Thursday, May 23, 2013

श्रीनिवासन चेन्नै सुपरकिंग के ओनर भी हैं


मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा अरेस्ट फिल्म अभिनेता विंदू दारा सिंह बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन से पांच साल से संपर्क में था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। श्रीनिवासन चेन्नै सुपरकिंग के ओनर भी हैं। क्राइम ब्रांच चीफ हिमांशु राय ने इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि क्या विंदू के इस खुलासे के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच गुरुनाथ को समन भेजेगी। वैसे, विंदू ने क्राइम ब्रांच अधिकारियों से कहा कि गुरुनाथ का क्रिकेट बेटिंग या स्पॉट फिक्सिंग से कोई लेना-देना नहीं है।
विंदू का दावा है कि फिक्सिंग तो छोडि़ए, गुरुनाथ को क्रिकेट की एबीसीडी का भी पता नहीं है। मुंबई क्राइम ब्रांच को विंदू की यह बात हजम नहीं हो रही है। विंदू ने क्राइम ब्रांच टीम को बताया कि करीब पांच साल पहले चेन्नै में एक बड़ी पार्टी में गुरुनाथ से उसकी पहचान हुई, जो धीरे -धीरे गहरी दोस्ती में बदल गई। फिर विंदू की चेन्नै सुपर किंग के ड्रेसिंग रूम में डायरेक्ट एंट्रि होने लगी। मुंबई क्राइम ब्रांच को शक है कि ड्रेसिंग रूम में सीधी पहुंच की बदौलत विंदू मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं बड़े सटोरियों को देता था। ये सूचनाएं उसके भी बहुत काम आती थीं, क्योंकि खुद वह एक बड़ा बुकी था। उसका जैक नाम से सट्टा अकाउंट था। वह पंटरों से भाव लेकर जुपिटर, पवन और संजय जयपुर नामक बड़े बुकीज के जरिए भी सट्टा खेलता था और बदले में वह इन बड़े बुकीज से दूसरे पंटरों की रकम उन तक पहुंचाने के बदले में एक पर्सेंट कमिशन लेता था। वह करीब आठ साल से इन बड़े बुकीज के संपर्क में था। इन्हीं की मदद से वह इस आईपीएल में 17 लाख रुपये जीत चुका था।






No comments:

Post a Comment