सांताक्रुज स्थित एक
फाइव स्टार होटेल में सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ मुंबई पुलिस की
समाजसेवा शाखा ने किया। छापा कार्रवाई के दौरान पुलिस ने होटेल से दो महिला सेक्स
वर्कर सहित दो ग्राहकों को अरेस्ट किया है। गिरफ्तार महिला सेक्स वर्कर मॉडलिंग से
जुड़ी हैं, जिनमें एक रशियन भी शामिल है।
हालांकि, खबर लिखे जाने तक सांताक्रुज पुलिस ने इस
भंडाफोड़ के बारे में कुछ अधिक बताने से कतरा रही थी। सूत्रों की मानें, तो फाइव स्टार होटेल का मामला होने से स्थानीय पुलिस मामले को दबाने
में जुटी है।
एनबीटी ने जब खबर की पुष्टि के लिए सांताक्रुज पुलिस स्टेशन फोन किया तो ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी ने मामले की जानकारी होने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसके अलावा सीनियर ऑफिसर अरुण जाधव भी फोन कॉल्स उठाने और मैसेज का जवाब देने से गुरेज करते रहे। ऐसे में, सवाल उठता है कि कहीं इसके पीछे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत तो नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में सांताक्रुज एरिया का ही एक नामी होटेल का नाम आ रहा है, जहां पिछले कई माह से जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था। लेकिन, समाजसेवा शाखा के पूर्व एसीपी वसंत ढोबले के कार्यकाल के दौरान इस होटेल में जिस्मफरोशी कम हो गई थी। जैसे ही ढोबले का तबादला वकोला डिविजन में हुआ, तो होटेल में एक बार फिर से देह व्यापार का धंधा शुरू हो गया, जिसे स्थानीय सांताक्रुज पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
एनबीटी ने जब खबर की पुष्टि के लिए सांताक्रुज पुलिस स्टेशन फोन किया तो ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी ने मामले की जानकारी होने से साफ तौर पर मना कर दिया। इसके अलावा सीनियर ऑफिसर अरुण जाधव भी फोन कॉल्स उठाने और मैसेज का जवाब देने से गुरेज करते रहे। ऐसे में, सवाल उठता है कि कहीं इसके पीछे स्थानीय पुलिस की मिलीभगत तो नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी में सांताक्रुज एरिया का ही एक नामी होटेल का नाम आ रहा है, जहां पिछले कई माह से जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा था। लेकिन, समाजसेवा शाखा के पूर्व एसीपी वसंत ढोबले के कार्यकाल के दौरान इस होटेल में जिस्मफरोशी कम हो गई थी। जैसे ही ढोबले का तबादला वकोला डिविजन में हुआ, तो होटेल में एक बार फिर से देह व्यापार का धंधा शुरू हो गया, जिसे स्थानीय सांताक्रुज पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
No comments:
Post a Comment