दसवीं की परीक्षा का हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) खो गया तो घबराई छात्रा ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। ठाणे जिले के वांगणी स्थित वेडिस गांव में रहने वाली 15 वर्षीय शेवंता निरगुडे नामक छात्रा दसवीं की परीक्षा दे रही थी। मराठी माध्यम की इस छात्रा का प्रवेश पत्र मराठी की परीक्षा देने के बाद खो गया था। उसने प्रवेश पत्र खो जाने की बात घर वालों को बताई थी। शेवंता के भाई ने उससे कहा था कि दूसरे दिन वह स्कूल जाकर स्कूल वालों से प्रवेश पत्र खोने के बारे में बता देगा। सूत्रों के अनुसार दूसरे दिन शेवंता परीक्षा देने की बजाय वांगणी रेलवे स्टेशन गई और सामने से आ रही प्रगति एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। घटना के चलते शेवंता के घर वालों को गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment