ए टी एस झूठ का गट्ठड
अभिनव भारत (एबी) की अध्यक्ष हिमानी सावरकर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र एटीएस के इस बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया है कि मालेगांव विस्फोट कांड की साजिश पर लेफ्टिनंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने भोपाल में अप्रैल 2008 में उनकी मौजूदगी में चर्चा की थी। एटीएस ने पिछले महीने यहां हिमानी सावरकर से पूछताछ की थी। मालेगांव विस्फोट के आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र में हिमानी के हवाले से कहा गया है कि वह 'एबी' सदस्यों की बंद कमरे में हुई बैठक से बाहर आ गई थीं क्योंकि वह हिंसक तरीके अपनाए जाने के खिलाफ थीं।
उन्होंने बताया- एटीएस उनसे की गई पूछताछ के आधार पर गुमराह करने वाले बयान दे रहा है। सावरकर ने कहा- जब मैं जवाब दे रही थी तो उसे एक कम्प्यूटर पर रेकॉर्ड किया जा रहा था लेकिन मुझे मेरे बयान की कॉपी नहीं दिखायी गई और मैंने कभी उस पर साइन नहीं किए। सावरकर ने कहा कि उन्होंने केवल एक (भोपाल में अभिनव भारत की आम सभा) में भाग लिया था, किसी बंद कमरे में हुई बैठक में नहीं, जिसमें कथिततौर पर आरोपी द्वारा मालेगांव में आरडीएक्स के इस्तेमाल पर विचार विमर्श किया गया। आरोपपत्र में उसके गवाह होने का उल्लेख करते हुए एटीएस ने सावरकर को मामले में आरोपी नहीं बनाया है।
Friday, January 23, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment