बालों को झड़ने से बचाने के लिए बाबा रामदेव की दवाएं लेने वाली मुंबई की एक महिला ने मुकदमा ठोक दिया है। मुंबई मिरर के अनुसार उस आयुवेर्दिक दवा से 2 ही दिन में मुंबई के भयंदर इलाके में रहने वाली महिला की जिंदगी पर बन आई थी। आहार नली में दवाई ठोस रूप में जमती जा रही थी। 39 साल की जश्मी शंकर नरपुला के लिए कुछ भी पीना तक मुश्किल हो गया था। वह कुछ साल से बाल झड़ने की समस्या से परेशान थी। बाबा के एक टीवी कार्यक्रम से उन्हें इस दवा की जानकारी मिली थी। अंतत: शुक्रवार को परेल स्थित केईएम अस्पताल में डॉक्टरों को ऑपरेशन कर उस जाम को क्लीयर करना पड़ा। आमतौर पर जिस ऑपरेशन में 15-20 मिनट का समय लगता है, इस महिला के केस में 3 घंटे का समय लगा। मुकदमा भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरी ओर बाबा के पतंजलि योगपीठ ने इन आरोपों का खंडन किया है। योगपीठ का कहना है कि उन्हें इस तरह की कोई और शिकायत नहीं मिली है। नरपुला ने बताया कि वह दवाई (पाउडर) मुंबई के ही शांति नगर इलाके में स्थित योग पतंजलि शॉप से खरीदी थी। आयुर्वेदिक कंसलटेंट ने उन्हें 2 प्रकार की दवाई दी और खाली पेट में लेने के कहा। उन्होंने 2 दिन एक एक बार वह दवाई ली। उसके बाद अचानक ऐसी स्थिति हुई कि वह न तो कुछ बोल सकती थीं और न ही कुछ निगल सकती थीं। कोशिश करने पर तेज दर्द होता था। केईएम अस्पताल की ईएनटी (आंख, नाक, गला) हेड नीलम सेठ ने कहा: यह हैरतअंगेज था। वह कुछ खा नहीं सकती थीं, न ही कुछ पी सकती थीं। अंदर काले रंग की कोई चीज जमी हुई थी। काफी ठोस होने के कारण उसे निकालना भी मुश्किल था। मरीज ने मेडिकल हिस्ट्री में बताया था कि उन्होंने बाबा रामदेव के आयुर्वेदिक स्टोर की दवाई ली है। आहार नली से निकाली गई चीज को विश्लेषण के लिए लैब भेजा गया है। इसके बाद ही पता चलेगा कि क्या जाम हुआ था?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment