धार्मिक यात्रा पर दिल्ली से मुम्बई आई एक युवती के साथ दो लोगों ने बांद्रा टर्मिनस पर खड़ी लोक शक्ति एक्सप्रेस के खाली डिब्बे में बलात्कार किया। पीड़ित युवती के बयान के आधार पर जीआरपी ने शब्बीर हुसैन और इमरान खान को गिरफ्तार कर लोकल कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद दोनों को 17 अप्रैल तक कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय यह युवती हाजी अली के दर्शन करने के इरादे से शुक्रवार को मुम्बई आई थी। दरगाह से लौटने के बाद उसने अपने दोस्त के बगैर अकेले ही शनिवार की सुबह दिल्ली लौटने का फैसला किया। जब वह बांद्रा टर्मिनस पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तब दोनों आरोपी उसके पास आए और उससे दोस्ती कर ली। दोनों ने उसे नाश्ता कराने के बाद टर्मिनस पर खड़ी लोकशक्ति एक्सप्रेस के खाली डिब्बे में ले गए, जहां बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया। घटना के बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस की टीम युवती के साथ टर्मिनस पहुंची तथा दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। शब्बीर और इमरान बांद्रा पाइपलाइन स्लम के रहने वाले हैं।
Wednesday, April 7, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment