शिवसेना प्रमुख
बालासाहेब ठाकरे के स्वास्थ्य का ताजा हाल जाने को बेताब बॉलिवुड के सितारों ने
गुरुवार सुबह से ही मातोश्री पहुंचना शुरू कर दिया,
जो दिन भर जारी रहा। सलमान खान पिता सलीम खान और भाइयों अरबाज
तथा सोहैल खान के साथ आए, तो मनोज कुमार पत्नी शशि गोस्वामी
के साथ। इनका ठाकरे परिवार से पुराना नाता रहा है। पहले जब ये लोग उनसे मिलने आते
थे, तो उनके चेहरे खिले होते थे, लेकिन आज सबके माथे पर चिंता की लकीरें थीं।
मातोश्री जाकर बालासाहेब के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंची फिल्मी हस्तियों में मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, सतीश शाह और कैलाश खेर के अलावा कपूर खानदान से रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर शामिल थे। संजय दत्त भी पत्नी मान्यता के साथ आए और बालासाहेब के परिवार के साथ काफी देर तक रहे। गौरतलब है कि मुंबई विस्फोट कांड में जेल गए संजू बाबा को जमानत पर रिहा कराने में शिवसेनाप्रमुख ने अहम भूमिका निभाई थी। संजय दत्त जेल से बाहर आने पर सिद्धिविनायक मंदिर के बाद सीधे मातोश्री पहुंचे थे और बालासाहेब के पैर छूकर उनका आभार व्यक्त किया था। बालासाहेब को पिता समान मानने वाले और दीवाली पर हर साल व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वाले अमिताभ बच्चन इस बार ऐसा नहीं कर पाए और बीमार बालासाहेब का हालचाल जाने के इरादे से बुधवार की शाम पुत्र अभिषेक के साथ खुद मातोश्री जा पहुंचे।
मातोश्री जाकर बालासाहेब के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंची फिल्मी हस्तियों में मधुर भंडारकर, अशोक पंडित, सतीश शाह और कैलाश खेर के अलावा कपूर खानदान से रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर शामिल थे। संजय दत्त भी पत्नी मान्यता के साथ आए और बालासाहेब के परिवार के साथ काफी देर तक रहे। गौरतलब है कि मुंबई विस्फोट कांड में जेल गए संजू बाबा को जमानत पर रिहा कराने में शिवसेनाप्रमुख ने अहम भूमिका निभाई थी। संजय दत्त जेल से बाहर आने पर सिद्धिविनायक मंदिर के बाद सीधे मातोश्री पहुंचे थे और बालासाहेब के पैर छूकर उनका आभार व्यक्त किया था। बालासाहेब को पिता समान मानने वाले और दीवाली पर हर साल व्यक्तिगत रूप से बधाई देने वाले अमिताभ बच्चन इस बार ऐसा नहीं कर पाए और बीमार बालासाहेब का हालचाल जाने के इरादे से बुधवार की शाम पुत्र अभिषेक के साथ खुद मातोश्री जा पहुंचे।
No comments:
Post a Comment