प्याज के साथ खाने-पीने की चीजों की बढ़ती कीमतों ने यूपीए सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी की भी नींद खराब कर दी है। बढ़ती महंगाई पर पहली बार कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कुछ बोला है। उन्होंने कहा है कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जल्द ही महंगाई पर काबू पा लेंगे। अपने तमिलनाडु दौरे पर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के दौरान यह बात कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कही। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री मनमहोन सिंह काफी चिंतित हैं और मुझे विश्वास है कि वह जल्द ही इस समस्या का हल ढूंढ निकालेंगे। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर काम करने के लिए कहा। इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण जनता उनसे तमाम सवाल कर रही है, उसका वे क्या जवाब दें। इस पर राहुल ने कहा कि आप चिंता न करें, प्रधानमंत्री जी महंगाई कंट्रोल करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही महंगाई कम हो जाएगी। बस आप पंचायत स्तर पर जाकर काम करें और पार्टी को मजबूत बनाएं।
Wednesday, December 22, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment