'दबंग' फिल्म के 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने में मुन्नी और आने वाली फिल्म 'तीस मार खान' में 'शीला की जवानी' गाने में शीला नाम का उल्लेख आने से इन दोनों नाम की औरतों और लड़कियों का गली-मोहल्लों में निकलना मुश्किल हो गया है। ठाणे शहर निवासी गोस्वामी परिवार ने ठाणे न्यायालय में याचिका दायर कर दोनों ही फिल्म के 'मुन्नी' और 'शिला' नाम वाले गानों पर बंदी लगाने की मांग की है। इसके अलावा शीला और मुन्नी नामक दोनों सगी बहनों ने अपना नाम बदलने के लिए आवेदन दिया है। ठाणे शहर के कोपरी परिसर में रहने वाली दो सगी बहनों का आरोप है कि जब से ये दो फिल्मों के आइटम गाने आए हैं, उनके पूरे परिवार की परेशानी बढ़ गई है। दोनों विवाहित बहनों का कहना है की उनके बच्चों को भी स्कूल में अन्य बच्चे चिढ़ाने लगे हैं। परिवार वालों का तो कहना है की अब वे दोनों बहनों का नाम ही बदल देंगे। इन दोनों बहनों मुन्नी और शिला का कहना है की 'दबंग' व 'तीस मार खान' फिल्म के प्रड्यूसरों के अलावा दोनों गानों को कई बार दिखाकर शिला और मुन्नी नाम की छवि को खराब करने में टी.वी. के न्यूज व मनोरंजन चैनल का बड़ा हाथ है। मुन्नी के पति निर्मल गोस्वामी कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि दोनों गानों के चलते उनका समाज मे निकलना भारी हो गया है। निर्मल गोस्वामी ने बताया है की वकील की सलाह लेने के बाद उन्होंने दोनों गानों पर बंदी लगाने संबंधी याचिका ठाणे कोर्ट में दायर करने की पहल कर दी है और साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी और साली शिला का नाम बदलने का आवेदन कर दिया है। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी फिल्मों में आम लोगों के फोन नंबर का इस्तेमाल होने से कई लोगों को परेशान होना पड़ा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment