Friday, October 30, 2015

अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन का साला मुंबई में भाजपा नेता

हाल ही में बाली में गिरफ्तार किए गए अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन का साला मुंबई में भाजपा नेता है। यह खुलासा भाजपा के लिए शर्मिंदा करने वाला साबित हो सकता है। भाजपा के श्रम संगठन राष्ट्रीय एकजुट कामगार संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में राहुल वालनुज को हाल ही में पार्टी में शामिल किया गया है।
छोटा राजन की पत्नी सुजाता का 40 वर्षीय भाई वालनुज के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। इससे पहले वह शिवसेना में था। वह सुधाकर देशमुख को रिपोर्ट करते हैं। सुधाकर नागपुर से बीजेपी विधायक हैं। वही श्रम संगठन की जिम्मेदारी संभालते हैं।
नहीं है कोई अपराधिक मामला
वालनुज नागपुर से भाजपा विधायक सुधाकर देशमुख को रिपोर्ट करता है, जो श्रम संगठन की जिम्मेदारी संभालते हैं। बताया जा रहा है कि छोटा राजन की गिरफ्तारी से करीब एक महीने पहले वालनुज को पार्टी में शामिल किया गया था।
देशमुख ने कहा कि वालनुज की अपनी एक स्वतंत्र व्यक्तिगत पहचान है और उन्हें केवल छोटा राजन का साला कहा जाना उनके साथ अन्याय होगा। उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला नहीं है, तो उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जाना चाहिए।
इसलिए किया गया शामिल

भाजपा के सूत्रों ने कहा कि वालनुज की महाराष्ट्र श्रम क्षेत्र में बहुत मजबूत उपस्थिति है। पार्टी को ऐसे नेता की तलाश थी, जो विरोधी श्रम संगठनों पर हमला करना का साहस कर सकें। दरअसल, भाजपा श्रम क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित करना चाहती है। इस क्षेत्र में शिवसेना का खासा प्रभाव है।

Wednesday, October 28, 2015

39 वर्षीय चंद्रभान सुदंम सनाप को एस्थर कांड में दोषी

पिछले साल जनवरी में आंध्र प्रदेश की युवती एस्थर अंहुया के साथ लूट, जलाने, दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में अदालत ने बाइक सवार चंद्रभान को दोषी ठहराया है। महिला अदालत की विशेष जज वृशाली जोशी ने मंगलवार को 39 वर्षीय चंद्रभान सुदंम सनाप को एस्थर कांड में दोषी करार दिया। इस दुष्कर्मी हत्यारे को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी।
गौरतलब है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, गोरेगांव में काम करने वाली 23 वर्षीय एस्थर अंहुया क्रिसमस की छुट्टियां खत्म करके विजयवाड़ा से सुबह पांच बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल आई थी। प्लेटफार्म पर ही उसने अपने दक्षिण मुंबई स्थित हॉस्टल जाने के लिए 300 रुपये में चंद्रभान की कैब बुक की। वह कैब बनकर एस्थर से मिला था। हालांकि जब वह अपने सामान के साथ स्टेशन से बाहर आई तो देखा चंद्रभान के पास कैब की जगह बाइक है। एक घंटे तक कोई और साधन न मिलने के बाद एस्थर, चंद्रभान के साथ बाइक पर जाने के लिए तैयार हो गई।

उपनगरीय इलाके कुंजरमर्ग पहुंचने के बाद चंद्रभान के पेट्रोल खत्म होने की बात कहते हुए बाइक सड़क से नीचे उतार दी और एस्टर को सुनसान झाड़ियों में लेकर जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। एस्टर द्वारा तगड़ा विरोध होने के बाद उसने पत्थर से उसके सिर पर वार किया और दुपट्टे से गला दबा कर मार डाला। बाद में चंद्रभान ने गाड़ी से पेट्रोल निकालकर उसके शव को जलाने का प्रयास भी किया और उसका सारा सामान लेकर फरार हो गया।

Monday, October 26, 2015

भीषण आग

क्रॉफर्ड मार्केट में आज तड़के भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि 50 से 60 दुकानें आग की चपेट में आ गईं। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और हालात अब नियंत्रण में है। दमकल विभाग का कहना है कि आग की वजहों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, हालांकि शार्ट सर्किट की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Friday, October 23, 2015

अभिजीत भट्टाचार्य एक फिर से विवाद में

अपने विवादित बयानों के कारण अकसर चर्चा में रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य एक फिर से विवाद में घिर गए हैं। इस बार उनपर एक महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है। अभिजीत पर वर्सोवा स्थित गाला लोखंडवाला दुर्गा पंडाल में एक 34 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया है।
ओशिवारा पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला ने शिकायत में बताया है कि वह गायक कैलाश खेर का लाइव शो देखने पंडाल में पहुंची थी। भीड़ ज्यादा होने के कारण वह अपनी सीट छोड़कर खड़ी हो गई और शो देखने लगी। इसी समय पास में खड़े अभिजीत ने उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश की। इसका महिला ने विरोध किया तब अभिजीत लोगों के बीच में ही गाली देने लगे।
वहां तैनात महिला वॉलंटियर्स ने उसे पंडाल से बाहर जाने के लिए कहा। महिला के अनुसार, अभिजीत ने महिला वॉलंटियर्स के साथ उसे पंडाल के कार्यालय में परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। महिला ने अभिजीत व उनकी बहन पर एफआईआर दर्ज करवाई है। हालांकि, इस बारे में पुलिस कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दे रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिजीत व उनकी बहन पर आईपीसी की धारा 354 ए और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में पुलिस चश्मदीद का बयान भी रिकॉर्ड कर सकती है।

Tuesday, October 20, 2015

आम आदमी को भरोसा नहीं

शिवसेना के मुखपत्र सामना में मंगलवार को देश में बढ़ रहे दालों के दामों को लेकर पर कड़ा प्रहार किया गया। इसमें कहा गया है कि दाल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे हैं उससे इसने सचिन तेंडुलकर के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि दाल अब सोशल मीडिया के साथ-साथ व्‍हाट्सऐप पर भी ट्रेंड करने लगा है। यही वजह है कि लोग अब दाल और उसके भाव को अपनी बातचीत में शुमार करने लगे हैं।
'मूल्‍यवृद्धि का दाल तड़का' शीषर्क से लिखे इस संपादकीय में एक व्‍यंग्‍य का जिक्र करते हुए कहा है कि थाली में दाल की कटोरी न तलाशें, यदि भूलकर इसमें दाल की कटोरी मिल भी गई तो इसमें दाल तलाशने की भूल न करना।
इस संपादकीय में लिखा गया है कि केंद्र ने भले ही इसके लिए कदम उठाते हुए दालों की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश राज्‍य सरकारों को दिए हैं, लेकिन इस पर जल्‍द से जल्‍द नियंत्रण करना बेहद जरूरी है।
केंद्र को इस मामले में क्‍लीन चिट देते हुए सामना में कहा गया है कि केंद्र ने सही काम किया है। अकाल के चलते कम हुए उत्‍पादन की वजह से दाल के मूल्‍यों में बेतहाशा तेजी आई है। इसको रोकने के लिए दाल का आयात जरूरी है, जिसे सरकार ने बखूबी अंजाम दिया है।
इसके जरिये शिवसेना ने सभी से अपील की है कि कोई भी जमाखोरी न करे और दाल को आम आदमी के दायरे में आने दें।
 अंत में उम्‍मीद की गई है कि मूल्‍यवृत्रि का दाल तड़का जल्‍द ही घटेगा। जब तक इसमें गिरावट नहीं आती है तब कोई कितना भी गाल बजा ले आम आदमी को उस पर भरोसा नहीं होगा।

Thursday, October 15, 2015

मोबाइल चोर- एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया

मोबाइल की चोरी करने वाले कानपुर के युवकों के एक गिरोह का मुंबई पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आठ सदस्यों वाला यह गिरोह देशभर में धार्मिक आयोजनों में श्रद्धालुओं को निशाना बनाता था।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने गणेश चतुर्थी के दौरान लालबागचा राजा के पंडाल के आस-पास चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस साल पंडाल से करीब 350 मोबाइल के चोरियों की शिकायत आई थी। गिरोह के पकड़े जाने से करीब 80 मामलों का पता लगा है।
पुलिस के अनुसार यह लालबागचा राजा के पंडाल आने से पहले यह गिरोह नासिक के कुंभ मेले में सक्रिय था। कलाचौकी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि इनके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। गणपति महोत्सव के बाद यह गिरोह एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहा था।

गिरफ्तार किए गए युवकों का नाम रईस अहमद, मोहम्मद लईक, दिलशाद अंसारी, तारा शहजाद, अलीम अख्तर, रियाज अहमद, श्याम बाबू और राकेश बहेलिया हैं। ये सारे लोग उप्र के कानपुर के रहने वाले हैं।

Monday, October 12, 2015

यह बहुत ही नम्र प्रतिक्रिया है- शिवसेना

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन का शिवसैनिक लगातार विरोध कर रहे हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसेना के कार्यकर्ताओें ने काली स्याही फेंकी है।
दूसरी तरफ, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी व पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने घटना की निंदा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में सुधींद्र कुलकर्णी ने कसूरी का स्वागत किया और कहा कि वे किसी से नहीं डरते और कसूरी की किताब का विमोचन तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। इसे शिवसैनिकों के विरोध व घटिया हरकतों के बावजूद टाला नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना ने पहले ही धमकी दी थी कि वे अपने स्टाइल में इस कार्यक्रम का विरोध करेंगे और उन्होंने ऐसा ही किया है। दूसरी तरफ, पाक के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी ने स्याही फेंके जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। साथ ही उन्होंने मुंबई से खुद का पुराना रिश्ता बताया। उन्होंने बताया कि उनके पिता का भारत की आजादी में भी योगदान रहा है।
नम्र प्रतिक्रियाः शिवसेना
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि यह बहुत ही नम्र प्रतिक्रिया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने यह बात तब कही, जब उनसे पूर्व भाजपा नेता व ओआरएफ के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी पर स्याही फेंके जाने की बाबत पूछा गया।
उन्होंने कहा कि उनको मुंह पर स्याही लगी है तो उनको इतना गुस्सा आया है, यह स्याही नहीं हमारे जवानों का खून आपके मुंह पर लगा है। हमारी निरपराध जनता का खून देखकर आपका खून नहीं खौलता, स्याही देखकर हमारे खिलाफ बोलते हैं, पाक के चमचे हैं ये सब।
शिवसैनिकों के घटनाक्रम में शामिल होने को लेकर संजय राउत ने कहा कि अगर उनका (सुधींद्र कुलकर्णी) कहना है कि ये काम शिवसैनिकों ने किया है तो किया है, जो अंगार उनके दिल में है, ये उनकी स्वाभाविक प्रतिक्रिया है।
तय समय पर होगा कार्यक्रमः कुलकर्णी
इससे पहले, सुधींद्र कुलकर्णी ने बताया कि बुक लॉन्च अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। वे किसी से नहीं डरेंगे। घटना मुंबई के सायन इलाके की बताई जा रही है।
पूरी सुरक्षा देगी सरकारः सीएम फड़णवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि जो उचित तरीके से वीजा लेकर आए हैं उन सभी विदेशी नागरिकों और राजनयिकों के सुरक्षा की जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की है। सरकार खुर्शीद महमूद कसूरी व पुस्तक के विमोचन के आयोजन को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि वहां व्यक्त किए गए किसी भी विचार से महाराष्ट्र सरकार का कोई सरोकार है। यदि आयोजन में भारत विरोधी किसी तरह के प्रोपेगेंडा का प्रचार किया गया तो इसके लिए आयोजक जिम्मेदार होगा।
गुंडों को काबू में रखें उद्धवः दिग्विजय
इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि उद्धव अपने गुंडों को काबू में रखें।
यह है कार्यक्रम
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद अहमद कसूरी अपनी किताब का विमोचन करने के लिए भारत आए हुए हैं। मुंबई में सोमवार को उनकी किताब 'Neither a Hawk nor a Dove: An Insider's account of Pakistan's Foreign Policy' का विमोचन होना है। शिवसेना इस आयोजन का विरोध कर रही है।

ओआरएफ (Organiser Research Foundation) कसूरी की बुक लांच का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस संस्था के अध्यक्ष सुधींद्र कुलकर्णी हैं। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रिश्तों को सामान्य करना है।

Friday, October 9, 2015

एक वृद्ध शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूम रहा था

पुणे में एक दिल दहलाने वाला वाकया सामने आया है जिसमें एक वृद्ध शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर घूम रहा था। अपनी बीवी की कुल्हाड़ी से गर्दन काटने के बाद वह शख्स एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे हाथ में बीवी का सिर लेकर सरेआम घूमता रहा।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामू चव्हाण नामक शख्स ने अपनी बीवी की हत्या केवल चरित्र पर शंका होने के कारण कर दी। 60 वर्षीय रामू चव्हाण चौकीदारी का काम करता है और उसने अपनी 55 वर्षीय पत्नी की हत्या चारित्रिक संदेह के कारण कर डाली। उसने अफनी पत्नी का सिर कुल्हाड़ी से काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद पत्नी का सिर हाथ में लेकर सरेआम घूमता रहा।
आरोपी काफी देर तक सड़क पर घूमता रहा। जब लोगों ने उसे ऐसी हालत में देखा तो सन्न रह गए। कुछ लोगों ने बाद में पुलिस को इस की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारियों को भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा था कि कोई शख्स इतनी बर्बरता के साथ हत्या करने के बाद आराम से हाथ में कटा सिर लेकर घूम रहा है।

Thursday, October 8, 2015

कॉन्‍सर्ट शिव सेना की धमकी के बाद रद्द

पाकिस्‍तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कॉन्‍सर्ट शिव सेना की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। जहां एक तरफ इसकी आलोचना हो रही है वहीं शिव सेना ने इसे जायज बताया है।
इस बारे में बात करते हुए शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा है कि 'कार्यक्रम रद्द करवाकर हमने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।'
उन्‍होंने यह भी स्‍पष्‍ट किया कि उनका विरोध गुलाम अली के लिए नहीं था। राउत ने कहा कि, 'यह विरोध गुलाम अली के खिलाफ नहीं बलिक पाकिस्‍तान और उसके द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ है। पाकिस्‍तान को हमारे देश में आतंक खत्‍म करना चाहिए।'

Tuesday, October 6, 2015

प्रेम का संदेश

जहां एक तरफ देश में सांप्रदायिक तनाव की खबरें और भड़काऊ बयान आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया है जो प्रेम का संदेश देता है। खबरों के अनुसार मुंबई के वडाला स्थित गणपति मंदिर में एक मुस्लिम महिला ने अपने बच्‍चे को जन्‍म दिया है और उसका नाम गणेश रखने जा रही है।
खबरों के अनुसार इलयाज नाम का युवक अपनी पत्‍नी को प्रसव पीड़ा होने पर अस्‍पताल ले जा रहा था। रास्‍ते में वाडाला के गणेश मंदिर के सामने अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी। यह देख टैक्‍सी ड्रायवर ने आगे जाने से मना कर दिया क्‍योंकि वो नहीं चाहता था कि बच्‍चा उसकी टैक्‍सी में जन्‍म ले।
इस बीच मंदिर के बाहर बैठी कुछ महिला श्रद्धालु तुरंत इलयाज और उसकी पत्‍नी नूरजहां की मदद के लिए आई। उन्‍होंने मंदिर में साड़ी की मदद से आड़ करते हुए नूरजहां की डिलेवरी करवाई। इलयाज के अनुसार पहले मैं काफी डरा हुआ था लेकिन बाद में सामने भगवान को देखकर एहसास हुआ की जब वो खुद हमें देख रहा है तो फिर डर किस बात का।

बच्‍चा पैदा होने के बाद यह दंपति अस्‍पताल पहुंचा जहां मां और बच्‍चा स्‍वस्‍थ्‍य हैं। अब यह दंपति अपने बच्‍चे का नाम गणेश रखने जा रहा है।

Thursday, October 1, 2015

मुंबई राजधानी एक्सप्रेस अब 16-35 के बजाय 17-00 छूटेगी

पहली अक्टूबर से लागू होने वाले रेलवे के नए टाइम टेबल में अनेक ट्रेनों के समय और प्रारंभिक स्टेशन बदल दिए गए हैं। इसी तरह कई ट्रेनों के नाम और नंबर बदले गए हैं, जबकि कई ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है।
रेल मंत्रालय ने बुधवार को 2015-16 के लिए अखिल भारतीय रेलवे समय सारिणी "ट्रेंस एट ए ग्लांस" जारी कर दिया। इसके अलावा सभी 17 रेलवे जोनों ने भी अपने-अपने टाइम टेबल जारी कर दिए। अखिल भारतीय समय सारिणी को रेल मंत्रालय की वेबसाइट पर कल ही अपलोड किया जाएगा।
नए टाइम टेबल की सबसे खास बात कुछ ट्रेनों के प्रस्थान स्टेशन में बदलाव है। खासकर दिल्ली, जम्मू, पटना, न्यू जलपाईगुड़ी, बेंगलुरु आदि शहरों में ये बदलाव हुए हैं। इन शहरों की कुछ ट्रेनें अब शहर के दूसरे स्टेशनों से चलेंगी। उदाहरण के लिए दिल्ली में अब तक हजरत निजामुद्दीन से इंदौर के लिए चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब सराय रोहिल्ला स्टेशन से शुरू होकर हजरत निजामुद्दीन होते हुए इंदौर के लिए रवाना होगी।
इसी प्रकार कुछ ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है। अथवा उनके नए नाम या नंबर दिए गए हैं। उदाहरण के लिए हैदराबाद-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस का नाम बदलकर तेलंगाना एक्सप्रेस तथा सिकंदराबाद-सिरपुर-कागजनगर एक्सप्रेस का नाम बदलकर कागजनगर एक्सप्रेस कर दिया गया है। विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब आंध्र प्रदेश एसी एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी।
भारतीय संस्कृति पर मोदी सरकार के विशेष जोर के मद्देनजर कुछ ट्रेनों को अणुव्रत, योग, क्रिया योग एक्सप्रेस जैसे नाम दिए गए हैं। प्राथमिक मेंटीनेंस डिपो में बदलाव अथवा रफ्तार बढ़ने के कारण कई ट्रेनों के नंबर बदल गए हैं। हाल में शुरू की गई छह नई एक्सप्रेस ट्रेनों को भी समय सारिणी में जगह मिली है।
हमेशा की तरह दूरंतो, शताब्दी, जन शताब्दी, संपर्क क्रांति, डबल डेकर, युवा एक्सप्रेस ट्रेनों का संक्षिप्त परिचय नए टाइम टेबल में दिया गया है। ज्यादातर दूरंतो ट्रेनों के मूल ठहरावों को वाणिज्यिक ठहरावों में बदल दिया गया है। इसी तरह रूट मैप, स्टेशन इंडेक्स, प्रमुख स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनें, स्टेशन कोड इंडेक्स के अलावा अग्रिम आरक्षण अवधि, तत्काल स्कीम, रिफंड नियम, रियायत, खानपान आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है। मुंबई राजधानी एक्सप्रेस अब 16-35 के बजाय 17-00 छूटेगी ।

नई समय सारिणी को लेकर यात्रियों की शिकायतों और सुझावों के लिए रेलवे ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.इंडियनरेलवेज.काम.इन नाम से एक पोर्टल भी लांच किया है। इसके अलावा 9717630982 पर फोन करके भी शिकायत/सुझाव दर्ज कराए जा सकते हैं।