Monday, June 28, 2010

पैर फिसला और वह खिड़की से होकर नीचे जा गिरी।

कभी पांव फिसलने से हड्डी टूट जाती और कभी तीन माले से गिरकर भी मामूली चोट आती है- यही है कमाल की बात। बांद्रा (प.) तीसरे माले से गिरने वाली 16 साल की लड़की आश्चर्यजनक रूप से न केवल बच गई उसे बस मामूली चोटें आई। रिजवी कॉलेज की छात्रा इक्रा पठान 12 वीं में एडमीशन लेने के लिए आर.डी. नेशनल कॉलेज, बांदा (प.) गई थी। तीसरे माले पर पहुंचने पर पानी पर से उसका पैर फिसला और वह खिड़की से होकर नीचे जा गिरी। खार पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर वाल्मीकि काले ने बताया कि गिरते समय वह कॉलेज परिसर में लगे कटहल के पेड़ पर गिरी और डाली पकड़कर लटकना चाहा। वह डाल पकड़ने में भले ही सफल नहीं हो पाई मगर गिरने की गति कम होने और पेड़ से होते हुए गिरने के कारण उसे मामूली चोटें लगीं। श्री काले ने कहा कि इक्रा पठान 45 फुट की ऊंचाई से गिरी और पेड़ बीच में न आता तो उसकी मौत हो सकती थी। इक्रा को इलाज के लिए पास के होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसके सिर, गले और हाथ हाई चोटों का इलाज किया गया। पुलिस ने पाया कि यह एक फिसलने की घटना है जो संयोगवश हो गई।

Thursday, June 24, 2010

मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति

महाराष्ट्र ने मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भंडारा और गोंडिया में जिला परिषद के चुनाव प्रचार के लिए नागपुर की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने सिंगापुर सरकार के उपक्रम मिनोटा के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं।' उन्होंने कहा कि यह कदम 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों के मद्देनजर उठाया गया है। चव्हाण ने कहा कि मुंबई में मोनो और मेट्रो रेल का काम जोरों से चल रहा है और यह चरणबद्ध तरीके से क्रमश: 2012 तथा 2014 तक पूरा हो जाएगा। चव्हाण हाल ही में विदेश यात्रा पर गये थे। इस दौरान अन्य मुद्दों पर चर्चा के बारे में चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार समुद्री पानी की विलवणीकरण परियोजना स्थापित करने में सिंगापुर से मदद की उम्मीद कर रही है, जिससे पेयजल कमी की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर सरकार समुद के पानी का सबसे अच्छा उपयोग कर रही है। हालांकि प्रौद्योगिकी काफी खचीर्ली है, लेकिन सरकार की इस प्रौद्योगिकी को हासिल करने में रुचि है।

Tuesday, June 22, 2010

पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश न मिलने के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।

कक्षा 12 में 56 फीसदी अंक मिलने से पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश न मिलने के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। नेहा खेमराज अवस्थी अपने मां-बाप के साथ नवीन पनवेल के सेक्टर 18 में रहती थी। 12वीं के रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही वह काफी परेशान थी। नेहा को डिग्री की पढ़ाई के लिए किसी प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश लेने की इच्छा थी। जब उसे लगा कि उसे इच्छित कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सकेगा तो वह अपने चाचा के बंद पड़े घर में गई और वहां साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। नेहा के पिता रेलवे पुलिस विभाग में हैं। पुलिस इस आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।

Thursday, June 17, 2010

मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित

बुधवार की भोर से मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी वर्षा से मुंबई और ठाणे में 10 से ज्यादा स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे करीब 9 लोगों की मौत की खबर है। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात पर असर पड़ा। तेज बरसात के दौरान कम रोशनी के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा। मध्य व हार्बर की लोकल गाड़ियां 15 से 20 मिनट देरी से चलीं। दादर-माटुंगा के बीच रेल पटरी पर पेड़ गिरने से ओवरहेड वायर टूट गया, जिससे पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाओं पर असर पड़ा। बरसात के कारण विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। दोपहर में समुद्र में आये हाई टाइड के कारण साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठीं। भोर में शुरू हुई बारिश दिन भर रुक-रुक होती रही। सबसे ज्यादा बारिश विहार लेक के आसपास 161 एमएम रिकार्ड की गई। धारावी में 93 एमएम बरसात हुई। मुलुंड में एक निर्माणाधीन इमारत की सेट्ररिंग गिरने से 65 साल के रतनलाल गाड़ा की मौत हो गई। अंधेरी के पारसीवाडा, मुलुंड के स्वप्न नगरी के करीब बीएमसी उद्यान की सुरक्षा दीवार गिर पड़ी। धारावी में राजर्षि शाहू नगर बीएमसी स्कूल की प्लास्टर गिर पड़ी। तेज हवाओं के कारण महानगर में करीब 98 पेड़ गिर पड़े। उधर, ठाणे के वर्तक नगर में तेज बारिश के कारण 14 फीट ऊंची दीवार धराशायी हो गई, जिसके नीचे दबकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये। इस घटना के लिए ठाणे महानगर पालिका ने दोस्ती ग्रुप बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. के एक अधिकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से विमानों के उड़ानों पर 30-40 मिनट की देरी हुई। रनवे पर पानी आ जाने से पांच विमानों के मार्ग बदलने पडे़। बेस्ट की बस सेवाओं पर भी बारिश का असर पड़ा। अंधेरी के सीप्झ, सायन रोड नंबर 24, परेल टी.टी. में पानी भरने से बेस्ट की बसों का रूट बदलना पड़ा।

