बॉम्बे हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश डी . आर . धानुकाने गैर सरकारी संगठनों और एनजीओ से अपील की है कि वेसमाज के कमजोर और सामान्य वर्ग को कोर्ट कचहरियों सेन्याय दिलाने में सहायता करें। धानुका लायंस क्लब ऑफलोखंडवाला द्वारा आयोजित ' आम जनता को न्याय ' विषयपर बोल रहे थे। लायंस गोविल के मुताबिक गोरेगांव में फ्रीलीगल ऐड ऐंड एडवाइस सेंटर को अब और मजबूत बनायाजाएगा।
यहां हर संडे को कानूनी विषयों पर जानकारी दी जाती है।विद्यासागत एम . कानाडे ने बताया कि नागरिकों के सामने हर दिन नई चुनौतियां हैं जिनमें इंटरनेट संबंधीमामले भी हैं। नागरिकों को एक बेहतर जीवन जीने के लिए इन कानूनों की जानकारी होनी चाहिए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment