Monday, September 24, 2012

छापा कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटेल से दो महिला सेक्स वर्कर सहित दो ग्राहकों को अरेस्ट कि

सांताक्रुज स्थित एक फाइव स्टार होटेल में सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई पुलिस की समाजसेवा शाखा ने किया। छापा कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटेल से दो महिला सेक्स वर्कर सहित दो ग्राहकों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार महिला सेक्स वर्कर मॉडलिंग से जुड़ी हैं, जिनमें एक रशियन भी शामिल है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक सांताक्रुज पुलिस ने इस भंडाफोड़ के बारे में कुछ अधिक बताने से कतरा रही थी। सूत्रों की मानें, तो फाइव स्टार होटेल का मामला होने से स्थानीय पुलिस मामले को दबाने में जुटी है। 

एनबीटी ने जब खबर की पुष्टि के लिए सांताक्रुज पुलिस स्टेशन फोन किया तो ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी ने मामले की जानकारी होने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसके अलावा सीनियर ऑफिसर अरुण जाधव भी फोन कॉल्स उठाने और मैसेज का जवाब देने से गुरेज करते रहे। ऐसे में, सवाल उठता है कि कहीं इसके पीछे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत तो नहीं है। 

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में सांताक्रुज एरिया का ही एक नामी होटेल का नाम आ रहा है, जहां पिछले कई माह से जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था। लेकिन, समाजसेवा शाखा के पूर्व एसीपी वसंत ढोबले के कार्यकाल के दौरान इस होटेल में जिस्मफरोशी कम हो गई थी। जैसे ही ढोबले का तबादला वकोला डिविजन में हुआ, तो होटेल में एक बार फिर से देह व्यापार का धंधा शुरू हो गया, जिसे स्थानीय सांताक्रुज पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। 

Wednesday, September 12, 2012

असीम त्रिवेदी बुधवार को रिहा कर दिए गए


कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी के देशद्रोह के आरोप में अरेस्ट होने की घटना पर बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी ने अपने ब्लॉग पर पर सवाल किया है कि क्या मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था इमरजेंसी से भी खराब है? हालांकि, आडवाणी की इस तुलना पर एनडीए सहयोगी जेडी(यू) के प्रेजिडेंट शरद यादव ने कहा कि यह बढ़ा-चढ़ाकर दिया गया बयान है। उधर, शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने असीम का समर्थन किया है।
कैप्शन: आपत्तिजनक कार्टून बनाने के आरोपी असीम त्रिवेदी बुधवार को रिहा कर दिए गए

Monday, September 10, 2012

राज ठाकरे को अपनी इमेज की चिंता सताने लगी


एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को अपनी इमेज की चिंता सताने लगी है। पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर बने 'सुरक्षेत्र' सीरियल के मामले में 'सेटेलमेंट' करने के आरोप लगाए गए, इसे लेकर वे काफी खफा हैं। ठाणे के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी इस नाराजी को मंच से स्वर दिया। 

राज ने कहा कि 'सुरक्षेत्र' का विरोध करने के बाद इसे वापिस लेने पर 'सेटेलमेंट' की खबरें छपीं। इसलिए मैंने सिंगापुर के 'मिफ्टा' नाट्य व चित्रपट पुरस्कार समारोह में जाने का न्योता ठुकरा दिया था। 'म्हैसकर फाउंडेशन' इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे और मैंने टोल विरोध आंदोलन चला रखा था। इसलिए मैंने साफ कर दिया है कार्यक्रम में उपस्थित रहना मेरे लिए संभव नहीं होगा। 

राज ने पाकिस्तानी कलाकारों के सीरियल को अनुमति देने के बारे में विस्तार से सफाई दी। उन्होंने बताया कि देश में पाकिस्तान के समर्थन से आतंकवादी कार्रवाइयां हो रही हैं, ऐसे में चुपचाप बैठे रहकर पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाने का मैं विरोध करता हूं। लेकिन 'सहारा वन' के निदेशक बोनी कपूर और 'कलर्स' के पदाधिकारी मुझे मिलने आए और बताया कि 'सुरक्षेत्र' के लिए उन्होंने भारी खर्च कर रखा है। हम पर कितना कर्ज हो गया है, यह बताते हुए बोनी कपूर लगभग रोने की हालत में पहुंच गए थे। इस कार्यक्रम के आयोजन पर आखिर भारत के ही पैसे खर्च हुए हैं, ये सोचकर मैंने कार्यक्रम को अनुमति दे दी।' 

Friday, September 7, 2012

कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और विजय दर्डा के बाद दो और नेताओं का नाता 2005-2009 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन पाने वालीं कंपनियों से जुड़ ग

 कांग्रेसी नेता सुबोध कांत सहाय और विजय दर्डा के बाद दो और नेताओं का नाता 2005-2009 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन पाने वालीं कंपनियों से जुड़ गया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता प्रेम चंद गुप्ता के बेटों ने उस समय कोयला ब्लॉक के लिए आवेदन किया था जब वह केंद्र सरकार में कंपनी मामलों के मंत्री थे। गुप्ता का बेटा स्टील के कारोबार में बिल्कुल नया था, इसके बावजूद उन्हें ब्लॉक मिल गया।

सूचना एवं प्रसरण राज्यमंत्री एस. जगतरक्षकन ने तो अलॉटमेंट से पांच दिन पहले जेआर पावर नामक कंपनी बनाई और सरकारी कंपनी पुड्डुचेरी इंड्स्ट्रियल प्रमोशन डिवलपमेंट ऐंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (पीआईपीडीआईसी) के साथ एमओयू साइन करके 17 जनवरी 2007 को कोल ब्लॉक के लिए दावेदारी ठोक दी। 25 जुलाई को कंपनी को उड़ीसा के नैनी में कोल ब्लॉक मिल गया और एक महीने के भीतर ही जेआर पावर ने अपनी हिस्सेदारी हैदराबाद की कंपनी केएसके एनर्जी वेंचर्स को बेच दी, जिससे इस कंपनी को ब्लॉक से कोयला निकालने का अधिकार मिल गया।