Wednesday, April 15, 2009
मौका पाते ही छद्म नामों से थोक के भाव टिकट निकाल रहे हैं।
पुलिस की सघन निगरानी के बावजूद रेलवे के अनधिकृत टिकट दलाल लुका-छिपी का खेल खेल रहे हैं और मौका पाते ही छद्म नामों से थोक के भाव टिकट निकाल रहे हैं। ऐसा प्राय: मुम्बई के हर बड़े स्टेशन पर हो रहा है। हाल ही में मुम्बई मंडल वाणिज्य विभाग के सीनियर डीसीएम कमल जैन के निर्देशन में ओ. पी. शर्मा ने छापा मार कर ठाणे में एक टिकट दलाल सुरेश आहूजा को पकड़ा, जिसके पास से बेहिसाब नकदी के अलावा उत्तर भारत की ओर जाने वाली गाड़ियों के भरे हुए रिजर्वेशन फॉर्म बरामद किए गए। दूसरा दलाल जयदीप सीएसटी पर पकड़ा गया, जिसके पास से छद्म नामों से भरे हुए 26 फॉर्म और 12 आरक्षित टिकट जिसकी कीमत 11 हजार 322 रुपये है, तथा नकद राशि 19,440 रुपये बरामद किए गए। दोनों दलालों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तथा उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के हवाले कर दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment