अभिनेता और रंगकर्मी रघुवीर यादव के खिलाफ उनसे अलग हो चुकी पत्नी द्वारा गुजारा भत्ते का भुगतान
न करने की शिकायत के आधार पर यहां की एक अदालत ने यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बांद्रा की एक अदालत ने यादव के खिलाफ पिछले साल सितंबर में वॉरंट जारी किया था क्योंकि वह बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद हाजिर नहीं हुए थे। उन्हें शुक्रवार की रात मुंबई सेंट्रल स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। यादव के चार वर्ष तक गुजारा भत्ता नहीं देने के बाद उनकी पत्नी पूर्णिमा ने 2002 में अर्जी दाखिल की थी। पूर्णिमा के वकील सुमंगल बिरादर ने कहा, 'दोनों ने 1988 में शादी की लेकिन 1996 में उनके बीच तलाक हो गया। उन्हें (यादव को) हर महीने 20,000 रुपये का गुजारा भत्ता देने के निर्देश दिए गए थे। यह राशि बाद में कम कर 10,000 रुपये कर दी गई। अब तक रघुवीर ने पूर्णिमा को एक पैसा भी नहीं दिया है। बकाया राशि 4.5 लाख रुपये की है।' यादव ने शनिवार को अदालत से कहा कि वे वित्तीय संकट में हैं, इसलिए बकाया राशि में से महज 20,000 रुपये का भुगतान ही कर सकते हैं।
Sunday, June 6, 2010
रंगकर्मी रघुवीर यादव को सात जून तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment