Thursday, December 31, 2015

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबूधाबी की कनेक्टिंग फ्लाइट में अचानक पीठ में तेज दर्द होने के बाद उनके पति सिद्धार्थ राय कपूर ने विमान लैंड करवाकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
विद्या की प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि वह हिंदुजा अस्पताल के विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और वह जल्दी ठीक हो जाएंगी। बताया जाता रहा है कि एक जनवरी को नया साल और विद्या बालन का जन्मदिन मनाने के लिए सिद्धार्थ राय कपूर अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को विदेश में किसी अज्ञात स्थल पर जा रहे थे।

अचानक विद्या की पीठ में बहुत तेज दर्द हुआ। तब डॉक्टरों को बुलाया गया और एयरपोर्ट के क्लीनिक पर ही उनकी जांच हुई। इलाज के दौरान ही विद्या को तेज बुखार हो गया। इसके बाद यह हाईप्रोफाइल दंपती मुंबई की फ्लाइट पकड़कर वापस आ गए। सिद्धार्थ ने विद्या को खार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई परीक्षणों के बाद विद्या की किडनी में पथरी होने की आशंका जताई गई।

Tuesday, December 29, 2015

सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 11 महिलाओं और एक पुरुष को 2 साल की कैद

मुंबई के सेवरी में एक युवती को सरेआम निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 11 महिलाओं और एक पुरुष को 2 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। घटना वर्ष 2010 की है, जब आरोपियों ने सड़क पर लाकर 22 साल की युवती के कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया था।
अदालत ने इस मामले में मुमताज शेख, शबीना शेख, रेहाना शेख, कमरुन्‍िनसा खान, मालाताई भगत, रब‍िया कोयारी, लालमुनि बरेथा, अनीता वघेला, कल्‍पना कोयारी, दामोदर मूले, शारदा यादव और सुनीता मिश्रा को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई। इसके साथ ही सभी दोषियों पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
सेशन कोर्ट ने बचाव पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें दलील दी गई थी कि एक महिला को दूसरी महिला की इज्जत लूटने के आरोप में सजा नहीं दी जा सकती है। आईपीसी की धारा 354 में केवल पुरुषों को ही शामिल किया गया है।
कोर्ट ने फैसले में कहा कि आईपीसी की धारा आठ में पुरुषवाचक सर्वनाम का प्रयोग किया गया है और इसका किसी भी व्‍यक्‍ित के लिए है, चाहें वह पुरुष हो या महिला। आईपीसी की धारा 354 में जो पुरुष सर्वनाम की बात की गई है, उसे आईपीसी की धारा आठ के साथ जोड़कर पढ़ने की जरूरत है। आईपीसी की धारा आठ के आधार पर महिला और पुरुष दोनों ही आरोपी हो सकते हैं।
इसलिए आईपीसी की धारा 354 भी पुरुष और महिलाओं दोनों पर लागू होगी। गौरतलब है कि युवती का भाई 4 साल की लड़की के साथ दुष्‍कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के परिजनों को सबक सिखाने के लिए महिलाओं ने जून 2010 में युवती को सड़क पर ले जाकर उसे निर्वस्‍त्र कर दिया था।

कोर्ट ने कहा कि यह बहुत ही घृणित अपराध था। यह अपराध लड़की को अपमानित करने और उसके परिवार को सबक सिखाने के लिए किया गया था। कोर्ट के लिए यह तय करना जरूरी था कि समाज में ऐसा संदेश न जाए कि घृणित अपराध करके कोई बच निकल सकता है।

Wednesday, December 23, 2015

एटीएस ने पुणे से एक शख्स को हिरासत में लिया

महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि वो उन तीन युवकों में शामिल हो सकता है, जो मुंबई के मालवाणी इलाके से लापता हो गए थे। एटीएस ने वाजिद शेख को पुणे से लाकर मालवाणी पुलिस को सौंपा। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे घर जाने दिया।
महाराष्ट्र एटीएस ने 16 दिसंबर को लापता हुए तीन युवकों के बारे में आशंका जाहिर की थी वो आइएस में शामिल होने के लिए बाहर जा सकते हैं ।
मालवाणी से तीन युवक अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25) लापता हो गए थे।

पुलिस से जब ये पूछा गया कि वाजिद इतने दिनों तक कहां रहा तो न ही पुलिस न ही परिवार की तरफ से कोई जानकारी मिली।

Monday, December 21, 2015

छापेमारी में 34 लड़कियों को बचाया

मुंबई पुलिस ने छापेमारी में 34 लड़कियों को बचाया। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने बीती रात टकीला बार में छापा मार कर 34 लड़कियों को छुड़ाया।
गौरतलब है कि अभी 12 दिसंबर को मुंबई के ही अंधेरी इलाके में पुलिस ने छापा मारकर 8 लड़कियों को छुड़ाया था जिनमें से एक विदेशी लड़की थी। ये सभी लड़कियां वेश्यावृत्ति में संलिप्त थी। इनके साथ एक दलाल भी गिरफ्तार हुआ था।

आपको बता दें कि अभी अक्टूबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को डांस बार पर प्रतिबंध को लेकर फटकार लगाई थी। अदालत ने कहा था डांस बार पर प्रतिबंध लगाना डांसर्स की आजीविका चलाने के अधिकारों का उल्लंघन होगा।

Friday, December 18, 2015

एयर बस ए-320 के पायलट और सह-पायलट को ड्यूटी से हटा दिया

मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाईअड्डे पर बुधवार रात हुए हादसे में फंसे एयर बस ए-320 के पायलट और सह-पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। हादसे में मारे गए एयर इंडिया इंजीनियर रवि सुब्रह्मण्यम के परिजनों का पांच लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की गई है।
साथ ही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने गुरुवार को रवि की मौत मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार रात करीब 9:30 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी हवाईअड्डे पर एयर इंडिया के विमान के इंजन में फंसकर रवि सुब्रह्मण्यम की मौत हो गई थी।
दरअसल, मुंबई से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट नंबर एआई-619 का सहचालक सिग्नल को समझने में चूक गया और उसने इंजन चालू कर दिया। विमान को पीछे करते समय नजदीक खड़े रवि इंजन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
नागरिक विमानन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह एक गंभीर हादसा है और एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टीगेशन ब्यूरो ने जांच शुरू कर दी है।" नागरिक विमानन मंत्रालय के तहत काम करने वाला एएआईबी, विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाला विभाग है।
जांच के लिए गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने पत्रकारों को बताया, "हमने अपने परिवार का एक सदस्य खोया है। रवि के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। हमने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का भी प्रस्ताव दिया है।"
हालांकि उन्होंने दुर्घटना के कारणों पर विस्तार से चर्चा करने से इन्कार कर दिया। उन्होंने कहा, "शुरुआती जांच में दिखता है कि कुछ संवादहीनता के चलते ऐसा हुआ।" इससे पहले दिन में नागरिक विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने दिल्ली में कहा था कि लोहानी और डीजीसीए के शीर्ष अधिकारियों के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय समिति मुंबई पहुंच गई है।

उन्होंने कहा, "यह बहुत दुखद है। हमने एक युवा इंजीनियर को खो दिया है। घटना की जांच के लिए समिति का गठन किया गया है और इसने जांच शुरू कर दी है।"

Tuesday, December 15, 2015

25 साल बाद अब उस तांत्रिक को दुष्‍कर्म के आरोप में सजा

अंधविश्‍वास के चलते एक महिला की जिंदगी बर्बाद होती रही लेकिन पास ही खड़े उसके परिजन कुछ नहीं कर पाए। एक तांत्रिक महिला के अंदर भूत के प्रवेश की बात कहकर उससे दुष्‍कर्म करता रहा और कमरे के बाहर खड़े परिजन महिला के ठीक होने की उम्‍मीद कर रहे थे। 25 साल बाद अब उस तांत्रिक को दुष्‍कर्म के आरोप में सजा हुई है।
मामला महाराष्‍ट्र के मालेगांव का है जहां एक महिला की शादी के तुरंत बाद ही तबीयत खराब हो गई। बीमारी से परेशान घरवाले उसे एक पुजारी के पास ले गए जो बीमारी ठीक करने का दावा करता था। यह पुजारी एक तांत्रिक भी था। धोखेबाज तांत्रिक ने महिला के अंदर भूत-प्रेत होने की बात कहकर उसे अपने कमरे में ले गया। यहां उसने महिला के साथ दुष्‍कर्म किया। इस दौरान महिला के परिजन कमरे के बाहर ही खड़े थे।
दुष्‍कर्म के चलते महिला चीखती रही लेकिन कोई आगे नहीं आया। जब बाहर आए परिजनों ने तांत्रिक से कारण पूछा तो उसने कहा कि भूत बाहर निकल रहा है इसलिए महिला चीख रही है। कुछ देर बाद तांत्रिक ने परिजनों से कहा कि दूसरा भूत वो मंदिर में उतारेगा जहां उसने फिर महिला से दुष्‍कर्म किया।

तांत्रिक से छूटने के बाद महिला पे जब परिजनों को सच बताया तो उन्‍होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सुनवाई के दौरान अदालत ने उसे 7 साल की सजा सुनाई थी लेकिन वो जमानत पर बाहर आ गया। अब 25 साल बाद हाई कोर्ट ने पूरे मामले में आदेश देकर तांत्रिक को जेल में डालने के आदेश दिए हैं।

