महाराष्ट्र के सतारा में बाप-बेटी के
रिश्ते को कलंकित करने के साथ ही
तालिबानी शासन की उदाहरण भी सामने आया
है। जानकारी के अनुसार सतारा में एक
पिता पिछले चार महीनों से अपनी नाबालिग
बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
इस दौरान लड़की गर्भवति
हो गई और यह बात गांव में फैल गई। इसके बाद गांव के लोगों ने पंचायत
बुलाई। पंचायत ने मामले में बाप-बेटी को दोषी मानते हुए दस-दस कोड़े मारने की
सजा सुनाई है।
पंचायत का कहना है कि दोषी बाप के साथ पीड़िता को भी
इसलिए दस-दस कोड़े मारने की सजा सुनाई क्योंकि वह इतने दिनों तक सबकुछ
चुपचाप सहती रही। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर
दी है।