सचिन तेंडुलकर को
भारत रत्न दिए जाने की घोषणा से समूचे महाराष्ट्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी
राजनीतिक दलों ने एक स्वर से सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि खुद की जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। सचिन खिलाड़ी तो सर्वश्रेष्ठ तो है ही. आदमी भी उतना ही उमदा है। आज ही रिटायर हो रहे सचिन को उसी दिन देश का सर्वोच्च नागरी सम्मान देने की घोषणा करके सरकार ने औचित्य साधा है। उसका रिटायरमेंट करोड़ों चाहनेवालों का दुखी कर गया, ऐसे में यह सम्मान सुख का अहसास लाया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सचिन ने अपने लाखों चाहनेवालों को अपने खेल से आनंदित किया। उन्होंने देशवासियों को जो चिरंतन आनंद प्रदान किया, उसकी अदायगी करना नामुमकिन है। सचिन ने क्रिकेट और खेल ही नहीं, उद्योग और अर्थ जगत को भी अपने शानदार प्रदर्शन से ऊर्जा दी है। वे जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उससे बड़े आदमी हैं।
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि खुद की जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे सभी युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। सचिन खिलाड़ी तो सर्वश्रेष्ठ तो है ही. आदमी भी उतना ही उमदा है। आज ही रिटायर हो रहे सचिन को उसी दिन देश का सर्वोच्च नागरी सम्मान देने की घोषणा करके सरकार ने औचित्य साधा है। उसका रिटायरमेंट करोड़ों चाहनेवालों का दुखी कर गया, ऐसे में यह सम्मान सुख का अहसास लाया है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि सचिन ने अपने लाखों चाहनेवालों को अपने खेल से आनंदित किया। उन्होंने देशवासियों को जो चिरंतन आनंद प्रदान किया, उसकी अदायगी करना नामुमकिन है। सचिन ने क्रिकेट और खेल ही नहीं, उद्योग और अर्थ जगत को भी अपने शानदार प्रदर्शन से ऊर्जा दी है। वे जितने बड़े खिलाड़ी हैं, उससे बड़े आदमी हैं।
No comments:
Post a Comment