सीटों के बंटवारे के मामले में शिवसेना-बीजेपी खेमे में खामोशी छाई हुई है। उनके खेमे में न तनाव है न इच्छुक उम्मीदवारों का मेला। नेता बंद कमरों में बैठकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर रहे हैं। गठबंधन का ऐलान नहीं किया जा रहा है, लेकिन सीटों का बंटवारा हो चुका है। मुंबई में शिवसेना को 21 और बीजेपी को 15 सीटें मिली हैं। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना ने लगभग 20 जगहों के लिए प्रत्याशी तय भी कर लिए हैं। पर बगावत होने के डर से ये नाम तब घोषित किए जाने वाले है जब एमएनएस में उनके चले जाने की गुंजाइश कम से कम हो। जिन नामों की चर्चा है उनमें रविंद्र वायकर, सनील प्रभु, सुभाष देसाई, शैलेष फणसे, विनायक राऊत, जितेंद्र जानावले, दिनंबर कांडरकर, दगडू सकपाल, रमेश कोरगांवकर, दत्ता दलवी तथा मेयर शुभा राऊल प्रमुख हैं। शिवसेना के 21 संभावित उम्मीदवारों में महिलाएं बहुत कम हैं। शिवसेना में शामिल हुए इंडियन आइडल अभिजीत सावन्त को धारावी से वर्षा गायकवाड के खिलाफ उतारने का प्रस्ताव है। मलबार हील सीट के बारे में अभी बीजेपी-शिवसेना में विवाद है। पर बीजेपी सूत्रों का दावा है कि वह उसे ही मिलेगी। इस क्षेत्र से बीजेपी के जिन दो नामों की चर्चा है, उनमें मौजूदा विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा और शायना एनसी शामिल है। जिन पांच विधानसभा क्षेत्रों में गत लोकसभा में एनएनएस को बढ़त मिली है उनमें से शिवडी, घाटकोपर (प),बीजेपी के कोटे में गई है और मागाठणे,विक्रोली,भांडूप (प) शिवसेना ने अपने पास रखी है। मलबार हिल में एनएनएस को 10 हजार135 मत मिले।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment