गुरुवार को घोषित किए गए चुनाव परिणामों में एनसीपी ने
फिर नवी मुंबई महानगरपालिका की सत्ता पर लगभग कब्जा जमा लिया है। एनसीपी को कुल 111 में से 53 सीटें मिलीं हैं। नवी
मुंबई में सबसे खराब प्रदर्शन बीजेपी का रहा। बीजेपी ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था
और उसके केवल 6 उम्मीदवार
ही जीत पाए। नवी मुंबई में शिवसेना-बीजेपी का गठबंधन था। शिवसेना ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा और
उसके 37 उम्मीदवारों
ने जीत दर्ज की। पिछले चुनाव की तुलना में शिवसेना को इस बार नवी मुंबई में 20 सीटें ज्यादा मिली हैं।
वहीं अंबरनाथ नगरपालिका
पर शिवसेना अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही। अंबरनाथ में शिवसेना-बीजेपी
अलग-अलग चुनाव लड़ी थीं। यहां बीजेपी का प्रदर्शन इस बार सुधरा है। पिछले चुनाव
में उसका एक उम्मीदवार जीता था, लेकिन इस बार उसके 10 उम्मीदवार जीते हैं।
कुलगांव बदलापुर नगरपालिका के चुनाव में भी शिवसेना 47 में से 24 सीटें जीतकर नंबर-1 रही है। बदलापुर में तो
कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। इसी तरह, औरंगाबाद महानगरपालिका
में भी शिवसेना सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। उसे 29 सीटें मिली हैं। वहां
एमआईएम 25 सीटें
जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई है।
No comments:
Post a Comment