Tuesday, June 15, 2010

राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए।

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपने भतीजे एवं एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को उनके 43वें जन्मदिन पर तोहफे के रूप में नए उपनाम से विभूषित किया है। उन्होंने कहा है कि राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए। धनाजी राव उपनाम उस व्यक्ति को दिया जाता है जो काफी धनवान हो और पैसे के पीछे भागता हो। शिवसेना के 83 वर्षीय प्रमुख बाल ठाकरे की ओर से चार दशकों के राजनीतिक जीवन में लोगों को उपनाम देने की श्रृंखला की यह ताजा कड़ी है। इससे पहले, ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पोटो (आटे की बोरी) उपनाम दिया था।
नब्बे के दशक की शुरुआत में शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले छगन भुजबल को उन्होंने मराठी नाटकों की दुनिया का लोकप्रिय पात्र 'लखोबा' करार दिया था जबकि 2005 में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नारायण राणे को नरोबा उपनाम दिया था। गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव में एमएनएस विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था। एमएनएस प्रमुख ने राज ठाकरे ने खुलकर मान भी लिया कि उनके विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। इसकी वजह उनके मुताबिक यह थी कि वह अपने चार विधायकों का निलंबन रद्द कराना चाहते थे। मगर, राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक इस बार भी चुनाव में विधायकों की जम कर खरीद-फरोख्त हुई।

Wednesday, June 9, 2010

महंगे ऑफिस के मामले में मुंबई ने विश्वस्तर पर फिर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। विशेष बात यह है

महंगे ऑफिस के मामले में मुंबई ने विश्वस्तर पर फिर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। विशेष बात यह है कि 2008 में मुंबई ने यह रुतबा खो दिया था। इस मामले में लंदन का वेस्टऐंड इलाका सबसे ऊपर अव्वल नम्बर पर है। दूसरे स्थान पर आता है हॉन्गकॉन्ग का सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी)। तीसरे स्थान पर टोक्यो का इनर सेंट्रल इलाका। सीबी रिचर्ड एलिस द्वारा किए गए अर्धवार्षिक किराया सर्वेक्षण में ये तथ्य सामने आए। यह सर्वेक्षण विश्व स्तर पर ऑफिस किराए के आधार पर किया गया है। सर्वे में मुंबई चौथे नम्बर पर है, जबकि दिल्ली सीबीआरई सर्वे में 11वां स्थान बना पाई। अंशुमन पत्रिका के चेयरमैन और सीबीआरई (दक्षिण एशिया) के एमडी के अनुसार मुम्बई का सीबीडी इलाका अब चौथे स्थान पर है। जबकि दिसम्बर 2009 तक यह इलाका सातवें स्थान पर था। इससे साफ जाहिर होता है कि भारत की आर्थिक राजधानी में व्यापार, उद्योग प्रगति कर रहे हैं। साथ ही रुपये और डॉलर में आई मजबूती ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दुनिया के टॉप टेन सबसे महंगे ऑफिस इलाकों के नाम क्रमश: इस प्रकार हैं-लंदन वेस्टऐंड, हॉन्गकॉन्ग (सेंट्रल सीबीडी), टोक्यो (इनर सेंट्रल), मुंबई, मॉस्को, टोक्यो (आउटर सेंट्रल), पेरिस इले-डे-फ्रांस, लंदन सिटी, दुबई और साओ पाउलो।

Sunday, June 6, 2010

रंगकर्मी रघुवीर यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अभिनेता और रंगकर्मी रघुवीर यादव के खिलाफ उनसे अलग हो चुकी पत्नी द्वारा गुजारा भत्ते का भुगतान
न करने की शिकायत के आधार पर यहां की एक अदालत ने यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बांद्रा की एक अदालत ने यादव के खिलाफ पिछले साल सितंबर में वॉरंट जारी किया था क्योंकि वह बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद हाजिर नहीं हुए थे। उन्हें शुक्रवार की रात मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। यादव के चार वर्ष तक गुजारा भत्ता नहीं देने के बाद उनकी पत्नी पूर्णिमा ने 2002 में अर्जी दाखिल की थी। पूर्णिमा के वकील सुमंगल बिरादर ने कहा, 'दोनों ने 1988 में शादी की लेकिन 1996 में उनके बीच तलाक हो गया। उन्हें (यादव को) हर महीने 20,000 रुपये का गुजारा भत्ता देने के निर्देश दिए गए थे। यह राशि बाद में कम कर 10,000 रुपये कर दी गई। अब तक रघुवीर ने पूर्णिमा को एक पैसा भी नहीं दिया है। बकाया राशि 4.5 लाख रुपये की है।' यादव ने शनिवार को अदालत से कहा कि वे वित्तीय संकट में हैं, इसलिए बकाया राशि में से महज 20,000 रुपये का भुगतान ही कर सकते हैं।

Thursday, June 3, 2010

मूल निवासी प्रमाणपत्र जरूरी

महाराष्ट्र में अगले शैक्षणिक सत्र से आर्किटेक्चर, एमबीए और इंजीनियरिंग जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में मूल निवासी प्रमाणपत्र जरूरी किया जाएगा। उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश टोपे ने कहा लोगों को प्राथमिकता देने की सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है, इसलिए यह फैसला किया गया है। दूसरे कई प्रदेशों जैसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में पहले से यह प्रावधान है। उन्होंने कहा कि यह फैसला अगले साल से लागू किया जाएगा।

Tuesday, June 1, 2010

डी . शिवानंदन को राज्य का नया डीजीपी।

सन् 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव दयाल को सोमवार को मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है , जबकि डी . शिवानंदन को राज्य का नया डीजीपी। संजीव दयाल की नियुक्ति पर काफी लोगों को उतना आश्चर्य नहीं हुआ , जितना डी . शिवानंदन की नियुक्ति पर , क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पिछले सप्ताह इस बात के संकेत दिए थे कि राज्य का नया डीजीपी हसन गफूर को बनाया जानेवाला है। सूत्रों के अनुसार गफूर का पत्ता एन वक्त पर कटा। गफूर को राज्य का नया डीजीपी न बनाए जाने की वजह 26/11 हमले पर बनी राम प्रधान कमेटी की वह रिपोर्ट ही रही , जिसमें गफूर के नेतृत्व पर प्रतिकूल टिप्पणियां की गई थीं। इन्हीं प्रतिकूल टिप्पणियों की वजह से गफूर को मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी से पिछले साल हटाया गया था और डी . शिवानदंन को तब नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया था। मुंबई पुलिस कमिश्नर की पोस्ट अडिशनल डीजी रैंक की है। चूंकि शनिवार को स्टेट डीजीपी की पोस्ट से ए . एन . राय रिटायर हो गए , इसलिए डी . शिवानंदन को डी . जी रैंक में प्रमोशन मिल गया। महाराष्ट्र में डीजी रैंक की तीन पोस्ट हैं। वरिष्ठता में हालांकि शिवानंदन डीजी रैंक के दूसरे अधिकारियों एसीबी के डीजी हसन गफूर और हाउसिंग के डीजी पी . पी . श्रीवास्तव की तुलना में जूनियर हैं , लेकिन राज्य सरकार ने फैसला शिवानदंन के पक्ष में दिया। जब शिवानंदन से इस बारे में सवाल पूछा गया , तो उन्होंने कहा कि मैं तोड़ पानी में विश्वास नहीं करता। मैंने डीजीपी के लिए कोई दौड़ नहीं लगाई। मेरी नियुक्ति राज्य सरकार ने की है। जब शिवानंदन ने पिछले साल मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी संभाली थी , तो इस बात की गारंटी दी थी कि अब मुंबई में दूसरा 26/11 नहीं होगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई मेरी प्रमुख प्राथमिकता होगी। सोमवार को राज्य के डीजीपी की कुसीर् संभालने के दौरान शिवानंदन ने अपनी प्राथमिकता नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई बताया। वैसे सन् 95 से 98 तक नक्सली इलाकों में वह काम भी कर चुके हैं। संजीव दयाल ने मुंबई पुलिस कमिश्नर की कुर्सी संभालने के बाद कहा कि उनकी प्राथमिकता में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तो रहेगी ही , वह वरिष्ठ नागरिकों और औरतों पर होने वाले हमलों को लेकर भी काफी सजग रहेंगे , ताकि इन पर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण किया जा सके।