अपने भतीजे राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है। महाराष्ट्र में आगामी 13 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना के टिकट बेचे जाने संबंधी आरोपों के संबंध में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा, कौन यह आरोप लगा रहा है? इस तरह की बातें कम से कम शिवेसना में नहीं होंगी। अगर किसी ने टिकट बेचा है और लोगों को पता चला है तो वे उन्हें नहीं चुनेंगे।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे इंटरव्यू में बाल ठाकरे ने राज का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा- कांग्रेस किसी की मदद लेकर मराठी जनता को बांटने की कोशिश कर रही है। क्यों आप उनपर विश्वास करते हैं। कांग्रेस नीत सरकार को बार-बार चुनने के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराते हुए ठाकरे ने कहा- आप जानते हैं कि कांग्रेस बुरी है, लेकिन आप तब भी उस पार्टी को वोट देते हैं। ठाकरे ने अपने अंदाज में राज्य के कांग्रेसी नेताओं पर एक विदेशी महिला के आगे झुकने का आरोप लगाया। निश्चित तौर पर यह इशारा सोनिया गांधी की तरफ था। मुंबई में प्रवासियों के आगमन पर रोक के लिए ठाकरे ने परमिट प्रणाली को लागू करने की अपनी पुरानी मांग को एकबार फिर दोहराया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस तरह की प्रणाली रूस में लागू है।
No comments:
Post a Comment