एटीएम कार्ड पर पिन
नंबर लिखना एक रिटायर्ड अधिकारी को उस वक्त मंहगा पड़ा, जब चोरों ने
उसके कार्ड से दो लाख रुपये निकाल लिए और एक लाख रुपये की खरीदारी कर डाली। पुलिस
के अनुसार औरंगाबाद निवासी राम कुशवाहा मीरा रोड में क्वींस पार्क निवासी अपनी बहन
से मिलने आए थे।
ठाणे जाने के लिए वे मीरा रोड स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक निजी वाहन उनके पास आया और वे उसमें बैठ गए। वाहन में दो अन्य व्यक्ति भी थे, चालक ने कुशवाहा से उनका बैग आगे की सीट पर रखने को कहा। काशीमीरा आने पर चालक ने किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर उन्हें वहीं उतार दिया।
औरंगाबाद पहुंचने पर उन्होंने बैग से अपना एटीएम गायब पाया, पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि उनके एटीएम से दो लाख रुपये निकाल लिए गए और एक लाख की खरीदारी कर ली गई। औरंगाबाद से वापस आकर उन्होंने मीरा रोड थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
ठाणे जाने के लिए वे मीरा रोड स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक निजी वाहन उनके पास आया और वे उसमें बैठ गए। वाहन में दो अन्य व्यक्ति भी थे, चालक ने कुशवाहा से उनका बैग आगे की सीट पर रखने को कहा। काशीमीरा आने पर चालक ने किसी जरूरी काम का बहाना बनाकर उन्हें वहीं उतार दिया।
औरंगाबाद पहुंचने पर उन्होंने बैग से अपना एटीएम गायब पाया, पड़ताल करने पर उन्हें पता चला कि उनके एटीएम से दो लाख रुपये निकाल लिए गए और एक लाख की खरीदारी कर ली गई। औरंगाबाद से वापस आकर उन्होंने मीरा रोड थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
No comments:
Post a Comment