मंगलवार को विधान परिषद में जल आपूर्ति राज्य मंत्री रणजीत काम्बले ने घोषणा किया कि महाराष्ट्र के सभी गांवों व शहरों में पानी की किल्लत नहीं होने देंगे और इसके लिए सरकार ने मास्टर प्लान तैयार किया है। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक मुम्बई के लोगों के लिए पीने का पानी उपलब्ध है और मुम्बई के पानी की पाइपों पर बसें 15 हजार 790 झोपड़ों को 2013 तक शिफ्ट कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुम्बई की सभी पुरानी पाइप लाइनों को बदल दिया जाएगा। एनसीपी के सदस्य गुरुनाथ कुलकर्णी ने महाराष्ट्र व मुम्बई में पानी किल्लत की समस्या उठाई। उन्होंने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा बारिश कोकण में होती है जबकि वहां पर सिंचाई के मात्र सात फीसदी सुविधा ही उपलब्ध है। इन दिनों कोकण का पूरा क्षेत्र की पानी की किल्लत से जूझ रहा है। पानी के इस विषय पर दूसरे अन्य सदस्यों ने भी उठाया।
Thursday, April 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment