डोंबिवली और ठाकुर्ली
के बीच लोकल ट्रेन की छत पर यात्रा कर रहे 25 वर्षीय एक युवक की ओवरहेड वायर की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की
जांच डोंबिवली जी.आर.पी. कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम चार से पांच बजे के बीच सी.एस.टी- बदलापुर लोकल जैसे ही
ठाकुर्ली स्टेशन के बाद पत्रीपुल के पहले पहुंची, लोकल
ट्रेन के एक डिब्बे से एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी और धुआं निकलने लगा।
ट्रेन के रुकने के बाद यात्री ट्रेन से नीचे कूद कर इधर-उधर देखने लगे। कुछ ही
दूरी पर ट्रैक के पास एक युवक बुरी तरह झुलसा हुआ मरा पड़ा था, जहां यात्रियों का ध्यान गया। लोगों के मुताबिक, युवक लोकल ट्रेन की छत पर बैठकर यात्रा कर रहा था और ओवरहेड वायर की
चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस कर लोकल ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। वहीं जी.आर.पी
ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। यह युवक कहां का है, कहां से आ रहा था, इसका अभी तक पुलिस पता नहीं
लगा पाई है।
Sunday, February 9, 2014
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment