ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन में आज मुंबई के होटल बल्वास इंटरनैशनल में होने वाले जलसे में देश भर के उलेमा और बुद्धिजीवी जुटेंगे। सभी उलेमा मुसलमानों की समस्याओं पर विमर्श करेंगे और इस राय पर एकमत होंगे कि मुसलमान अपने-अपने फिरकों में रहते हुए एक दूसरे की समस्याओं को निबटाने की दिशा में आगे बढ़ें। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन हिन्दुस्तानी मुसलमानों में एकता स्थापित करने के लिए देश भर में जलसों का आयोजन कर उलेमा और बुद्धिजीवियों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का काम कर रहा है। इत्तेहाद-ए-मिल्लत कन्वेंशन के अध्यक्ष सिराज मेंहदी ने बताया कि लखनऊ में दो कामयाब जलसों के बाद मुंबई में जलसा करने का फैसला किया गया है। 13 दिसम्बर को मुंबई में होने वाले जलसे में नदवतुल उलेमा के प्रिंसिपल मौलाना डॉ. सईदुर्रहमान आजमी नदवी, लखनऊ के इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद, जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी, ऐशबाग ईदगाह लखनऊ के नायब इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली, हैदराबाद के अल्लामा एजाज फर्रुख, जौनपुर के इमाम-ए-जुभा मौलाना महनूदुत हसन, बाबरी मस्जिद ऐक्शन कमिटी के संयोजक और वरिष्ठ वकील जफरयाब जीलानी, अन्तरराष्ट्रीय शायर और वरिष्ठ पत्रकार हसन कमाल आदि शिरकत करेंगे।
Sunday, December 13, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment