Thursday, February 21, 2013

मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आदेश का उल्लंघन


 महाराष्ट्र की कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार के तकरीबन आधे मंत्रियों ने संपत्ति घोषित करने के संबंध में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के आदेश का उल्लंघन किया है। यह घटनाक्रम महाराष्ट्र के एक मंत्री के बच्चों की आलीशान शादी के जांच के दायरे में आने के बाद हुआ है।

एनसीपी मंत्री भास्कर जाधव चिपलुन में अपने बच्चों की आलीशान शादी के बाद जांच के दायरे में आ गए हैं जिसके बाद पार्टी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें फटकार लगाई थी और आयकर विभाग ने उनकी संपत्तियों की तलाशी ली थी। चव्हाण द्वारा साल 2010 और फिर 2011 में दिशा-निर्देश दिए जाने के बावजूद महाराष्ट्र के सिर्फ 55 फीसदी मंत्रियों ने अब तक अपनी संपत्ति की घोषणा की है। इस बात का खुलासा एक आरटीआई जवाब में किया गया है।

दिसंबर 2010 में चव्हाण ने अपने मंत्रियों से संपत्ति और देनदारी घोषित करने को कहा था। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कहा कि अप्रैल 2011 में उन्होंने रिमाइंडर भेजा लेकिन अब तक राज्य मंत्रिपरिषद के 44 में से 22 मंत्रियों ने ही मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। गलगली ने मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष मंत्रियों द्वारा घोषित संपत्ति का ब्योरा मांगा था।

Sunday, February 17, 2013

सब इंस्पेक्टर इमैनुअल अमोलिक को अरेस्ट किया


वाशी में बिल्डर सुनील कुमार के मर्डर में रविवार को दो और आरोपियों को पकड़ा गया। वाशी पुलिस ने पूर्व सब इंस्पेक्टर इमैनुअल अमोलिक को अरेस्ट किया है। एक और आरोपी वाजिद कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार सुबह सेक्टर 28 में हुए इस मर्डर में पुलिस ने व्यंकटेश उर्फ विश्वकर्मा शेट्टीयार को तभी लोगों की मदद से पकड़ लिया था। वैसे मुंब्रा के अमृतनगर से मामा-भांजे जमाल शेख व फहीम गुलबार नामक दो और लोगों को भी पकड़े जाने की खबर है, पर पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।सुनील कुमार हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा करने वाले सीनियर इंस्पेक्टर रावसाहेब सरदेसाई के अनुसार, करीब दो महीने पहले बिल्डर सुनील कुमार का आरोपी अमोलिक से सिगरेट को लेकर झगड़ा हो गया था। पुलिस के अनुसार, इस झगड़े में सुनील कुमार ने कथित तौर पर अमोलिक पर गन तानकर उसे मार डालने की धमकी दी थी। इसी के फलस्वरूप अमोलिक ने सुनील कुमार की हत्या करवा दी। पुलिस का दावा है कि अमोलिक खुद इस बात को स्वीकार कर रहा है कि उसी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।

Monday, February 4, 2013

100 विधानसभा की सीटों पर विजयी बनाने के काम में जुट जा


मिशन- 2014 के लिए सज्ज हो रही एनसीपी ने कोल्हापुर में महाराष्ट्र से 20 सांसद और 100 विधायक चुनकर लाने का संकल्प किया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्यकर्ताओं से जोर देकर कहा कि वे गठबंधन के बारे में न सोचें , पार्टी को20 लोकसभा और 100 विधानसभा की सीटों पर विजयी बनाने के काम में जुट जाएं। दादा समेत एनसीपी के अनेक नेताओं ने कांग्रेस के साथ के बिना अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा। मिशन पर चर्चा के लिए कोल्हापुर में शिविर का आयोजन किया गया। 

अकेले चुनाव में उतरने की कांग्रेस की घुड़कियों से सब से ज्यादा बौखलाए गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा अकेले लड़ने का कांग्रेस को यदि शौक चर्राया है तो वैसा ही सही! एनसीपी अकेले लड़ने के लिए तैयार है। वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने सावधान करते हुए कहा कि शिवसेना-बीजेपी युति के संग एमएनएस का गठजोड़ होने को है। ऐसे में पार्टी (एनसीपी) यदि कांग्रेस को ही शत्रु मानकर चलती रही तो मुसीबतें आ सकती हैं।
 

याद रहे गत साल भर से कांग्रेस और एनसीपी में एक दूसरे को मात देने की स्पर्धा चल रही है। सभाओं और बयानों में वे एक दूसरे को कोसते और ललकारते रहते हैं। इधर शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्तारूढ़ आघाडी के खिलाफ जबर्दस्त मोर्चा खोल दिया है। रविवार को मराठवाड़ा के जालना में हुई जन सभा में उन्होंने सरकार पर हल्ला बोला और किसानों का कर्ज एवं बिजली बिल माफ करने की मांग की। उन्होंने एमएनएस का जिक्र भी नहीं किया।