कभी पांव फिसलने से हड्डी टूट जाती और कभी तीन माले से गिरकर भी मामूली चोट आती है- यही है कमाल की बात। बांद्रा (प.) तीसरे माले से गिरने वाली 16 साल की लड़की आश्चर्यजनक रूप से न केवल बच गई उसे बस मामूली चोटें आई। रिजवी कॉलेज की छात्रा इक्रा पठान 12 वीं में एडमीशन लेने के लिए आर.डी. नेशनल कॉलेज, बांदा (प.) गई थी। तीसरे माले पर पहुंचने पर पानी पर से उसका पैर फिसला और वह खिड़की से होकर नीचे जा गिरी। खार पुलिस थाने के पुलिस इंस्पेक्टर वाल्मीकि काले ने बताया कि गिरते समय वह कॉलेज परिसर में लगे कटहल के पेड़ पर गिरी और डाली पकड़कर लटकना चाहा। वह डाल पकड़ने में भले ही सफल नहीं हो पाई मगर गिरने की गति कम होने और पेड़ से होते हुए गिरने के कारण उसे मामूली चोटें लगीं। श्री काले ने कहा कि इक्रा पठान 45 फुट की ऊंचाई से गिरी और पेड़ बीच में न आता तो उसकी मौत हो सकती थी। इक्रा को इलाज के लिए पास के होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उसके सिर, गले और हाथ हाई चोटों का इलाज किया गया। पुलिस ने पाया कि यह एक फिसलने की घटना है जो संयोगवश हो गई।
Monday, June 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
जाको राखे साईंया....मार सके न कोये...
ReplyDeleteप्रभु की कृपा रही.