Wednesday, December 16, 2009
धनंजय जायसवाल के मर्डर की पृष्ठभूमि म्हाडा की जमीन पर बनने वाले अवैध निर्माण से जुड़ी है।
गोरेगांव में सोमवार को हुए धनंजय जायसवाल के मर्डर की पृष्ठभूमि म्हाडा की जमीन पर बनने वाले अवैध निर्माण से जुड़ी है। सीनियर इंस्पेक्टर फिरोज पटेल, महेश तावडे और रवींद्र पाटील की टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार मोहम्मद सईद उर्फ सोनू व माजिद अली शेख नामक आरोपियों की पृष्ठभूमि तो आपराधिक है ही, मारे गए जायसवाल के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी म्हाडा की जमीन पर अवैध निर्माण करते थे। यही काम जायसवाल भी करता था। तीनों लोगों के बीच अवैध निर्माण से मिलने वाले रुपयों की हिस्सेदारी को लेकर जब-तब झगड़ा होता रहता था। करीब छह महीने पहले आरोप है कि जायसवाल ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर इसी विवाद को लेकर रात में हमला भी किया था। तब से ही मोहम्मद सईद और माजिद अली नामक आरोपियों ने फैसला कर रखा था कि वे जायसवाल पर रात में नहीं, बल्कि दिन में हमला करेंगे। सोमवार को अपनी इस रंजिश को उन्होंने अंजाम पर पहुंचा दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment