इसमें कोई शक नहीं है कि महिलाएं सुंदर होती हैं लेकिन सबसे सुंदर वे 31 की उम्र में लगती हैं। यह दावा हाल ही में हुई एक स्टडी में किया गया है। शोधकर्ताओं ने देखा कि 18-19 साल की लड़कियों की तुलना में जीवन के 20वें दशक के आखिर और 30वें दशक के शुरू में पहुंच चुकी महिलाएं ज्यादा आकर्षक लगती हैं। 31 साल की उम्र में तो वे अपनी खूबसूरती के चरम पर होती हैं। इस सर्वे में 2000 महिला और पुरुषों से सवाल जवाब किए गए और नतीजा निकला कि सुंदरता बाहरी चमक-दमक के अलावा पर्सनैलिटी से भी जुड़ी होती है। अखबार द डेली टेलीग्राफ के मुताबिक 70 पर्सेंट लोगों का कहना था कि खूबसूरती का मतलब आत्मविश्वास से भरा होना है, 67 फीसदी ने अच्छे नैन-नक्श को अहमियत दी, जबकि 47 पर्सेंट ने कहा खूबसूरती मतलब स्टाइलिश होना।
Thursday, July 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment