Monday, June 29, 2015

खुदकुशी करने की योजना

परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो एक कपल ने खुदकुशी करने की योजना बनाई। दोनों तय पर वक्त पर मिले, लेकिन बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया। 
लालबाग इलाके में रहने वाला 26 साल का सावंत प्रसाद पिछले 11 साल से 24 साल की एकता तलवाडकर के साथ रिलेशनशिप में था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर एकता के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में दोनों ने खुदकुशी करने का फैसला कर लिया। 
इंग्लिश अखबार 'मिड डे' की रिपोर्ट के मुताबिक खुदकुशी करने के इरादे से वे बीती शाम करीब सवा सात बजे कालाचौकी में दीपक ज्योति सोसाइटी के बाहर मिले। मगर प्रसाद ने चाकू निकाला और एकता का गला रेत दिया। इसके बाद वह कालाचौकी पुलिस स्टेशन गया और सरेंडर कर दिया। 
पुलिस के मुताबिक प्रसाद ने बताया कि वे दोनों खुदकुशी करने की योजना बना रहे थे, मगर उसने चाकू निकालकर उसका गला काट दिया। एकता को केईएम अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।' 
सीनियर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रसाद पिछले 15 दिनों से अपने साथ चाकू लेकर चल रहा था। ऐसे में हो सकता है कि वह पहले से ही एकता की हत्या करने की योजना बना चुका था। उसके खिलाफ एकता की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 
बताया जा रहा है कि वह बहुत शराब पीता था और घटना के वक्त भी नशे में था। एकता एक ट्रैवल कंपनी में काम करती थी और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। एकता के पिता का कहना है कि वह शादी के खिलाफ थे, क्योंकि प्रसाद उन्हें पसंद नहीं था।

Thursday, June 25, 2015

सफाई 'संतोषजनक'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज रात ट्वीट किया कि 2014 में IPL के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से लंदन में मुलाकात के बारे में मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया की सफाई 'संतोषजनक' लगती है। 
फडणवीस ने ट्वीट किया, 'पहली नजर में पुलिस आयुक्त मारिया की सफाई संतोषजनक लगती है। हालांकि कुछ बिंदुओं पर और रोशनी की जरुरत है। ACS से इस मामले में देखने को कहा है।'
उम्मीद की जा रही थी कि साल 2014 में लंदन में ललित मोदी से मुलाकात के बारे में मारिया द्वारा दी गई जानकारी को लेकर फडणवीस आज शाम तक कोई अंतिम राय बना लेंगे।
इससे पहले गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था, 'राकेश मारिया ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मांगी गई जानकारी कल शाम अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के. पी. बख्शी को सौंप दी। वह अब रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं और आज शाम तक मुख्यमंत्री को अपनी अंतिम राय बताएंगे।

Tuesday, June 23, 2015

स्वच्छता अभियान

साथियों,
वर्तमान एक महीना बहुत ही पवित्र है । चाहे हिंदु हो या मुसलमान , सभी के लिए ।
हिंदुओं के लिए यह माह मल-मास (अधिक मास) के रूप में और मुसलमानों के लिए पवित्र रमजान
आइए इस पवित्र माह को स्वच्छता अभियान से जोड़ दें और अपने आस पास गंदगी न रहने दें ।

स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें । 

Monday, June 22, 2015

20 लोगों को आज बचा लिया गया

महाराष्ट्र के पालघर जिले में वसई तट के पास एक संकटग्रस्त कमर्शल पोत से 20 लोगों को आज नौसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से बचा लिया गया। 
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया, '19 लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से आईएनएस शिकरा लाया गया जबकि नौसेना के दूसरे हेलिकॉप्टर से एक शख्स को पोत से बाहर निकला गया।' उन्होंने कहा कि नौसेना को सुबह सात बजे पोत पर सवार लोगों को तत्काल निकालने के लिए आग्रह मिला था। 
रक्षा प्रवक्ता के अनुसार भारतीय नौसेना को करीब आधी रात को सूचना मिली कि मुंबई बंदरगाह से 40 समुद्री मील दूर और वसई तट से 25 समुद्री मील दूर जिंदल कामाक्षी में एक पोत संकट में है और वह एक ओर बहुत अधिक झुक गया है। उन्होंने कहा कि संदेश में बताया गया था कि पोत एक ओर काफी झुक गया है और इसमें 20 लोग सवार हैं। पोत के झुकने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है। 
अधिकारी ने कहा कि भारतीय नौसेना ने तत्काल मदद के लिए एक हेलिकॉप्टर भेजा और मदद मुहैया कराने के लिए एक पोत भी तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि पोत में संतुलन बनाए रखने के लिए एक ओर वजन बढ़ा दिया गया था।

Wednesday, June 17, 2015

शिवसेना भी खुलकर सामने

घोटाले के आरोपों में घिरे पूर्व आईपीएल आयुक्त ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज हासिल कराने में उनकी मदद करने को लेकर इन दिनों विवाद में घिरीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पक्ष में अब शिवसेना भी खुलकर सामने आ गई है। शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए, साथ ही यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश देना चाहिए कि वह कौन है जो सुषमा की 'साफ-सुथरी' छवि को 'नुकसान' पहुंचाना चाहता है। शिवसेना ने दावा किया है कि यह एक 'राजनीतिक खेल' है जो विदेश मंत्री को पद से हटाने के लिए खेला जा रहा है। 
शिवसेना ने कहा कि कांग्रेस 'निर्जीव' है और इसकी प्रतिक्रिया ज्यादा मायने नहीं रखती, लेकिन 'इसके पंखों को उड़ान देने की कोशिश कौन कर रहा है?' शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के एक संपादकीय में लिखा, 'कांग्रेस पार्टी ऐसे हंगामा मचा रही है, जैसे सुषमा ने गिरफ्तार भगोड़े सरगना दाऊद इब्राहिम या कसाब को जमानत लेने में मदद कर दी हो। इस विवाद को मीडिया का एक तबका हवा दे रहा है। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यह अत्यावश्यक है कि वह यह पता लगाने के लिए जांच का आदेश दें कि सुषमा के 35-40 साल की साफ-सुथरी राजनीतिक छवि पर कौन कीचड़ उछालना चाह रहा है।' सेना ने इसमें यह भी आरोप लगाया कि सुषमा के ईद-गिर्द विवाद और सवालों के घेरे का निर्माण कर उन्हें बीजेपी से अपदस्थ करने का खेल एक बड़ा राजनीतिक षड्यंत्र लगता है।

Tuesday, June 16, 2015

फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर करोड़ों की लूट

'इनकम टैक्स की तरफ से आए हैं हम लोग, ये CBI की रेड है। आलमारी की चाभी दीजिए।' मगर डर के मारे घर में मौजूद महिला कहती है, 'चाबी खो गई है।' इस पर उनका मुखिया अपने मातहतों को आदेश देता है, 'ताला तोड़ो। कोई बाहर नहीं निकलेगा, सबको बंद करो।' भले ही यह संवाद 'स्पेशल 26' फिल्म में अक्षय कुमार ने बोला था, मगर कुछ इसी फिल्मी अंदाज में मुंबई के कांदिवली में एक गैंग ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है।
चारकोप पुलिस ने इस स्पेशल 26 नामक गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर एक ही घर में वारदात को अंजाम देते हुए कुल 1 करोड़ 65 लाख रुपये की लूट की है। इसमें 1 करोड़ 21 लाख की प्रॉपर्टी भी शामिल है जो पुलिस ने बरामद कर ली है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम कादर शेख, पंकज चव्हाण, यूनुस शेख, परेश गोस्वामी, जगदीश मेवाड़, भारत बिगाड़, पंकज चव्हाण और बालकृष्ण हैं, वहीं एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी प्रदीप रावराणे की मानें, तो स्पेशल 26 गैंग ने फिल्म की तर्ज पर करोड़ों की लूट को अंजाम देने के लिए गैंग में शामिल सभी 9 लोगों को भर्ती करने के बाद उन्हें लूटपाट के लिए बाकायदा ट्रेनिंग दी। मौके की रेकी करवाई और फिल्म में जैसे अक्षय कुमार फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर का आईडी कार्ड दिखाते हैं, इन लोगों ने भी वैसा ही आईडी कार्ड बनाया था। गिरोह का मुखिया जगदीश मेवाड़ पीड़ित का भतीजा है। आरोप है कि उसी ने लूटपाट की योजना बनाई थी। जगदीश शेयर बाजार में काम करता है। कुछ दिन पहले ही वह धारावी से चारकोप में रहने पहुंचा था। चारकोप पुलिस की मानें, तो 2 जून को कांदिवली की जयंती बाई सवैया के घर में 8 लोग इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर घुसे थे। उन्होंने घर की तलाशी लेने के बहाने घर के लॉकर को खोलने की बात कही। जब जयंती ने अलमारी खोलने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने धमकी देकर उसे अलमारी खोलने को कहा। अलमारी में दो बैगों में करोड़ों का कैश, लाखों के जेवरात, महंगी घड़ियां और अन्य सामान मौजूद था। उसके बाद ये आरोपी बैग के साथ महिला को भी हायर की हुई ज़ाइलो कार में बैठा कर ले गए और बीच रास्ते में महिला को उतार कर उसे इनकम टैक्स कार्यालय में आकर पैसे और जूलरी वापस ले जाने को कहकर वहां से भाग खड़े हुए।
पुलिस सूत्रों की मानें, तो उनके निशाने पर खुद जयंती बाई सवैया और एक नामी बिल्डर है। आखिर जब लूट की वारदात हुई तो शिकायत के वक्त पुलिस को 25 लाख की रकम क्यों बताई गई, जबकि लूट 1 करोड़ 65 लाख रुपये की हुई थी। पुलिस को शक है कि बिल्डर ने ही जयंती के घर पर इतनी बड़ी रकम रखी थी। ऐसे में शक उठता है कि आखिर बिल्डर ने जयंती के घर पर इतना पैसा क्यों रखा था? पुलिस अब बिल्डर से भी इस मामले में पूछताछ करेगी और ईडी को भी इस बात की सूचना देगी। आखिर इस स्पेशल 26 गैंग ने लूट पूर्वनियोजित योजना के तहत की या इसमें इस बिल्डर की भूमिका शामिल है! मामले की जांच पीआई प्रदीप रावराणे कर रहे हैं।

Monday, June 15, 2015

मॉनसून की जोरदार दस्तक

मॉनसून ने रविवार को मुंबई समेत उपनगरों में जोरदार दस्तक दी। मॉनसून की जोरदार दस्तक के साथ ही बीएमसी के दावों की पोल खुल गई। शहर के निचले इलाकों में अभी से पानी जमा होना शुरू हो गया है। कहीं-कहीं नालों का पानी भी सड़कों पर बह रहा है।
इस कारण मुंबईकरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बीएमसी डिजास्टर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को शहर में 32.16 मिमी, पूर्व उपनगरों में 18.95 मिमी और पश्चिम उपनगरों में 14.39 मिमी बारिश हुई। मुंबई के निचले इलाकों नल बाजार, दादर, हिंदमाता, परेल, वडाला, घाटकोपर, मुलुंड, सातांक्रुज और बोरिवली सबवे में जल जमाव हो गया, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हुईं। बरसात के दौरान इन इलाकों में काफी देर तक परिवहन सेवा बाधित रही। ट्रैफिक की गंभीर समस्या से लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, 90 फीट रोड धारावी स्थित विंद्धेश्वरी इमारत की दूसरी मंजिल की गैलरी का कुछ हिस्सा गिर गया। दूसरी घटना में फोर्ट स्थित प्रेमजी इमारत के तीसरे और पांचवे मंजिल की खिड़की का प्लास्टर गिरा। तीसरी घटना में विलेपार्ले पश्चिम स्थित नैन्सी विरजी चॉल का कुछ हिस्सा गिरा। चौथी घटना में गोरेगांव पश्चिम में अब्दुल चॉल का कुछ हिस्सा गिरा। हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को बरसात के दौरान मुंबई समेत पूर्व और पश्चिम उपनगरों में 40 पेड़ गिरे, तो मुंबई में 1 से 2 जगहों पर शॉर्ट सर्किट के मामले भी सामने आए।

Friday, June 12, 2015

मोटर वाहनों को टोल मुक्त करने के निर्णय पर पुन: विचार

बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से हल्के मोटर वाहनों को टोल मुक्त करने के निर्णय पर पुन: विचार करने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा है कि यदि आप इस पर पुन: विचार नहीं करना चाहते तो हम आपके लिए निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि सायन-पनवेल टोलवेज प्रा.लि. ने सायन-पनवेल टोल प्लाजा से गुजरने वाले हल्के वाहनों से टोल न लेने के निर्णय को चुनौती दी है। कोर्ट ने पूछा है कि सरकार की इस छूट से जहां पब्लिक को फायदा होगा, वहीं सरकार को नुकसान होगा क्योंकि भविष्य में सरकार विकास कार्य कैसे कर सकेगी। इन कामों के लिए धन की जरूरत होती है। कोर्ट ने सरकार से सवाल किया कि आपने किस आधार पर छोटे वाहनों को इस टोल से मुक्त किया है। बता दें कि सरकार ने जनवरी में एक नोटिफिकेशन निकालकर आसपास के गांवों के नागरिकों को इस टोल से मुक्त रखा था। कोर्ट का कहना है कि इन गांववालों के लिए यह छूट देना समझ में आता है, लेकिन हल्के वाहनों को छूट देना समझ से बाहर है।
कोर्ट ने कहा कि जो कंपनी टोल प्लाजा को संभाल रही है, उसे जब इस टोल लेने से दूर रखा जाएगा तो उसे सरकार को हर्जाना देना होगा। अर्थात सरकार पर दोहरी मार पड़ेगी। यह सब सरकार क्यों वहन करे? कोर्ट ने सरकार से एक सप्ताह में इस पर जबाव देने को कहा है।

Tuesday, June 9, 2015

गैरकानूनी रूप से बनाई गई मस्जिदों को ढहाकर दिखाए

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) को शिवसेना ने चेतावनी दी है कि अगर वह सरकारी जमीन पर महापुरुषों के स्मारक के निर्माण को गैरकानूनी मानती हैं, तो सबसे पहले सरकारी जमीनों पर गैरकानूनी रूप से बनाई गई मस्जिदों को ढहाकर दिखाए। शिवसेना ने यह बात अपने सामना के जरिए कही है। गौरतलब है कि पिछले दिनों एआईएमआईएम मांग की थी कि सार्वजनिक जमीन और धन का इस्तेमाल प्रमुख नेताओं के स्मारक बनाने में नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने समुद्र में बनाए जाने वाले छत्रपति शिवाजी स्मारक, शिवसेना नेता स्व. बालसाहेब ठाकरे स्मारक और बीजेपी वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे का स्मारक बनाने पर नाराजगी व्यक्त की थी। एआईएमआईएम ने तर्क दिया कि सरकारी जमीन और सरकारी पैसे का उपयोग अस्पताल व अन्य सरकारी सुविधाओं को मुहैया कराना पर खर्च करना चाहिए।
औरंगाबाद से पार्टी के विधायक इम्तियाज जलील के अनुसार, यदि पार्टी को अपने नेताओं का स्मारक बनाना है तो वे अपनी जमीन पर बनाए। जलील का कहना है कि यदि पार्टी की मांग नहीं मानी गई तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएगी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में लिखा है कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी जो औरंगजेब की समाधि पर नमाज अदा करते हैं, उनसे और भला उम्मीद भी क्या की जा सकती है। आखिर यह पार्टी ही अफजल खान से प्रेरित है।
दूसरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी स्मारक मामले में एमआईएम को आड़े हाथों लिया है। सीएम ने मुस्लिम पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि एमआईएम का जन्म ही विवाद पैदा करने के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के स्मारक का विरोध करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। छत्रपति शिवाजी महाराज, बालासाहेब ठाकरे और गोपीनाथ मुंडे लोगों के मन में बसे हैं। लोगों के मन से उन्हें नहीं निकाल जा सकता। उनके स्मारक का विरोध करने वालों को जनता उनकी जगह दिखा देगी।

Thursday, June 4, 2015

पांच जून तक मॉनसून से निपटने के सारे कार्य पूरे करने की हिदायत

बीएमसी ने मुंबईकरों को बरसात के दौरान होने वाली परेशानी से निजात दिलाने की तैयारी कर ली है। मुंबई में मॉनसून के दौरान विभिन्न विभागों में बरसात का रिकॉर्ड रखने के लिए 58 जगहों पर 60 बारिश मापक यंत्र लगाए गए हैं। मुंबई के विभिन्न विभागों में रास्तों पर बने गड्डों को भरने के लिए विभाग वार करीब दो करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके चलते बीएमसी ने पांच जून तक मॉनसून से निपटने के सारे कार्य पूरे करने की हिदायत दी है।
आपातकालीन परिस्थिति का सामना करने के लिए बीएमसी ने फायर ब्रिगेड विभाग को तैयार किया है। बरसात के दौरान होने वाली आपातकालीन परिस्थिति को काबू करने के लिए छह जगहों पर मदद राहत दल 'बांद्रा फायर ब्रिगेड केंद्र, बोरिवली फायर ब्रिगेड केंद्र, विक्रोली फायर ब्रिगेड केंद्र, कुर्ला फायर ब्रिगेड केंद्र, बीकेसी फायर ब्रिगेड केंद्र और चेंबूर फायर ब्रिगेड केंद्र' की व्यवस्था कराई गई है।
मुंबई के सभी समुद्री तटों पर करीब 48 लाइफगार्ड्स तैनात करने का निर्णय लिया गया है। ये लाइफगार्ड्स पांच जून से मुंबई के बड़े और प्रमुख समुद्री तटों पर तैनात रहेंगे। साथ ही बीएमसी द्वारा बीच सेफ्टी के लिए जेट स्की, पॉवरबोट की व्यवस्था कराई गई है। गिरगांव चौपाटी के लिए गोवालिया फायर ब्रिगेड केंद्र, दादर चौपाटी के लिए शिवाजी पार्क फायर ब्रिगेड केंद्र, जुहू चौपाटी के लिए गोरेगांव फायर ब्रिगेड केंद्र, वर्सोंवा चौपाटी के लिए चिंचोली फायर ब्रिगेड केंद्र, अक्सा के लिए मालाड फायर ब्रिगेड केंद्र और गोराई चौपाटी के लिए दहिसर फायर ब्रिगेड केंद्र से पॉवरबोट, जेट स्की और उसके लिए मैनपावर की व्यवस्था की गई है।
बरसात के दौरान संभावित दुर्घटनाओं और निचले इलाकों में पानी भरने के कारण नागरिकों को होने वाली परेशानी से बचाने के लिए बीएमसी द्वारा मुंबईकरों के लिए अस्थायी निवास की व्यवस्था कराई गई है। बरसात के दौरान फंसे हुए नागरिकों को हर विभाग में स्थित स्कूलों को अस्थायी निवास के तौर पर रखने की व्यवस्था की गई है