मिनरल वॉटर की बोतल
में मच्छर एवं अन्य कीटाणु पाए जाने के मामले को फूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने
काफी गंभीरता से लिया है। डिपार्टमेंट ने पारोल गांव में पानी को बोतल बंद करने
वाली कंपनी पर छापा मारकर भारी मात्रा में बोतलें, फिल्टर मशीन व अन्य सामान जब्त कर लिया
है और एक्यूप्लस पानी का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया है। यह कार्रवाई आर.
डी. पवार, आर. ए. समुद्रे एवं पी. एम. देशमुख की टीम ने की
है।
बता दें कि भिवंडी, वज्रेश्वरी, पड़घा एवं वाडा आदि इलाकों में बड़ी संख्या में मिनरल वॉटर बनाने वाली कंपनियां हैं जो शुद्ध पानी के नाम पर तमाम मानकों को दरकिनार करके काम कर रही हैं। शुद्धता के नाम पर बीमारी बेचने वाली इन कंपनियों की पोल कई बार खुल चुकी है। भिवंडी से सटे नैशनल हाइवे पर भारी संख्या में होटेल एवं ढाबे हैं जहां मिनरल वॉटर की मांग अधिक रहती है मिनरल वॉटर की मांग को देखते हुए कंपनियां जैसे-तैसे पानी भरकर बेच रही हैं। बताया जाता है कि भिवंडी में कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो वराला तालाब से पानी भरकर उसे फिल्टर करके लोगों को पिला रही हैं।
बता दें कि भिवंडी, वज्रेश्वरी, पड़घा एवं वाडा आदि इलाकों में बड़ी संख्या में मिनरल वॉटर बनाने वाली कंपनियां हैं जो शुद्ध पानी के नाम पर तमाम मानकों को दरकिनार करके काम कर रही हैं। शुद्धता के नाम पर बीमारी बेचने वाली इन कंपनियों की पोल कई बार खुल चुकी है। भिवंडी से सटे नैशनल हाइवे पर भारी संख्या में होटेल एवं ढाबे हैं जहां मिनरल वॉटर की मांग अधिक रहती है मिनरल वॉटर की मांग को देखते हुए कंपनियां जैसे-तैसे पानी भरकर बेच रही हैं। बताया जाता है कि भिवंडी में कई कंपनियां ऐसी भी हैं जो वराला तालाब से पानी भरकर उसे फिल्टर करके लोगों को पिला रही हैं।
No comments:
Post a Comment