशमुख को रिपोर्ट करता है, जो श्रम संगठन की जिम्मेदारी संभालते हैं। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की गिरफ्तारी से करीब एक महीने पहले वालनुज को पार्टी में शामिल किया गया था।
देशमुख ने कहा कि वालनुज की अपनी एक स्वतंत्र व्यक्तिगत पहचान है और उन्हें केवल छोटा राजन का साला कहा जाना उनके साथ अन्याय होगा। उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं है, तो उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जाना चाहिए।
इसलिए किया गया शामिल

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि वालनुज की महाराष्ट्र श्रम क्षेत्र में बहुत मजबूत उपस्थिति है। पार्टी को ऐसे नेता की तलाश थी, जो विरोधी श्रम संगठनों पर हमला करना का साहस कर सकें। दरअसल, भाजपा श्रम क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित करना चाहती है। इस क्षेत्र में शिवसेना का खासा प्रभाव है।

Wednesday, October 28, 2015

39 वर्षीय चंद्रभान सुदंम सनाप को एस्थर कांड में दोषी

पिछले साल जनवरी में आंध्र प्रदेश की युवती एस्थर अंहुया के साथ लूट, जलाने, दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में अदालत ने बाइक सवार चंद्रभान को दोषी ठहराया है। महिला अदालत की विशेष जज वृशाली जोशी ने मंगलवार को 39 वर्षीय चंद्रभान सुदंम सनाप को एस्थर कांड में दोषी करार दिया। इस दुष्कर्मी हत्यारे को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी।
गौरतलब है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, गोरेगांव में काम करने वाली 23 वर्षीय एस्थर अंहुया क्रिसमस की छुट्टियां खत्म करके विजयवाड़ा से सुबह पांच बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल आई थी। प्लेटफार्म पर ही उसने अपने दक्षिण मुंबई स्थित हॉस्टल जाने के लिए 300 रुपये में चंद्रभान की कैब बुक की। वह कैब बनकर एस्थर से मिला था। हालांकि जब वह अपने सामान के साथ स्टेशन से बाहर आई तो देखा चंद्रभान के पास कैब की जगह बाइक है। एक घंटे तक कोई और साधन न मिलने के बाद एस्थर, चंद्रभान के साथ बाइक पर जाने के लिए तैयार हो गई।

उपनगरीय इलाके कुंजरमर्ग पहुंचने के बाद चंद्रभान के पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए बाइक सड़क से नीचे उतार दी और एस्टर को सुनसान झाड़ियों में लेकर जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। एस्टर द्वारा तगड़ा विरोध होने के बाद उसने पत्थर से उसके सिर पर वार किया और दुपट्टे से गला दबा कर मार डाला। बाद में चंद्रभान ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया।

Monday, October 26, 2015

भीषण आग

क्रॉफर्ड मार्केट में आज तड़के भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि 50 से 60 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और हालात अब नियंत्रण में है। दमकल विभाग का कहना है कि आग की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि शार्ट सर्किट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Friday, October 23, 2015

अभिजीत भट्टाचार्य एक फिर से विवाद में

अपने विवादित बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य एक फिर से विवाद में घिर गए हैं। इस बार उनपर एक महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। अभिजीत पर वर्सोवा स्थित गाला लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में एक 34 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया है।
ओशिवारा पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत में बताया है कि वह गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल में पहुंची थी। भीड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी सीट छोड़कर खड़ी हो गई और शो देखने लगी। इसी समय पास में खड़े अभिजीत ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की। इसका महिला ने विरोध किया तब अभिजीत लोगों के बीच में ही गाली देने लगे।
वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स ने उसे पंडाल से बाहर जाने के लिए कहा। महिला के अनुसार, अभिजीत ने महिला वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। महिला ने अभिजीत व उनकी बहन पर एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि, इस बारे में पुलिस कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दे रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिजीत व उनकी बहन पर आईपीसी की धारा 354 ए और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में पुलिस चश्मदीद का बयान भी रिकॉर्ड कर सकती है।

Tuesday, October 20, 2015

आम आदमी को भरोसा नहीं

शिवसेना के मुखपत्र सामना में मंगलवार को देश में बढ़ रहे दालों के दामों को लेकर पर कड़ा प्रहार किया गया। इसमें कहा गया है कि दाल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उससे इसने सचिन तेंडुलकर के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि दाल अब सोशल मीडिया के साथ-साथ व्‍हाट्सऐप पर भी ट्रेंड करने लगा है। यही वजह है कि लोग अब दाल और उसके भाव को अपनी बातचीत में शुमार करने लगे हैं।
'मूल्‍यवृद्धि का दाल तड़का' शीषर्क से लिखे इस संपादकीय में एक व्‍यंग्‍य का जिक्र करते हुए कहा है कि थाली में दाल की कटोरी न तलाशें, यदि भूलकर इसमें दाल की कटोरी मिल भी गई तो इसमें दाल तलाशने की भूल न करना।
इस संपादकीय में लिखा गया है कि केंद्र ने भले ही इसके लिए कदम उठाते हुए दालों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश राज्‍य सरकारों को दिए हैं, लेकिन इस पर जल्‍द से जल्‍द नियंत्रण करना बेहद जरूरी है।
केंद्र को इस मामले में क्‍लीन चिट देते हुए सामना में कहा गया है कि केंद्र ने सही काम किया है। अकाल के चलते कम हुए उत्‍पादन की वजह से दाल के मूल्‍यों में बेतहाशा तेजी आई है। इसको रोकने के लिए दाल का आयात जरूरी है, जिसे सरकार ने बखूबी अंजाम दिया है।
इसके जरिये शिवसेना ने सभी से अपील की है कि कोई भी जमाखोरी न करे और दाल को आम आदमी के दायरे में आने दें।
 अंत में उम्‍मीद की गई है कि मूल्‍यवृत्रि का दाल तड़का जल्‍द ही घटेगा। जब तक इसमें गिरावट नहीं आती है तब कोई कितना भी गाल बजा ले आम आदमी को उस पर भरोसा नहीं होगा।

Thursday, October 15, 2015

मोबाइल चोर- एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया

मोबाइल की चोरी करने वाले कानपुर के युवकों के एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आठ सदस्यों वाला यह गिरोह देशभर में धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने गणेश चतुर्थी के दौरान लालबागचा राजा के पंडाल के आस-पास चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस साल पंडाल से करीब 350 मोबाइल के चोरियों की शिकायत आई थी। गिरोह के पकड़े जाने से करीब 80 मामलों का पता लगा है।
पुलिस के अनुसार यह लालबागचा राजा के पंडाल आने से पहले यह गिरोह नासिक के कुंभ मेले में सक्रिय था। कलाचौकी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इनके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गणपति महोत्सव के बाद यह गिरोह एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहा था।

गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम रईस अहमद, मोहम्मद लईक, दिलशाद अंसारी, तारा शहजाद, अलीम अख्तर, रियाज अहमद, श्याम बाबू और राकेश बहेलिया हैं। ये सारे लोग उप्र के कानपुर के रहने वाले हैं।

Monday, October 12, 2015

यह बहुत ही नम्र प्रतिक्रिया है- शिवसेना

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन का शिवसैनिक लगातार विरोध कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसेना के कार्यकर्ताओें ने काली स्याही फेंकी है।
दूसरी तरफ, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी व पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने घटना की निंदा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सुधींद्र कुलकर्णी ने कसूरी का स्वागत किया और कहा कि वे किसी से नहीं डरते और कसूरी की किताब का विमोचन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। इसे शिवसैनिकों के विरोध व घटिया हरकतों के बावजूद टाला नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना ने पहले ही धमकी दी थी कि वे अपने स्टाइल में इस कार्यक्रम का विरोध करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया है। दूसरी तरफ, पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने स्याही फेंके जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने मुंबई से खुद का पुराना रिश्ता बताया। उन्होंने बताया कि उनके पिता का भारत की आजादी में भी योगदान रहा है।
नम्र प्रतिक्रियाः शिवसेना
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यह बहुत ही नम्र प्रतिक्रिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने यह बात तब कही, जब उनसे पूर्व भाजपा नेता व ओआरएफ के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंके जाने की बाबत पूछा गया।
उन्होंने कहा कि उनको मुंह पर स्याही लगी है तो उनको इतना गुस्सा आया है, यह स्याही नहीं हमारे जवानों का खून आपके मुंह पर लगा है। हमारी निरपराध जनता का खून देखकर आपका खून नहीं खौलता, स्याही देखकर हमारे खिलाफ बोलते हैं, पाक के चमचे हैं ये सब।
शिवसैनिकों के घटनाक्रम में शामिल होने को लेकर संजय राउत ने कहा कि अगर उनका (सुधींद्र कुलकर्णी) कहना है कि ये काम शिवसैनिकों ने किया है तो किया है, जो अंगार उनके दिल में है, ये उनकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया है।
तय समय पर होगा कार्यक्रमः कुलकर्णी
इससे पहले, सुधींद्र कुलकर्णी ने बताया कि बुक लॉन्च अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। वे किसी से नहीं डरेंगे। घटना मुंबई के सायन इलाके की बताई जा रही है।
पूरी सुरक्षा देगी सरकारः सीएम फड़णवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि जो उचित तरीके से वीजा लेकर आए हैं उन सभी विदेशी नागरिकों और राजनयिकों के सुरक्षा की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की है। सरकार खुर्शीद महमूद कसूरी व पुस्तक के विमोचन के आयोजन को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां व्यक्त किए गए किसी भी विचार से महाराष्ट्र सरकार का कोई सरोकार है। यदि आयोजन में भारत विरोधी किसी तरह के प्रोपेगेंडा का प्रचार किया गया तो इसके लिए आयोजक जिम्मेदार होगा।
गुंडों को काबू में रखें उद्धवः दिग्विजय
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि उद्धव अपने गुंडों को काबू में रखें।
यह है कार्यक्रम
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी अपनी किताब का विमोचन करने के लिए भारत आए हुए हैं। मुंबई में सोमवार को उनकी किताब 'Neither a Hawk nor a Dove: An Insider's account of Pakistan's Foreign Policy' का विमोचन होना है। शिवसेना इस आयोजन का विरोध कर रही है।

ओआरएफ (Organiser Research Foundation) कसूरी की बुक लांच का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस संस्था के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी हैं। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करना है।

Friday, October 9, 2015

एक वृद्ध शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूम रहा था

पुणे में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है जिसमें एक वृद्ध शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूम रहा था। अपनी बीवी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटने के बाद वह शख्स एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में बीवी का सिर लेकर सरेआम घूमता रहा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामू चव्हाण नामक शख्स ने अपनी बीवी की हत्या केवल चरित्र पर शंका होने के कारण कर दी। 60 वर्षीय रामू चव्हाण चौकीदारी का काम करता है और उसने अपनी 55 वर्षीय पत्नी की हत्या चारित्रिक संदेह के कारण कर डाली। उसने अफनी पत्नी का सिर कुल्हाड़ी से काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद पत्नी का सिर हाथ में लेकर सरेआम घूमता रहा।
आरोपी काफी देर तक सड़क पर घूमता रहा। जब लोगों ने उसे ऐसी हालत में देखा तो सन्न रह गए। कुछ लोगों ने बाद में पुलिस को इस की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारियों को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि कोई शख्स इतनी बर्बरता के साथ हत्या करने के बाद आराम से हाथ में कटा सिर लेकर घूम रहा है।

Thursday, October 8, 2015

कॉन्‍सर्ट शिव सेना की धमकी के बाद रद्द

पाकिस्‍तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कॉन्‍सर्ट शिव सेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। जहां एक तरफ इसकी आलोचना हो रही है वहीं शिव सेना ने इसे जायज बताया है।
इस बारे में बात करते हुए शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा है कि 'कार्यक्रम रद्द करवाकर हमने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।'
उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि उनका विरोध गुलाम अली के लिए नहीं था। राउत ने कहा कि, 'यह विरोध गुलाम अली के खिलाफ नहीं बलिक पाकिस्‍तान और उसके द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ है। पाकिस्‍तान को हमारे देश में आतंक खत्‍म करना चाहिए।'

Tuesday, October 6, 2015

प्रेम का संदेश

जहां एक तरफ देश में सांप्रदायिक तनाव की खबरें और भड़काऊ बयान आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जो प्रेम का संदेश देता है। खबरों के अनुसार मुंबई के वडाला स्थित गणपति मंदिर में एक मुस्लिम महिला ने अपने बच्‍चे को जन्‍म दिया है और उसका नाम गणेश रखने जा रही है।
खबरों के अनुसार इलयाज नाम का युवक अपनी पत्‍नी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्‍पताल ले जा रहा था। रास्‍ते में वाडाला के गणेश मंदिर के सामने अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख टैक्‍सी ड्रायवर ने आगे जाने से मना कर दिया क्‍योंकि वो नहीं चाहता था कि बच्‍चा उसकी टैक्‍सी में जन्‍म ले।
इस बीच मंदिर के बाहर बैठी कुछ महिला श्रद्धालु तुरंत इलयाज और उसकी पत्‍नी नूरजहां की मदद के लिए आई। उन्‍होंने मंदिर में साड़ी की मदद से आड़ करते हुए नूरजहां की डिलेवरी करवाई। इलयाज के अनुसार पहले मैं काफी डरा हुआ था लेकिन बाद में सामने भगवान को देखकर एहसास हुआ की जब वो खुद हमें देख रहा है तो फिर डर किस बात का।

बच्‍चा पैदा होने के बाद यह दंपति अस्‍पताल पहुंचा जहां मां और बच्‍चा स्‍वस्‍थ्‍य हैं। अब यह दंपति अपने बच्‍चे का नाम गणेश रखने जा रहा है।

