पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट शिव सेना
की धमकी के बाद रद्द कर दिया गया है। जहां एक तरफ इसकी आलोचना हो रही है वहीं शिव
सेना ने इसे जायज बताया है।
इस बारे में बात करते हुए शिव सेना नेता संजय राउत ने कहा है कि 'कार्यक्रम
रद्द करवाकर हमने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।'
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका विरोध गुलाम अली के लिए नहीं था।
राउत ने कहा कि, 'यह विरोध गुलाम अली के खिलाफ नहीं बलिक पाकिस्तान और
उसके द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ है। पाकिस्तान को हमारे देश में आतंक खत्म
करना चाहिए।'
No comments:
Post a Comment