Tuesday, June 30, 2009
सोनिया गांधी मंगलवार को बांद्रा-वर्ली सी लिंक का उद्घाटन करेंगी।
कांग्रेस ने सी लिंक को जनता के लिए खोलने का स्वागत किया है और आम लोगों तथा पर्यटनों के आकर्षण का केंद्र बनने वाले सी लिंक पर से बेस्ट की बसें भी चलाई जा रही हैं। बेस्ट बसों को टोल मुक्त कराने की मांग कांग्रेस ने की है और संभावना है कि सरकार इसे मान्यता दे देगी। बेस्ट बसों को टोल फ्री करने से बेस्ट के यात्रियों पर किराया के अतिरिक्त भार नहीं आएगा। सी लिंक को जनता के लिए खोलने की पूर्व संख्या पर इस पर रोशनी की गई और सतरंगी आतिशबाजी की गई।
Sunday, June 28, 2009
राज ठाकरे सोमवार को कल्याण की अदालत के सामने सरेंडर करेंगे।
Tuesday, June 23, 2009
26 जून तक मॉनसून के जमकर बरसने की खबरें आने लगेंगी।
Sunday, June 21, 2009
राज्य सरकार लोगों को सस्ती कीमतों पर घर (अफोर्डेबल हाउसिंग) उपलब्ध कराने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है,
Friday, June 19, 2009
पुलिस के अनुसार अब कार गडकरी की नहीं,
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी की कार में एक बच्ची की हत्या के केस में गुरुवार को पुलिस ने हाई कोर्ट को बताया कि कार किसी और की थी। जजों ने मामले की जांच में कोताही के लिए पुलिस की खिंचाई की। सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि जिस कार में योगिता नामक बच्ची का शव पाया गया, उसके मालिक पूर्ति शुगर फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर दीवे हैं, न कि नीतिन गडकरी। दीवे गडकरी के करीबी सहयोगी हैं। हाई कोर्ट ने पूछा कि इस बारे में कार के मालिक का बयान तुरंत क्यों नहीं दर्ज किया गया। इस पर सरकारी वकील ने कहा कि कार मालिक दिल्ली में थे। बेंच ने कहा, इसका मतलब यह नहीं कि उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सकता था। जांच अधिकारी को दीवे को नोटिस जारी करना चाहिए था। लेकिन कोर्ट के निर्देश के बावजूद बयान दर्ज करने में यह देरी क्यों हुई? बेंच ने पुलिस से 29 जून तक जांच पूरी करने को कहा और अगली सुनवाई के लिए 1 जुलाई की तारीख मुकर्रर की।
बेंच ने कहा कि ड्राइवर मनोहर पनसे ने पहले कहा था कि कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम नहीं कर रहा था। अगर सिस्टम काम नहीं कर रहा था तो इससे दरवाजा कैसे खुल या बंद हो सकता था। ऐसे में यह हाथों से ही संभव है। पीड़ित पक्ष के वकील ने कहा कि 20 मई को लड़की की मां ने एसयूवी गाड़ी और उसके नंबर की पहचान की थी, लेकिन बाद में जांच के दौरान गाड़ी का नंबर और उसका मेक बदल दिया गया।
Tuesday, June 16, 2009
महाराष्ट्र सरकार ने टीवी सीरियल में काम करने वाले बच्चों को बाल कलाकार मानने से साफ इंकार कर दिया था
Monday, June 15, 2009
शाइनी आहूजा को अपनी नौकरानी के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
Thursday, June 11, 2009
कदम का कहना है कि आदिवासियों की जमीन नहीं बेची जा सकती,
बिग बी फिर जमीन खरीददारी को लेकर विवाद में फंस गए हैं। इस बार भी मामला महाराष्ट्र से जुड़ा है
। अमिताभ बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने धुले और नंदूरबार जिलों में आदिवासियों की जमीन खरीदी है। यह मामला महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राम दास कदम ने उठाया है। श्री कदम का कहना है कि खरीदी गई जमीन आदिवासियों को सरकार द्वारा दी गई उस जमीन का हिस्सा है जो पॉवर कंपनी सुजलॉन ने पवनचक्की लगाने के लिए खरीदी थी। सुजलॉन से जमीन खरीदने वालों में और भी कई लोग हैं। कदम का कहना है कि आदिवासियों की जमीन नहीं बेची जा सकती, लेकिन सुजलॉन ने जमीन बेच कर खासा मुनाफा कमाया है। कुल पांच हजार करोड़ रुपए का घोटाला बताया जा रहा है। विपक्ष के इस आरोप को सरकार ने गलत बताया है। फिर भी महाराष्ट्र सरकार ने जांच का आदेश दे दिया है। जांच सीआईडी से कराई जाएगी। अक्षय ऊर्जा मंत्री विनय कोरे ने सदन में कहा कि 8 दिन में इसकी जांच शुरू होगी और 2 महीने के भीतर रिपोर्ट पेश की जाएगी। अमिताभ इससे पहले महाराष्ट्र के ही पुणे के अलावा उत्तर प्रदेश में भी जमीन खरीदने के मामलों में फंसे थे।
Sunday, June 7, 2009
पाटिल ने इस हत्या में अपनी किसी प्रकार की भूमिका से इंकार
लिए गए एनसीपी के सांसद पद्मसिंह पाटिल को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सीबीआई के एसपी अमिताभ ठाकुर ने बताया,' सीबीआई रात से पाटिल का बयान रिकॉर्ड कर रही है और आज उन्हें जे. जे. अस्पताल में ले जाया गया है। पाटिल ने सीने में दर्द और लो ब्लड प्रेश की शिकायत की थी।' केंद्रीय जांच एजेंसी ने हालंकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है अथवा नहीं। एजेंसी ने कहा कि हत्या के इस पुराने मामले में हुई प्रगति के बारे में लोकसभा अध्यक्ष को सूचित कर दिया गया है। संसदीय चुनाव में मराठवाड़ा क्षेत्र के उस्मानाबाद से पाटिल लोकसभा के लिए चुने गए हैं। नवी मुंबई के कलामबोली इलाके में तीन जून 2006 को निंबालकर और उनके ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। निंबालकर की हत्या की जांच करने का जिम्मा सीबीआई को पिछले साल सौंपा गया था। ब्यूरो ने इस संबध में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें पारसमल जैन, दिनेश तिवारी, मोहन शुक्ला ओर सतीश मनाडे शामिल हैं। गिरफ्तार चारों व्यक्ति 9 जून तक सीबीआई की हिरासत में हैं। जैन के बारे में कहा जा रहा है कि उसने मुंबई अपराध विभाग को यह बताया कि व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के चलते निंबालकर को मारने की 30 लाख की सुपारी पाटिल ने उसे दी। जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते निंबालकर के बेटे ओमराजे और पत्नी आनंदी देवी के बयान भी दर्ज किए। पाटिल ने इस हत्या में अपनी किसी प्रकार की भूमिका से इंकार करते हुए कहा है कि यह आरोप छवि खराब करने के लिए गंदी राजनीति के तहत लगाया जा रहा है।