बीएमसी की मालदार समितियों की सदस्यता हासिलकरने के लिए जोड़ - तोड़ शुरू हो गई है। इसके लिएनगरसेवकों ने अपने राजनीतिक आकाओं के दरवाजों परदस्तक दे दी है। गुरुवार को मेयर सुनील प्रभु उनके भाग्य कानिर्णय करेंगे , बशर्ते तब तक सभी दलों ने अपनी लिस्ट मेयरको सौंप दी हो। वैसे , कयास लगाया जा रहा है कि शो - बाजीकरने वाले नगरसेवकों को पार्टी इधर - उधर कर सकती है।कई सदस्यों को घर भी बिठाया जा सकता है।
बीएमसी की सबसे मालदार स्थायी समिति के 27 सदस्यों में से 13 सदस्य लॉटरी के आधार पर रिटायर हो रहेहैं। रिटायर होने वालों में स्थायी समिति अध्यक्ष राहुल शेवाले , सभागृह नेता यशोघर फणसे , विरोधी पक्ष नेताज्ञानराज निकम व बीजेपी ग्रुप लीडर दिलीप पटेल हैं। उनकी फिर से नियुक्ति होने की पूरी संभावना है। बाकी केबचे 9 सदस्यों में से कई सदस्यों को मालदार स्थायी समिति से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। शेवालेअपने करीबी निर्दलीय चुनाव जीते नगरसेवक सिराज इकबाल शेख को बाहर जाने से बचा पाने में सफल होते हैंया नहीं इस पर सबकी नजर टिकी हुई है।
इसी तरह सुधार समिति के 26 सदस्यों में से 13 की विदाई हो रही है। इनमें समिति अध्यक्ष राम बारोट , पूर्वमेयर श्रद्धा जाधव , वंदना गवली और प्रकाश गंगाधरे का नाम शामिल है। बारोट को फिर से मौका मिल सकताहै , लेकिन बाकी के सदस्यों के भाग्य का लिफाफा मेयर के हाथों ही खुलेगा। शिक्षण समिति अध्यक्ष विट्ठलखरटमोल भाग्यशाली निकले हैं। रिटायर होने वालों की लिस्ट में उनका नाम नहीं है।
No comments:
Post a Comment