कोचीन बंदरगाह पर व्यापक मरम्मत के लिए मौजूदभारत के एकमात्र विमानवाहक पोत आईएनएस विराट के इसमहीने के अंत तक मुंबई के लिए रवाना होने और साल के मध्यमें नौसेना के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है।
कमांडिंग आफिसर विश्वजीत दासगुप्ता ने इस पोत के दौरे परले जाए गए संवाददाताओं को बताया , ' विराट , जो पश्चिमीबेड़े का एक हिस्सा है , मार्च के आखिर तक मुंबई के लिएरवाना होगा। ' उन्होंने कहा कि कोच्चि में मरम्मत कार्य लगभगपूरा हो चुका है।
मरम्मत के बाद पोत और कितने वक्त सक्रिय रह सकता है , इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह कुछ औरवर्ष सक्रिय रह सकेगा। उन्होंने कहा कि इसकी क्षमताओं में कोई कमी नहीं आएगी।
विश्वजीत ने बताया कि मरम्मत दो चरणों में हो रही है। पहला चरण नवंबर 2012 में पोत के यहां आने के बादसीएसएल में शुरू हुआ। उन्होंने कहा , ' जरूरी मरम्मत चल रही है। मुंबई में भी कुछ मरम्मत कार्य होना है। हमइस साल मध्य से इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है किहर मरम्मत में नवीनीकरण हो। अभी तक कोई बड़ा नवीनीकरण नहीं हुआ है और मुंबई में बड़ा सुधार कियाजाना है।
कमांडिंग आफिसर विश्वजीत दासगुप्ता ने इस पोत के दौरे परले जाए गए संवाददाताओं को बताया , ' विराट , जो पश्चिमीबेड़े का एक हिस्सा है , मार्च के आखिर तक मुंबई के लिएरवाना होगा। ' उन्होंने कहा कि कोच्चि में मरम्मत कार्य लगभगपूरा हो चुका है।
मरम्मत के बाद पोत और कितने वक्त सक्रिय रह सकता है , इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि यह कुछ औरवर्ष सक्रिय रह सकेगा। उन्होंने कहा कि इसकी क्षमताओं में कोई कमी नहीं आएगी।
विश्वजीत ने बताया कि मरम्मत दो चरणों में हो रही है। पहला चरण नवंबर 2012 में पोत के यहां आने के बादसीएसएल में शुरू हुआ। उन्होंने कहा , ' जरूरी मरम्मत चल रही है। मुंबई में भी कुछ मरम्मत कार्य होना है। हमइस साल मध्य से इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा जरूरी नहीं है किहर मरम्मत में नवीनीकरण हो। अभी तक कोई बड़ा नवीनीकरण नहीं हुआ है और मुंबई में बड़ा सुधार कियाजाना है।
No comments:
Post a Comment