मुंबई के गोरेगांव स्थित बॉलिवुड ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी के घर में तेंदुआ घुस गया है। वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में जुटी हुई है। हेमा मालिनी इस समय विदेश दौरे पर हैं। जानकारी के मुताबिक गोरेगांव के दिंदोषी में हेमा मालिनी का बंगला है। हेमा मालिनी का यह बंगला नैशनल पार्क इलाके से सटा हुआ है। शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे उनके घर में अचानक तेंदुआ घुस गया। इससे वहां अफरातफरी मच गई। उसे निकालने के लिए करीब 20 से 25 लोग जुटे हुए हैं। तेंदुआ लॉन में जाकर बैठ गया है। हेमा मालिनी इस समय विदेश में हैं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को हल्के में लेते हुए कहा कि तेंदुआ इलाके में आता रहता है। उन्होंने तेंदुए को कोई नुकसान न पहुंचाने की अपील की।
Friday, May 27, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment