Monday, June 28, 2010
पैर फिसला और वह खिड़की से होकर नीचे जा गिरी।
Thursday, June 24, 2010
मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति
महाराष्ट्र ने मेट्रो ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए सिंगापुर की एक कंपनी के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भंडारा और गोंडिया में जिला परिषद के चुनाव प्रचार के लिए नागपुर की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने सिंगापुर सरकार के उपक्रम मिनोटा के साथ एमओयू पर दस्तखत किए हैं।' उन्होंने कहा कि यह कदम 2006 में मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों के मद्देनजर उठाया गया है। चव्हाण ने कहा कि मुंबई में मोनो और मेट्रो रेल का काम जोरों से चल रहा है और यह चरणबद्ध तरीके से क्रमश: 2012 तथा 2014 तक पूरा हो जाएगा। चव्हाण हाल ही में विदेश यात्रा पर गये थे। इस दौरान अन्य मुद्दों पर चर्चा के बारे में चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार समुद्री पानी की विलवणीकरण परियोजना स्थापित करने में सिंगापुर से मदद की उम्मीद कर रही है, जिससे पेयजल कमी की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर सरकार समुद के पानी का सबसे अच्छा उपयोग कर रही है। हालांकि प्रौद्योगिकी काफी खचीर्ली है, लेकिन सरकार की इस प्रौद्योगिकी को हासिल करने में रुचि है।
Tuesday, June 22, 2010
पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश न मिलने के चलते एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी।
Thursday, June 17, 2010
मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित
बुधवार की भोर से मुंबई व आसपास के इलाकों में जारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ। भारी वर्षा से मुंबई और ठाणे में 10 से ज्यादा स्थानों पर दीवार गिरने की घटनाएं हुईं, जिससे करीब 9 लोगों की मौत की खबर है। निचले इलाकों में पानी भरने से यातायात पर असर पड़ा। तेज बरसात के दौरान कम रोशनी के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा। मध्य व हार्बर की लोकल गाड़ियां 15 से 20 मिनट देरी से चलीं। दादर-माटुंगा के बीच रेल पटरी पर पेड़ गिरने से ओवरहेड वायर टूट गया, जिससे पश्चिम रेलवे की लोकल सेवाओं पर असर पड़ा। बरसात के कारण विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान मछुआरों को गहरे समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है। दोपहर में समुद्र में आये हाई टाइड के कारण साढ़े चार मीटर ऊंची लहरें उठीं। भोर में शुरू हुई बारिश दिन भर रुक-रुक होती रही। सबसे ज्यादा बारिश विहार लेक के आसपास 161 एमएम रिकार्ड की गई। धारावी में 93 एमएम बरसात हुई। मुलुंड में एक निर्माणाधीन इमारत की सेट्ररिंग गिरने से 65 साल के रतनलाल गाड़ा की मौत हो गई। अंधेरी के पारसीवाडा, मुलुंड के स्वप्न नगरी के करीब बीएमसी उद्यान की सुरक्षा दीवार गिर पड़ी। धारावी में राजर्षि शाहू नगर बीएमसी स्कूल की प्लास्टर गिर पड़ी। तेज हवाओं के कारण महानगर में करीब 98 पेड़ गिर पड़े। उधर, ठाणे के वर्तक नगर में तेज बारिश के कारण 14 फीट ऊंची दीवार धराशायी हो गई, जिसके नीचे दबकर 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गये। इस घटना के लिए ठाणे महानगर पालिका ने दोस्ती ग्रुप बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. के एक अधिकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से विमानों के उड़ानों पर 30-40 मिनट की देरी हुई। रनवे पर पानी आ जाने से पांच विमानों के मार्ग बदलने पडे़। बेस्ट की बस सेवाओं पर भी बारिश का असर पड़ा। अंधेरी के सीप्झ, सायन रोड नंबर 24, परेल टी.टी. में पानी भरने से बेस्ट की बसों का रूट बदलना पड़ा।
Tuesday, June 15, 2010
राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए।
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने अपने भतीजे एवं एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को उनके 43वें जन्मदिन पर तोहफे के रूप में नए उपनाम से विभूषित किया है। उन्होंने कहा है कि राज ठाकरे को 'धनाजी राव' कहना चाहिए। धनाजी राव उपनाम उस व्यक्ति को दिया जाता है जो काफी धनवान हो और पैसे के पीछे भागता हो। शिवसेना के 83 वर्षीय प्रमुख बाल ठाकरे की ओर से चार दशकों के राजनीतिक जीवन में लोगों को उपनाम देने की श्रृंखला की यह ताजा कड़ी है। इससे पहले, ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पोटो (आटे की बोरी) उपनाम दिया था।
नब्बे के दशक की शुरुआत में शिवसेना छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले छगन भुजबल को उन्होंने मराठी नाटकों की दुनिया का लोकप्रिय पात्र 'लखोबा' करार दिया था जबकि 2005 में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नारायण राणे को नरोबा उपनाम दिया था। गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधान परिषद चुनाव में एमएनएस विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था। एमएनएस प्रमुख ने राज ठाकरे ने खुलकर मान भी लिया कि उनके विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। इसकी वजह उनके मुताबिक यह थी कि वह अपने चार विधायकों का निलंबन रद्द कराना चाहते थे। मगर, राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चाओं के मुताबिक इस बार भी चुनाव में विधायकों की जम कर खरीद-फरोख्त हुई।
Wednesday, June 9, 2010
महंगे ऑफिस के मामले में मुंबई ने विश्वस्तर पर फिर चौथा स्थान हासिल कर लिया है। विशेष बात यह है
Sunday, June 6, 2010
रंगकर्मी रघुवीर यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अभिनेता और रंगकर्मी रघुवीर यादव के खिलाफ उनसे अलग हो चुकी पत्नी द्वारा गुजारा भत्ते का भुगतान
न करने की शिकायत के आधार पर यहां की एक अदालत ने यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बांद्रा की एक अदालत ने यादव के खिलाफ पिछले साल सितंबर में वॉरंट जारी किया था क्योंकि वह बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद हाजिर नहीं हुए थे। उन्हें शुक्रवार की रात मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। यादव के चार वर्ष तक गुजारा भत्ता नहीं देने के बाद उनकी पत्नी पूर्णिमा ने 2002 में अर्जी दाखिल की थी। पूर्णिमा के वकील सुमंगल बिरादर ने कहा, 'दोनों ने 1988 में शादी की लेकिन 1996 में उनके बीच तलाक हो गया। उन्हें (यादव को) हर महीने 20,000 रुपये का गुजारा भत्ता देने के निर्देश दिए गए थे। यह राशि बाद में कम कर 10,000 रुपये कर दी गई। अब तक रघुवीर ने पूर्णिमा को एक पैसा भी नहीं दिया है। बकाया राशि 4.5 लाख रुपये की है।' यादव ने शनिवार को अदालत से कहा कि वे वित्तीय संकट में हैं, इसलिए बकाया राशि में से महज 20,000 रुपये का भुगतान ही कर सकते हैं।