Tuesday, September 24, 2013

नवी मुंबई में डेंगू और मलेरिया

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया से होने वाली मौतों के बाद पीडि़त लोगों के इलाज में हो रही लापरवाही के चलते नवी मुंबई मनपा की स्टैंडिंग कमिटी ने मनपा अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई। 
स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सुरेश कुलकर्णी ने मनपा अधिकारियों से कहा कि वे मनपा सदन में गलत जानकारी न दें और लोगों की दुर्भा,यपूर्ण मौत से पहले उन्हें बचाए जाने के सभी उपाय अपनाएं।
 
कुलकर्णी ने मनपा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से कठोर शब्दों में कहा कि सदन को डेंगू के बारे में गलत जानकारी देकर जन प्रतिनिधियों को गुमराह न करें। बता दें कि शुक्रवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक डेंगू से हुई मौतों पर शोक प्रस्ताव के साथ शुरू हुई। शहर में बढ़ रहे डेंगू के लिए कमेटी के सदस्यों ने अपना विरोध जताया तथा इसके लिए शहर में सा़फ-सफाई में की जा रही लापरवाही और मलेरिया नियंत्रण विभाग की अकर्मण्यता को दोषी बताया।
 
इस मुद्दे पर वैभव गायकवाड ने मनपा प्रशासन से पूछा कि शहर में मलेरिया और डेंगू से कितनी मौत हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनपा हमें जो आंकड़े बताती है वे सिर्फ मनपा अस्पतालों के होते हैं, जबकि निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज आए दिन डेंगू से मर रहे हैं और मनपा के स्वास्थ्य विभाग को उसकी जानकारी भी नहीं रहती है।
 
विक्रम राजू शिंदे ने कहा कि शहर के निजी अस्पतालों में क्या चल रहा है, इसकी जानकारी मनपा प्रशासन को नहीं रहती है। उन्होंने कहा कि जो निजी अस्पताल मनपा के कानून का पालन नहीं करते हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। शिवसेना के विजयानंद माने ने कहा कि मलेरिया नियंत्रण के लिए सभी ठिकानों पर दवा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है और न ही कचरा उठाने के बाद उन स्थानों पर डीडीटी पावडर छिड़का जा रहा है।
 
कमेटी सदस्यों के आक्रामक रुख पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि तुर्भे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी मेडिकल रिपोर्ट में डेंगू नहीं पाया गया है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की इस बात पर सुरेश कुलकर्णी ने कहा कि अधिकारी सदन को गलत जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृत व्यक्ति उनके क्षेत्र का है और उनसे जुड़ी मेडिकल जांच की सारी रिपोर्ट्स उनके पास हैं।
 
चेयरमैन ने कहा कि अकेले तुर्भे क्षेत्र में पिछले 6 महीने में डेंगू से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मनपा आयुक्त ने कहा कि अगले दो दिन में इस मुद्दे पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर बचाव कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाएगी और उस पर अमल शुरू किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment