पेड़ों के सूखने की लगातार बढ़ती घटनाओं से सबक
लेते हुए बीएमसी ने जड़ों के पास से पेवर ब्लॉक या असफॉल्ट के घेरे को हटाना शुरू
कर दिया है। पिछले दो सालों में फुटपाथों पर बहुत तेजी से पेवर ब्लॉक और असफाल्ट
लगाए गए हैं। इसके बाद पानी नहीं मिलने की वजह से कई जगह पेड़ों का सूखना शुरू हो
गया। वहीं, तीन साल पहले नरीमन प्वॉइंट के
पास एक पेड़ गिरने से एक महिला और बच्ची की मौत हो गई थी।
जांच में पाया गया कि पेड़ की जड़ों के पास असफॉल्ट का घेरा बना लिया था जिससे पानी ही नहीं मिला और पेड़ सूख गया। हादसे के बाद बीएमसी ने इस तरह के पेड़ों का सर्वे किया। जिसके बाद 11,000 से अधिक पेड़ों की जड़ों को पेवर ब्लॉक या असफॉल्ट से घेरे जाने का खुलासा हुआ था। इसके बाद प्रशासन की ओर से इन पेड़ों के पास से पेवर ब्लॉक हटाने का काम शुरु किया गया। सीएसटी में आजाद मैदान के पास बने फुटपाथों के पास पेड़ों के पेवर ब्लॉक हटाकर नए इंतजाम किया जा रहा है। बीएमसी के अधिकारी के अनुसार, मुंबई के अन्य हिस्सों में इस तरह के पेड़ों का पता लगाकर उनकी जड़ों के पास से पेवर ब्लॉक हटाया जाएगा।
जांच में पाया गया कि पेड़ की जड़ों के पास असफॉल्ट का घेरा बना लिया था जिससे पानी ही नहीं मिला और पेड़ सूख गया। हादसे के बाद बीएमसी ने इस तरह के पेड़ों का सर्वे किया। जिसके बाद 11,000 से अधिक पेड़ों की जड़ों को पेवर ब्लॉक या असफॉल्ट से घेरे जाने का खुलासा हुआ था। इसके बाद प्रशासन की ओर से इन पेड़ों के पास से पेवर ब्लॉक हटाने का काम शुरु किया गया। सीएसटी में आजाद मैदान के पास बने फुटपाथों के पास पेड़ों के पेवर ब्लॉक हटाकर नए इंतजाम किया जा रहा है। बीएमसी के अधिकारी के अनुसार, मुंबई के अन्य हिस्सों में इस तरह के पेड़ों का पता लगाकर उनकी जड़ों के पास से पेवर ब्लॉक हटाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment