Saturday, March 20, 2010

अगर इस बात पर सरकार गंभीरता से ध्यान नहीं देगी तो हम हमारे आंदोलन जारी रखेंगे।

एमएनएस कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली का आरोप करने वाले फिल्म निर्माता महेश भट्ट का राज ठाकरे ने जमकर मजाक उड़ाया। वे 'मी महाराष्ट्राचा, महाराष्ट्र माझा' नामक पाक्षिक के प्रकाशन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि महेश भट्ट द्वारा की गई जबरन उगाही की शिकायत के आधार पर ही एमएनएस के 11 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। राज ठाकरे ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेहबूब स्टुडियो में एमएनएस के कार्यकर्ता इस बात का विरोध करने गये थे कि वहां विदेशी कलाकार बिना वर्क परमिट के फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। लेकिन निर्माता निर्देशक महेश भट ने उन पर जबरन उगाही का झूठा आरोप लगाया। ठाकरे ने कहा कि अगर बिना अनुमति से विदेश से इस तरह भारत में लोग आते रहे तो 26/11 जैसे हमले होते रहेंगे। अगर इस बात पर सरकार गंभीरता से ध्यान नहीं देगी तो हम हमारे आंदोलन जारी रखेंगे। पाक्षिक के संपादक शिरीष पारकर ने कहा कि यह पाक्षिक महाराष्ट्र, मराठी माणूस और मराठी अस्मिता को समर्पित है।

No comments:

Post a Comment