Friday, December 11, 2015

पीड़ितों का दर्द एक बार फिर सामने आया

हिट एंड रन मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से सलमान खान के बरी होने के बाद पीड़ितों का दर्द एक बार फिर सामने आया है। हालांकि ज्यादातर का कहना है कि उन्हें सुपरस्टार से आर्थिक मदद मिल जाए, तो उनकी जिंदगी में कुछ सुधार हो सकेगा।
28 सितंबर 2002 को हुए हादसे में अपने पिता को खोने वाले फिरोज शेख का कहना है कि उस रात के बाद मेरी जिंदगी बदल गई। परिवार पालने के लिए मुझे सबकुछ छोड़कर कामधंधे में जुटना पड़ा।
बकौल फिरोज, मैं तो अंगूठाछाप हूं, लेकिन सलमान से आर्थिक मदद मिलती है तो मैं अपने बच्चों को पढ़ाऊंगा, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सलमान बरी हुए हैं या उन्हें जेल हुई है।

हादसे में फिरोज के पिता नुरुल्लाह शरीफ की मौत हो गई थी। अब उनकी विधवा बीवी फरीदा बेगम और बेटा फिरोज मलवानी में रह रहे हैं। फिरोज के दो बच्चे हैं और वह यहां-वहां काम करके गुजारा करेंगे।

Wednesday, December 9, 2015

नीलामी के लिए बोली लगाने वालों में से एक ने हाथ खींच लिया

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के होटल रौनक अफरोज की नीलामी के लिए बोली लगाने वालों में से एक ने हाथ खींच लिया है। इसका कारण अधिकारियों द्वारा संपत्ति पर कब्जा दिलाने का आश्वासन नहीं देना बताया है। जबकि एक अन्य बोली लगाने वाले ने नीलामी की अग्रिम राशि जमा करा दी है। शहर के पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित इस संपत्ति की बुधवार को नीलामी होगी।

नीलामी से पीछे हटने वाले दिल्ली के वकील अजय श्रीवास्तव ने 2001 में नीलामी में दाऊद की संपत्ति खरीदी थी लेकिन इस पर कब्जे के लिए वह अब तक लड़ाई लड़ रहे हैं। श्रीवास्तव ने कहा कि नीलामी में 1.35 करोड़ रुपये खर्च करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वे चाहते हैं कि नीलामी के बाद संपत्ति पर कब्जा दिलाया जाए। श्रीवास्तव के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि वे केवल संपत्ति के कागजात और मालिकाना हक सौंपेंगे। कब्जा दिलाने पर अधिकारियों ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि एक बार हाथ जलाने के बाद वह फिर वही काम करना नहीं चाहते। ऐसी संपत्ति के लिए क्यों पैसा लगाया जाए जिसका कब्जा कभी नहीं मिल पाएगा।

Tuesday, December 8, 2015

सौ से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर खाक

मुंबई के कांदिवली इलाके के संजय गांधी नेशनल पार्क में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से दो सौ से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई हैं। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार यह आग कांदिवली में स्थित झुग्‍िगयों के पास बने एक गोदाम में लगी।
बताया जा रहा है कि आग के बाद गोदाम के पास रखी करीब 50-60 सिलेंडर्स में भी धमाका हुआ जिसके बाद आग वहां बनी झुग्गियों में भी आग फैल गई। जानकारी के अनुसार इस घटना में 200 से ज्‍यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि मौके के पास एक स्‍कूल बना है जहां दो हजार से ज्‍यादा बच्‍चे फंसे हुए हैं। इस घटना में कई लोग जख्‍मी हो गए हैं जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही फायर फायटर्स की ढेरों गाड़‍ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी है वो काफी संकरा इलाका है और यहां पहुंचने के लिए फायर फायटर्स को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

Thursday, December 3, 2015

मनोज कुमार अस्पताल में

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाल ब्लेडर में सूजन और किडनी में पथरी पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
अस्पताल ने इस खबर की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने एक्टर की सेहत से जुड़ी कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।
2013 में भी मनोज कुमार को पथरी हो गई थी और उस समय भी उनका इलाज किया गया था।

मनोज कुमार को 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'रोटी, कपड़ा और मकान' और 'पूर्व और पश्चिम' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

Tuesday, December 1, 2015

'लोकमत' के कार्यालय पर हमले किए जाने की खबर

महाराष्ट्र के कई जिलों में एक प्रतिष्ठित समाचार समूह 'लोकमत' के कार्यालय पर हमले किए जाने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने समाचार पत्र की प्रतियां भी जलाईं हैं।
दरअसल, यह सारा बवाल 'लोकमत' मराठी की रविवार पत्रिका 'मंथन' में छपे एक लेख व ग्राफिक (इससिचा पैसा यानी आइसिस का धन) को लेकर हुआ। लेख व ग्राफिक देखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़क गईं। ग्राफिक में एक पिगी बैंक दिखाया गया था। इसमें उर्दू की कुछ पंक्तियां दिखाईं गईं थीं। लेख को लेकर एफआइआर दर्ज की गई है।
इस बीच, अखबार के संपादक ने उक्त लेख व ग्राफिक के लिए माफी मांगी है। साथ ही भरोसा दिया है कि इस तरह का प्रकाशन करने के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र में जहां भी लोकमत के कार्यालय हैं, पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है। महाराष्ट्र पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, 'हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। हमने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।'