मास्टर बैट्समैन सचिन तेंडुलकर के फेयरवेल टेस्टमैच का स्टेज तैयार है। रविवार को कोलकाता में बोर्ड कीवर्किंग कमिटी की बैठक में वेस्टइंडीज के साथ होम सीरीज केप्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीजशेड्यूल में नहीं है। इसका जिक्र आईसीसी के फिक्स्चर में भीनहीं है। बीसीसीआई ने अचानक यह सीरीज कराने का फैसलाकिया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका से हारून लोर्गट के जुड़ने के बाद सेबीसीसीआई और सीएसए के बीच जो कोल्ड वॉर चल रही है , उसमें भारत - साउथ अफ्रीका सीरीज होने पर हीसवाल खड़ा हो रहा है। इसीलिए सचिन के 200 वें टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज से सीरीज की योजना बनाई गई है।सूत्रों के मुताबिक , बोर्ड सचिन के ऐतिहासिक 200 वें टेस्ट मैच की मेजबानी का श्रेय साउथ अफ्रीका को नहींदेना चाहता।
सूत्रों की मानें तो मास्टर बल्लेबाज का 200 वां टेस्ट मैच मुंबई में होगा और शायद यह उनका फेयरवेल टेस्ट मैचभी होगा। बोर्ड ने वेस्टइंडीज को नवंबर में दो टेस्ट मैच खेलने का न्योता भेजा है। बोर्ड की रोटेशन पॉलिसी केहिसाब से उन दो टेस्ट मैचों में से एक कोलकाता में होना तय है , क्योंकि ईडन गार्डंस टेस्ट सेंटर रोटेशन कीकतार में सबसे आगे है। इसके बाद नंबर मुंबई का तो नहीं है , लेकिन माना जा रहा है कि क्यू में खड़े दूसरे सेंटर्ससचिन के लिए अड़ंगा नहीं डालेंगे। क्रिकेट साउथ अफ्रीका से हारून लोर्गट के जुड़ने के बाद सेबीसीसीआई और सीएसए के बीच जो कोल्ड वॉर चल रही है , उसमें भारत - साउथ अफ्रीका सीरीज होने पर हीसवाल खड़ा हो रहा है। इसीलिए सचिन के 200 वें टेस्ट के लिए वेस्ट इंडीज से सीरीज की योजना बनाई गई है।सूत्रों के मुताबिक , बोर्ड सचिन के ऐतिहासिक 200 वें टेस्ट मैच की मेजबानी का श्रेय साउथ अफ्रीका को नहींदेना चाहता।
- पहला टेस्ट मैच 7 से 11 नवंबर के बीच कोलकाता में होगा ( सचिन का 199 वां )
- दूसरा टेस्ट मैच 15 से 19 नवंबर के बीच मुंबई में ( सचिन का 200 वां )
सचिन ने अपना पहला टेस्ट 15 नवंबर , 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेला था। अगर वेस्ट इंडीजसीरीज का शेड्यूल यह रहा , तो सचिन डेब्यू के ठीक 24 साल के बाद 200 वां टेस्ट खेलेंगे।
No comments:
Post a Comment