मालाड (पूर्व) में अप्पा
पाड़ा और क्रांति नगर के पास से गुजरा पोईसर नाला अब भी कचरे के ढेर से भरा हुआ
है। बीएमसी में कई बार शिकायत के बावजूद नाला जस की तस स्थिति में बना हुआ है।
दिंडोसी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राजहंस सिंह ने रविवार को नाले का दौरा
किया। उन्होंने कहा कि शिवसेना-बीजेपी ने 100 फीसदी नाले की सफाई का दावा कर रही है लेकिन सचाई कुछ और ही है।
सिंह ने नाले की सफाई के बाबत 22 जून को बीएमसी को पत्र लिखा था। हालांकि, प्रशासन की ओर से जवाब आया कि नाले की सफाई हो चुकी है और सबूत के तौर पर फोटो भेज दिया। सिंह ने कहा कि मुंबई के मेयर सुनील प्रभु नालों की सफाई का ढिंढोरा पीट रहे हैं। यह सब झूठ है। उन्होंने नाले की सफाई करनेवाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।
सिंह ने नाले की सफाई के बाबत 22 जून को बीएमसी को पत्र लिखा था। हालांकि, प्रशासन की ओर से जवाब आया कि नाले की सफाई हो चुकी है और सबूत के तौर पर फोटो भेज दिया। सिंह ने कहा कि मुंबई के मेयर सुनील प्रभु नालों की सफाई का ढिंढोरा पीट रहे हैं। यह सब झूठ है। उन्होंने नाले की सफाई करनेवाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है।