Thursday, October 1, 2015

मुंबई राजधानी एक्सप्रेस अब 16-35 के बजाय 17-00 छूटेगी

पहली अक्टूबर से लागू होने वाले रेलवे के नए टाइम टेबल में अनेक ट्रेनों के समय और प्रारंभिक स्टेशन बदल दिए गए हैं। इसी तरह कई ट्रेनों के नाम और नंबर बदले गए हैं, जबकि कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है।
रेल मंत्रालय ने बुधवार को 2015-16 के लिए अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी "ट्रेंस एट ए ग्लांस" जारी कर दिया। इसके अलावा सभी 17 रेलवे जोनों ने भी अपने-अपने टाइम टेबल जारी कर दिए। अखिल भारतीय समय सारिणी को रेल मंत्रालय की वेबसाइट पर कल ही अपलोड किया जाएगा।
नए टाइम टेबल की सबसे खास बात कुछ ट्रेनों के प्रस्थान स्टेशन में बदलाव है। खासकर दिल्ली, जम्मू, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, बेंगलुरु आदि शहरों में ये बदलाव हुए हैं। इन शहरों की कुछ ट्रेनें अब शहर के दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। उदाहरण के लिए दिल्ली में अब तक हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर हजरत निजामुद्दीन होते हुए इंदौर के लिए रवाना होगी।
इसी प्रकार कुछ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। अथवा उनके नए नाम या नंबर दिए गए हैं। उदाहरण के लिए हैदराबाद-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस का नाम बदलकर तेलंगाना एक्सप्रेस तथा सिकंदराबाद-सिरपुर-कागजनगर एक्सप्रेस का नाम बदलकर कागजनगर एक्सप्रेस कर दिया गया है। विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब आंध्र प्रदेश एसी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी।
भारतीय संस्कृति पर मोदी सरकार के विशेष जोर के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को अणुव्रत, योग, क्रिया योग एक्सप्रेस जैसे नाम दिए गए हैं। प्राथमिक मेंटीनेंस डिपो में बदलाव अथवा रफ्तार बढ़ने के कारण कई ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं। हाल में शुरू की गई छह नई एक्सप्रेस ट्रेनों को भी समय सारिणी में जगह मिली है।
हमेशा की तरह दूरंतो, शताब्दी, जन शताब्दी, संपर्क क्रांति, डबल डेकर, युवा एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त परिचय नए टाइम टेबल में दिया गया है। ज्यादातर दूरंतो ट्रेनों के मूल ठहरावों को वाणिज्यिक ठहरावों में बदल दिया गया है। इसी तरह रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, प्रमुख स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स के अलावा अग्रिम आरक्षण अवधि, तत्काल स्कीम, रिफंड नियम, रियायत, खानपान आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस अब 16-35 के बजाय 17-00 छूटेगी ।

नई समय सारिणी को लेकर यात्रियों की शिकायतों और सुझावों के लिए रेलवे ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंडियनरेलवेज.काम.इन नाम से एक पोर्टल भी लांच किया है। इसके अलावा 9717630982 पर फोन करके भी शिकायत/सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं।

Tuesday, September 29, 2015

आतंकवादी हमले की धमकी के बाद हाई अलर्ट

मुंबई हवाई अड्डे और ताज होटेल पर आतंकवादी हमले की धमकी के बाद उसे हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और हवाई अड्डे और ताज होटेल पर कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है।
पुलिस ने बताया कि हवाई अड्डे के मैनेजर को सोमवार देर रात एक फोन आया था। इसमें धमकी देते हुए कहा गया कि हवाई अड्डे और ताज होटेल पर धमाके हो सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने इस धमकी को विशेष खतरा बताते हुए उपरोक्त जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
फोन करने वाले ने यह भी कहा था कि तीन जगहों पर विस्‍फोटकों से भरे वाहन से हमला करने की योजना भी है। सूत्रों का कहना है कि यह एक फर्जी फोन कॉल थी, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे हल्‍के में नहीं लेना चाहती हैं।
गौरतलब है कि यह धमकी ऐसे समय में मिली है, जब मुंबई में 7/11 को हुए सिलसिलेवार रेल बम विस्फोट मामले में दोषी करार दिए गए 12 लोगों को बुधवार को सजा सुनाई जानी है।

दक्षिणी मुंबई के पास स्थित होटल ताज से किसी अधिकारी ने इस मामले में कोई टिप्‍पणी नहीं की है। इस होटल को 26/11 में हुए आतंकी हमले में निशाना बनाया गया था, जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई थी।