Tuesday, December 31, 2013

फिल्म अभिनेता फारुक शेख का अंतिम संस्कार

मशहूर फिल्म अभिनेता फारुक शेख का अंतिम संस्कार सोमवार रात कर दिया गया। दुबई में शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। इसके बाद सोमवार को साढ़े चार बजे फारुख शेख का शव मुंबई लाया गया और अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद उन्‍हें मां फरीदा की कब्र के पास दफनाया गया। फारुक की मां का निधन 2011 में हो गया था। उन्‍हें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी। इनमें तब्बू, दीप्‍ति नवल, सारिका जैसे सितारे शामिल रहे।
उनके निधन की खबर से बॉलीवुड आहत है। इंडस्ट्री के कई लोगों ने इस शेख की मौत पर दुख व्यक्त किया और उनके दुनिया के जाने को सिनेमा की एक बड़ी क्षति बताया। वह न केवल उम्‍दा कलाकार थे, बल्कि बेहद अच्‍छे इंसान भी थे। जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकवाद की भेंट चढ़ गए एक शख्‍स की विधवा श्रुति कांबले को इस बात का गम है कि वह शेख को उनकी महानता के लिए शुक्रिया तक नहीं कह सकीं। पति की मौत के बाद से ही कांबले और उनके दो बेटों को एक शख्‍स लगातार मदद दे रहा था। उन्‍हें शनिवार को पता चला कि वह शख्‍स फारुक शेख थे।
फिल्मों के अलावा नाटक, रंगमंच और सिनेमा लेखन में अपनी खास पहचान बनाने वाले फारुक शेख छुट्टी मनाने दुबई गए थे। वहीं उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा और 65 वर्षीय इस अभिनेता में दुबई के अस्‍पताल में शुक्रवार रात अंतिम सांस ली थी।

Monday, December 30, 2013

मशहूर अभिनेता फारुक शेख का शव - सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक

मशहूर अभिनेता फारुक शेख का शव दुबई से लाए जाने के बाद उन्हें सोमवार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। शनिवार तड़के दुबई में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। शेख के करीबी मित्र अभिनेता सतीश शाह ने कहा, 'दुबई में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनका सोमवार दोपहर करीब चार बजे तक यहां लाया जाएगा।
इसके बाद शाम 5 से 7 बजे तक लोगों को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।' शेख ने फिल्म 'गर्म हवा' के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी और 'उमराव जान', 'चश्मे बद्दूर' एवं 'शतरंज के खिलाडी' जैसी कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया।

Friday, December 27, 2013

एटीएम कार्ड पर पिन नंबर लिखना मंहगा पड़ा

एटीएम कार्ड पर पिन नंबर लिखना एक रिटायर्ड अधिकारी को उस वक्त मंहगा पड़ा, जब चोरों ने उसके कार्ड से दो लाख रुपये निकाल लिए और एक लाख रुपये की खरीदारी कर डाली। पुलिस के अनुसार औरंगाबाद निवासी राम कुशवाहा मीरा रोड में क्वींस पार्क निवासी अपनी बहन से मिलने आए थे।
ठाणे जाने के लिए वे मीरा रोड स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक निजी वाहन उनके पास आया और वे उसमें बैठ गए। वाहन में दो अन्य व्यक्ति भी थे, चालक ने कुशवाहा से उनका बैग आगे की सीट पर रखने को कहा। काशीमीरा आने पर चालक ने किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर उन्हें वहीं उतार दिया।
औरंगाबाद पहुंचने पर उन्होंने बैग से अपना एटीएम गायब पाया, पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि उनके एटीएम से दो लाख रुपये निकाल लिए गए और एक लाख की खरीदारी कर ली गई। औरंगाबाद से वापस आकर उन्होंने मीरा रोड थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

Monday, December 23, 2013

आदर्श हाउजिंग सोसाइटी

पूर्व पत्रकार केतन तिरोडकर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक आवेदन दायर कर आदर्श हाउजिंग सोसाइटी घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी से इनकार के महाराष्ट्र राज्यपाल के आदेश पर सवाल खड़ा किया है।
सीबीआई को चव्हाण के खिलाफ अभियोजन चलाने की इजाजत देने से महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन के इनकार के बाद तिरोडकर ने शुक्रवार को यह आवेदन दायर किया। अपने आवेदन में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए कहा है कि सीबीआई को न्यायपालिका की निगरानी में चलाए जा रहे मामलों में सरकारी सेवकों के अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी की जरुरत नहीं है।
आवेदन में दावा किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के खिलाफ अभियोजन की इजाजत पाने के लिए सीबीआई ने जो दस्तावेज जमा किए थे उनका संकलन त्रुटिहीन था और वे चव्हाण की ओर से सोसाइटी को अतिरिक्त एफएसआई की इजाजत देने के 'त्रुटिपूर्ण' तरीके को इंगित करता है।' आवेदन में यह भी दावा किया गया है, 'बदले में, चव्हाण की सास और उनके ससुर के भाई को सोसाइटी में फ्लैट आबंटित किए गए।'

Friday, December 20, 2013

यदि अमेरिका में न्याय नहीं मिला तो भूख हड़ताल

इंडियन डिप्लोमैट देवयानी खोब्रागड़े के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व आईएएस अधिकारी उत्तम खोब्रागड़े ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिका में उनकी बेटी को न्याय नहीं मिला तो वह भूख हड़ताल करेंगे।
देवयानी के पिता ने गुरुवार को मुंबई में कहा, 'मैं अगले घटनाक्रम का इंतजार करूंगा और अगले सप्ताह नई दिल्ली जाऊंगा। मैं वहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने की कोशिश करूंगा। लेकिन यदि मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं वहां भूख हड़ताल करूंगा।'
पूर्व आईएएस उत्तम खोब्रागड़े ने अपनी बेटी के खिलाफ सभी आरोप वापस लिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अमेरिका में देवयानी को झूठे आरोप में फंसाया गया है। अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर की टिप्पणी को उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था पर हमला बताया।

Tuesday, December 17, 2013

स्क्रीन देखकर वीआईपी नंबर

अंधेरी आरटीओ महाराष्ट्र का पहला ऐसा आरटीओ बन गया है, जहां आप वाहनों के वीआईपी नंबर ऑनलाइन पा सकते हैं। इसके लिए आपको अंधेरी आरटीओ जाना होगा और वहां लगी डिजिटल स्क्रीन देखकर मनमाफिक नंबर उपलब्ध होने पर फॉर्म भरना होगा, फिर फीस जमाकर आप वीआईपी नंबर ले सकते हैं।सूत्रों के मुताबिक अब तक वीआईपी नंबर पाने के लिए तयशुदा फीस के अलावा संबंधित ऑफिसर या कर्मचारी की जेब भी गर्म करनी पड़ती थी। उसके बाद वह काफी देर तक फाइल देखता था, फिर इच्छित नंबर खंगालने के बाद उसका उपलब्ध नंबरों की सूची से मिलान करता था। यदि उस दिन उक्त नंबर नहीं मिलता था, तो दूसरे दिन आने के लिए कहा जाता था।डेप्युटी आरटीओ अधिकारी भरत कलसकर के अनुसार, अब मनमाफिक नंबर लेने के इच्छुक लोगों को अंधेरी आरटीओ की नई बिल्डिंग में दूसरी मंजिल स्थित हॉल जाना होगा। वहां करीब 42 इंच वाली एक बड़ी स्क्रीन लगी है, जिसमें दो पहिया वाहनों के अलावा कार, ट्रक आदि के लिए भी बारी-बारी से उपलब्ध वीआईपी नंबर और उनके सामने तयशुदा फीस नजर आएगी। एक बार फीस जमा करने के बाद 30 दिन के भीतर संबंधित व्यक्ति को मन मुताबिक वीआईपी नंबर मिल जाएगा।पहले कई लोग वीआईपी नंबर पाने के लिए मंत्री, एमपी, एमएलए का सिफारिशी पत्र तक लाते थे। उनका कहना है कि एक बार आपने फॉर्म भरकर फीस जमा कर दी, तो जो आपने नंबर मांगा है, वह किसी अन्य को नहीं दिया जा सकता। यह सबसे बड़ी ट्रांसपैरंसी है। इस सॉफ्टवेयर को नैशनल इन्फर्मेशन सेंटर (एनआईसी) ने आरटीओ की पहल पर तैयार किया है।
एक सूत्र ने बताया कि पिछले सप्ताह एक बड़ी फिल्मी हस्ती ने वीआईपी नंबर मांगा था, लेकिन वह नंबर किसी अन्य ने कुछ देर पहले ही मांग लिया था, इसलिए यह नंबर उस हस्ती को नहीं मिल सका। पहले ऑफिसर किसी को खुश करने के लिए कोई न कोई जुगत लगाकर वीआईपी नंबर दे दिया करता थे।
सोमवार 1 बजे स्क्रीन पर 0001 नंबर दो पहिया वाहन के लिए 50,000 रुपये में, लाइट मोटर वीइकल (एलएमवी) के लिए 4 लाख रुपये में उपलब्ध था। इसी तरह 0009, 0099, 0786, 0999 और 9999 नंबर क्रमश: दोनों तरह के वाहनों के लिए 20,000 रुपये और 1.50 लाख रुपये में उपलब्ध थे।चौहान मोटर ड्राइविंग स्कूल के प्रमुख चौहान का कहना है कि यह सुविधा अभी केवल अंधेरी आरटीओ में है, जो मुंबई के ताड़देव और वडाला आरटीओ में भी उपलब्ध करानी चाहिए, क्योंकि मुंबई में वीआईपी नंबर पाने का ज्यादा ही क्रेज है। उनका यह भी कहना था कि आरटीओ को लर्नर लाइसेंस को भी ऑनलाइन पर डाल देना चाहिए जैसे कि पासपोर्ट के लिए होता है। सोमवार को ही अंधेरी आरटीओ के इस कारनामे से कुछ सीखने के लिए ताड़देव के आरटीओ अधिकारी अनिल पाटील ने यहां दौरा किया था।
 

Monday, December 9, 2013

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद की संस्था को दिए गए भूखंड का मामला

कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी अनुराधा प्रसाद की संस्था को दिए गए भूखंड का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सोमवार को मीडिया को घोटाले से संबंधित कुछ दस्तावेज बांटे। उन्होंने इसे आदर्श घोटाले से बड़ा घोटाला करार दिया। रकम की बात की जाए तो सोमैया ने 100 करोड़ रुपये का घोटाला बताया है।
सोमवार को सोमैया ने इस मसले को एक चरण और आगे बढ़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि नियम कानून को तह पर रखकर कलेक्टर ने मंत्री की पत्नी की संस्था को भूखंड दिया। उन्होंने भूखंड आबंटन करने वाले कलेक्टर पर भी मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मांग की कि भूखंड के इस श्रीखंड का जिन-जिन अधिकारियों, नेताओं और मंत्रियों ने स्वाद लिया है उन सभी पर कार्रवाई की जाए। सोमैया ने कहा कि जब सीएम ने विधानसभा की बैठक में मंत्रालय की जली फाइलों को फिर से बनाने की घोषणा की थी, तो फिर शुक्ला की फाइल क्यूं नहीं बनाई गई ?

Thursday, December 5, 2013

राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की धमकी



महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री नारायण राणे ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की धमकी दे डाली। केंद्र सरकार की कस्तूरीरंगन समिति ने कोकण इलाके के 192 गांवों को इको-सेंसेटिव घोषित करते हुए यहां विकास कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाने की सिफारिश की है। इसी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए राणे ने न सिर्फ इस्तीफे की धमकी दी, बल्कि सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ सड़क पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दे डाली।
मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि राणे शायद गोवा में अपने बेटे नितेश की गिरफ्तारी को लेकर परेशान हैं, मगर राणे बेहद आक्रामक दिखाई दिए। वे सुबह गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बेटे को रिहा करने का अनुरोध कर चुके थे और पर्रिकर तब तक उनकी अपील ठुकरा चुके थे। मामले की नजाकत भांपते हुए किसी मंत्री ने राणे की आक्रामकता पर खास प्रतिक्रिया नहीं दी।
बताया जाता है कि राणे ने मंत्रियों को आगाह किया कि कोकण के विकास में कोई बाधा बनेगा, तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। पद से इस्तीफा देकर जनता के साथ आंदोलन करूंगा, यह ध्यान रहे। उनका कहना था कि कोकण का विकास नहीं होगा, तो क्या फायदा। कोकण का विकास होना ही चाहिए। कोई भी इस विकास में आड़े आएगा, तो मुझे बर्दाश्त नहीं होगा। अगर 192 गांवों को इको-सेंसेटिव घोषित कर दिया गया, तो विकास ठप हो जाएगा। ऐसा हुआ तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।