Friday, October 12, 2012

नए ऊर्जा मंत्री राजेश टोपे को विभाग संभाले 15दिन नहीं हुए कि उन्हें राजनीतिक शॉक लगने शुरू हो गए हैं


महाराष्ट्र के नए ऊर्जा मंत्री राजेश टोपे को विभाग संभाले 15दिन नहीं हुए कि उन्हें राजनीतिक शॉक लगने शुरू हो गए हैं।1995 के बाद से जिसने भी ऊर्जा विभाग संभाला है , उसकीराजनीतिक सक्रियता पर प्रश्न चिह्न लग गया है। 

इससे पहले , ऊर्जा विभाग के मंत्री रहे नेताओं की ऐसेराजनीतिक ' शॉक ' लगे हैं कि वे इससे पूरी तरह उबर नहींपाए हैं। ऊर्जा विभाग के पिछले प्रभारी उपमुख्यमंत्री अजितपवार की अनपेक्षित विदाई के बाद यह डिपार्टमेंट ही ' शापित' होने की चर्चा निकल पड़ी है। 

No comments:

Post a Comment