देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका और करीब 20 हजार करोड़ रुपये बजट वाली मुम्बई महानगरपालिका का कमिश्नर बनने वालों की चर्चाएं जोर पकड़ चुकी हैं, जिसमें कई नाम सामने आ रहे हैं। चर्चा में सबसे सबसे ऊपर मुख्यमंत्री के विशेष सचिव स्वाधीन क्षत्रिय का नाम हैं। हालांकि, नई सरकार ही नए कमिश्नर का नाम तय करेगी। बीएमसी के कमिश्नर डॉ. जयराज फाटक का चयन केंद्रीय ग्रामीण और पंचायती राज में एडिशनल सेक्रटरी के तौर हो गया है और उन्हें तबादले का पत्र भी मिल गया है, परंतु राज्य सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो गया है लेकिन नतीजे अभी तक सामने नहीं आए हैं। नतीजे आने के बाद 3 नवम्बर से पहले नई सरकार बन सकेगी, तब तक डॉ. फाटक का मुम्बई से जाना मुश्किल होगा। इसकी पुष्टि डॉ. फाटक करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नई सरकार के गठन के बाद ही डॉ. फाटक को महाराष्ट्र कैडर से दिल्ली ज्वाइन करने के लिए छोड़ा जा सकेगा। इस बीच बीएमसी कमिश्नर के तौर पर कई और नामों की चर्चाएं निकल पड़ी है, जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष सचिव स्वाधीन क्षत्रिय का नाम प्रमुख है। इनके अतिरिक्त शहरी विकास विभाग के टी.सी. बेंजामिन और बेस्ट के जेनरल मैनेजर उत्तम खोब्रागडे, नाबार्ड के अध्यक्ष उमेश सारंगी, एमएमआरडीए के कमिश्नर रत्नाकर गायकवाड़ का नाम भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है गायकवाड़ की नजर बीएमसी कमिश्नर पद पर नहीं, बल्कि राज्य के मुख्य सचित की कुर्सी पर है। फिलहाल तो फैसला नई सरकार के सत्तासीन होने बाद ही हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment